Translate

Saturday, March 28, 2020

देश मे कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही


कानपुर । जनपद में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में बैरियर व नाका की संख्या 146, चैक किये गये वाहनों की संख्या 19993 चालान किये गये वाहनों की संख्या 5551, सीज किये गये वाहनों की संख्या 175, वसूली गयी धनराशि शमन शुल्क- हमारे क्राइम संवाददाता विकाश कुमार ने बताया कि  1,25,700/-रूपये,धारा-144 सीआरपीसी के उल्लंघन में कुल पंजीकृतअभियोग-217 कुल अभियुक्त-1120 आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के सम्बन्ध में कुल पंजीकृत अभियोग-19,कुल अभियुक्त-27 के खिलाफ विधिक कार्यवाही की गई।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: