Translate

Wednesday, April 28, 2021

युवा सर्व कल्याण समिति कोरोना काल के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, कराधान व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु गठित करेगी हेल्पलाइन

 

 
 
 
आम जन घर बैठे ले सके जानकारी
शाहजहाँपुर। युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश की ओर से उपाध्यक्ष निखिल कपूर व मिडिया प्रभारी कुलदीप कन्नौजिया के संयुक्त नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक हुई जहाँ पर गाज़ियाबाद इकाई की जिलाध्यक्ष प्रिया मिश्रा व विधिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष याहिया ने सुझाव रखा, कि कोरोना काल में आमजन को मोबाइल पर सुविधा व परामर्श के लिए चिकित्सा, शिक्षा, वैधानिक, व विद्यार्थियों की समस्या के समाधान हेतु समितिया गठित जाये, जो कोरोना काल में आमजन को चिकित्सा, वैधानिक, कराधान, विद्यार्थियों के लिए विषय अध्यापक, प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सम्बन्धी जानकारी व परामर्श घर बैठ फोन पर उपलब्ध हो जाएगी| बस उनको समिति द्वारा गठित विशेषज्ञो को उनके निर्धारित नंबर पर कॉल करनी होगी| पदाधिकारियों द्वारा दिए गए सुझाव पर अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव के साथ उपाध्यक्ष निखिल कपूर, कोषाध्यक्ष अभिषेक वर्मा प्रभारी प्रांजल मिश्र, सदस्य हेमंत सैनी, सदस्य नाजिश खान समेत सभी की सहमती से अनुमोदन प्रदान किया| प्रभारी प्रांजल मिश्र ने बताया एक हफ्ते के भीतर समितिया गठित होकर कार्य प्रारंभ कर देगी मीटिंग में आई.टी. प्रमुख भरत बल्लभ गुप्ता सदस्य प्रकुल सिंह मंगल, श्वेत रस्तोगी, रवि कश्यप, अजय वर्मा, शशांक श्रीवास्तव, सोनू मौर्या, प्रदीप मौर्या, केशव गुप्ता , प्रसून कपूर, अनुपम कपूर, राहुल खन्ना, आदि ने  सहभागीता की।
 
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Thursday, April 22, 2021

हुलास नगरा रेलवे फाटक पर हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, कई वाहन चपेट में आये, 5 लोगों की मौत

 






 शाहजहाँपुर/मीरानपुर कटरा। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हुलासनगरा रेलवे क्रासिंग पर आज सुबह गेटमैन की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। क्रासिंग पर फाटक खुला रहा जिससे ट्रेन की चपेट में कई वाहन आ गए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई व कई घायल हो गए। गुरुवार को सुबह चंडीगढ़ से लखनऊ जा रही चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस के वहां पहुंचने तक गेट बंद नहीं हो सका। जिस कारण तेज रफ्तार ट्रेन ने क्रासिंग से गुजर रहे ट्रक, डीसीएम व दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ राहगीर घायल हैं। घटना के बाद ट्रेन भी पलटते-पलटते बची। हादसे की जानकारी पाकर डीएम, एसपी व रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घटना हुलासनगरा क्रासिंग पर तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव को सुबह पांच बजकर छह मिनट पर सूचना मिली कि तीन मिनट बाद वहां से चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन  गुजरेगी। उस समय क्रासिंग से वाहन गुजर रहे थे। अपने तय समय पर ट्रेन वहां पहुंच गई, लेकिन जितेंद्र गेट बंद नहीं कर सका। ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन क्रासिंग से गुजर रहे वाहनों में एक के बाद एक टक्कर मारते हुए कुछ दूर आगे जाकर रुकी। घटना के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस और आरपीएफ पहुंची। आसपास के गांव के लोगों की मदद से वाहनों में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया। सीओ तिलहर परमानंद पांडेय ने बताया कि पांच लोगों के शव मिले हैं, जिनकी शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। घायलों के बारे में अभी सही स्थिति नहीं बता सकते। उधर हादसे की जानकारी पाकर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसपी एस आनंद के अलावा रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र