Translate

Tuesday, July 23, 2019

आनंदनगर में डायरिया से दो बच्चों की मौत पर जिलाधिकारी हुए गम्भीर पहुचे मौके पर, मृतको के परिजनों को दी सांत्वना


फिरोजाबाद।। शहर के मोहल्ला आनंद नगर में डायरिया फैलने से दो बच्चे कु0 लक्ष्मी व लक्की की मौत हो जाने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने गम्भीरता दिखाते हुये नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम सदर, सीएमएस सहित डाक्टर्स की टीम के साथ मौके पर पहुंचें उन्होने मोहल्ले के लोगो से बातचीत की और बच्चों के मृत्यु एवं डायरिया फैलने के कारणोें की जानकारी प्राप्त की, तो लोगों ने बताया कि क्षेत्र में दूषित पानी, गन्दगी व जल भराव होने के कारण एक दर्जन से अधिक लोग डायरिया से पीडित है। जिस पर उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुये मौके पर नगर निगम की टीम लगाकर साफ-सफाई, टैंकरों द्वारा क्लोरिन युक्त शु़द्ध जल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की। इसके उपरांत जिलाधिकारी सरकारी ट्रामा सेण्टर में भर्ती डायरिया से पीडित बच्चों को देखने पहुचे, उनका हाल चाल जाना व उनके माता पिता से बातचीत की। उन्होने सीएमएस को निर्देश दियें कि बच्चों के ईलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरती जायें।जिलाधिकारी ने कु0 लक्ष्मी व लक्की की मौत को गम्भीरता से लेते हुये नगर मजिस्ट्रेट को जांच सौपी व रात्रि स्टाफनर्स डोरीलाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिये। उन्होने ट्रामा सेण्टर में कु0 लक्ष्मी व लक्की को रात्रि 11.30 बजे भर्ती होने के बाद उनका क्या इलाज चला उसकी ट्रीटमेंट फाइल निकलवाकर पूरी जानकारी प्राप्त की और डयूटी में लगे डाक्टर को फटकार लगाई। उन्होने बाल विभाग के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और वार्डों में कुछ और बैड़ बढवाने के निर्देश दियें। उन्होने शहर के जहां-जहां से डायरिया पीडित बच्चें भर्ती हुये है, उस क्षेत्र में चिकित्सा टीम भेंजकर ड़ायरिया की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिय। इसके साथ ही उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिय कि वर्षा के कारण बीमारियां अधिक फैल रही हैं। ईलाज के लिए सभी डाक्टर व नर्स आदि पूरी तरह तैनात किये जायें, किसी को भी अवकाश न दिया जायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: