मैगलगंज खीरी। नवीन मंडी समिति मैगलगंज में सहकारी गल्ले की खरीद को लेकर किसान बेहद परेशान हैं जहां एक तरफ प्रदेश की सरकार आदेश कर रही हैं कि किसान के गेहूँ की सरकारी तोल होने के बाद 72 घण्टे में किसान के खाते में गेहूँ का भुगतान आ जायेगा पर ऐसा कही होता नजर नही आ रहा है आज क्षेत्र के कई किसानों से बात की गई तो किसानों ने बताया पिछले माह में तुले गेहूँ का भुगतान एक माह बीत जाने के बाद भी किसान के खाते में नही आया है किसान के आगे बड़ी समस्या आती नजर आने लगी है किसान को अगली फसल कैसे करनी है फसल में दवा खाद का इंतजाम कैसे होगा किसान की समझ मे नही आ रहा है किसान गल्ला मंडी व बैंक के चक्कर मे दर दर भटक रहा है पर जिला प्रशासन व सरकार मोन है।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment