कहा अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर रहे कार्य
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. संजीव उपाध्याय ने जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंच उनसे मिलकर उन्हें फिरोजाबाद जिला अस्पताल में जितने भी संविदा और आउटसोर्सिंग वाले स्वास्थ्यकर्मी अपनी व अपने परिवार की जान जोखिम में डाल कर कोरोना जैसी आपदा से जंग लड रहे हैं। उनको सरकारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि जो स्वास्थ्यकर्मी जिला अस्पताल में कोरोना द्वितीय लहर में अपने परिवार व खुद की जान खतरे में डाल ड्यूटी में लगे हुये हैं। जिनका वेतन न के समान है। ऐसे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सरकारी करके इनका मनोबल बढायें। उम्मीद जतायी गयी कि फिरोजाबाद के सभी कोरोना योद्धाओं को उनके द्वारा यह तोहफा मिलेगा। इस दौरान उनके साथ महासभा के सौरभ लहरी भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment