Translate

Thursday, December 19, 2019

कम्बल प्राप्त कर गरीबो के खिले चेहरे


कानपुर। राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ समाजसेवी संस्था के द्वारा एक हजार गरीबो को कम्बल वितरित किये गए।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यम तिवारी रावण ,राष्ट्रीय महासचिव धनराज संदीप बाजपेई व प्रदेश अध्यक्ष अतुल अवस्थी जी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करीब एक हजार गरीबो को कम्बल वितरित किये गए कम्बल पाने वाले व्यक्तियों के चेहरों पर एक अजीब मुस्कान थी। जिन लोगो को भी कम्बल मिला व संगठन व संगठन के लोगो की बढाई करते नही थके। संगठन के इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित सत्यम तिवारी रावण,धनराज संदीप बाजपेई,शुशील बाजपेई अभिषेक द्विवेदी अतुल अवस्थी,अरुण अवस्थी,पंकज मिश्रा,अंकित मिश्रा सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, December 18, 2019

नागरिकता संशोधन कानून धारा 144 के सन्दर्भ में पीस कमेटी की बैठक संपन्न


लखीमपुर-खीरी।।  17 दिसम्बर को अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदी, उपजिलाधिकारी  मोहम्मदी, प्रभारी निरीक्षक पसगवां, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी की उपस्थिति में नागरिकता संशोधन कानून के सन्दर्भ में धारा 144 के सन्दर्भ में पीस कमेटी कि मीटिंग की गयी जिसमें थाना पसगवां व मोहम्मदी के सभी धर्मो के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे सभी को सर्व धर्म समभाव से रहने कि अपेक्षा कि गयी ।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा प्रतिनिधि मण्डल ने आग से जलाई गयी पीड़िता को आर्थिक सहायता दी


कानपुर।। समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दूवारा एक प्रतिनिधि मंडण्ल लखनऊ से हैलट अस्पताल भेजा गया प्रतिनिधि मंडण्ल में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष माननीय अब्दुल मोईन खाँन जी के साथ हैलट अस्पताल पहुँचे जहाँ अस्पताल में एेडमिट पिड़िता को रेप के बाद जो जिंदा जलाई गई है उसके इलाज़ के बारे में हालचाल लिया व पिडिता की माता जी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी दूवारा इलाज़ के लिए पीड़ित परिवार जो 25000 रुपये की नगद राशि प्रतिनिधि मंडण्ल ने दी व समाजवादी पार्टी द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिया गय। वरूण मिश्रा नगर महासचिव, शैलेन्द्र यादव मिन्टू नगर उपाध्यक्ष,आशू खाँन नगर उपाध्यक्ष,कुलदीप यादव नगर प्रवक्ता, उदय दूिवेदी, संतोष यादव, राहुल यादव, श्याम देव चौहान, हंसराज चौहान, सीताराम चौहान, हरप्रित भाटिया शादाब हुसैन रूमी आदि मौजूद रहे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, December 17, 2019

सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने निकाला मार्च


फिरोजाबाद।। सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी सचिंद्र पटेल के निर्देशानुसार एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह और सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस मार्च निकाला गया सिटी के सभी थाना प्रभारियों सहित 112 और सीआरबी की 2 दर्जन से अधिक गाड़ियों सहित थाना रसूलपुर से शुरू हुआ  पुलिस मार्च घंटाघर सदर बाजार  होते हुए  सुभाष चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ  शहर का भ्रमण कर आमजन में पुलिस ने पूर्ण रूप से सुरक्षा का भरोसा दिया।

फिरोज़ाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विहिप ने एनआरसी के पक्ष मे मिठाई बाटी


कानपुर । विश्व हिंदू परिषद द्वारा केंद्र सरकार की नागरिकता कानून के पक्ष में हाईवे जाम कर मिठाई बाटी हमारे जिला संवाददाता विकाश कुमार के मुताबिक  इसी प्रकार कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर नौबस्ता चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन बिल पारित करने पर मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की ।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास 112 आपातकालीन सेवाओं की 05 गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास 112 आपातकालीन सेवाओं की 05 गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो दो शहर तथा एक-एक जलालाबाद, तिलहर, पुवायाँ के लिए भेजी गयी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हनुमतधाम के पास बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रैन बसेरे की व्यवस्थाएँ देखी जो संतोषजनक मिली। उन्होंने हनुमतधाम में लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सेवानिवृत मदरसा शिक्षकों, समाजसेवियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया


शाहजहांपुर। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित समारोह में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों को समाप्त करने और उनको अधिकार और सम्मान देने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत मदरसा शिक्षकों, समाजसेवियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। मंगलवार को अरबी फारसी मदारिस एसोसिएशन की ओर से मदरसा जिया उल कुरआन बाडूजई में आयोजित संगोष्ठी में भन्ते चंद्र रत्न ने कहा कि आज अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हमको यह संकल्प लेना चाहिए कि किसी भी अल्पसंख्यक का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल हुसैन फूल मियां ने कहा कि ऐसे आयोजनों से साम्प्रदायिक सदभाव स्थापित होता है। समाजसेवी महबूब हुसैन इदरीसी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। सिख समाज के गुरूप्रकाश सिंह होरा ने कहा कि अल्पसंख्यक वर्ग ने देश के विकास में बहुत योगदान दिया है। उन्होंने मुसलमानों से अपनी शरीअत की पाबंदी करने की सलाह दी। कामरेड जगदीश प्रसाद ने एकजुटता और भाईचारे पर जोर दिया। शायर राशिद हुसैन राही, कारी आलम रब्बानी ने गजल पेश की। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त मदरसा शिक्षक हाफिज मोहम्मद अयूब, हाफिज अकील अहमद, अशफाक हुसैन, शिक्षक इमरान सईद, समाजसेवी गुरूप्रकाश सिंह, महबूब हुसैन, जगदीश प्रसाद, भन्ते चंद्र रत्न, शायर राशिद हुसैन राही, सलमान नबी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व संगोष्ठी का शुभारम्भ कारी मो. उमर ने तिलावते कुरआन से किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष इजहार हसन, हाफिज इमरान रजा, कारी निजामुददीन, अजीम बेग, शारिक अली, कामरान हुसैन, मुईन खां, कारी अतीकुर्रहमान, हैदर अली, मोअज्जम अली, साजिद, सरफराज अहमद, ममनून खां, मुबीन, हाफिज मो. जाहिद, आदि मौजूद रहे।   

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


  

प्याज के व्यापारियों पर भारत सरकार द्वारा भण्डारण सीमा लागू


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्याज के व्यापारियों पर भारत सरकार द्वारा भण्डारण सीमा लागू की गयी है। जिसमंे थोक विक्रेता के लिए 25 मैट्रिक टन तथा फुटकर विक्रेता के लिए 05 मैट्रिक टन भण्डारण सीमा निर्धारित की गयी है। प्याज पर बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से व्यापारियों द्वारा की गयी जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी की कार्यवाही पर रोक लगाने के उद्देश्य से टीमों का गठन किया गया है। उपजिलाधिकारी सदर, तिलहर, पुवायाँ, जलालाबाद तथा कलांन। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मण्डी सचिव, रौजा, पुवायाँ, तिलहर तथा जलालाबाद को निर्देश दिये गये हैं कि आप प्याज व्यापारियांे के प्रतिष्ठानों पर उपरोक्त भण्डारण सीमा के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्यवाही करें तथा प्रतिदिन प्रवर्तन की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से अद्योहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त मण्डी सचिव रौजा आवष्यक वस्तुओं के दैनिक मूल्य की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से अद्योहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


  

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर ‘‘पेंशनर दिवस’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्प ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर ‘‘पेंशनर दिवस’’ कार्यक्रम का शुभारम्भ विकास भवन सभागार में किया। इस मौके पर जिलाधिकारी 100 वर्ष की हाफिज फातिमा को अंग वस्त्र व कुरान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कोषागार के पेंशनर कक्ष मंे सुझाव पेटिका लगाने के निर्देश दिये जिसमें आने वाले सुझाव व शिकायतों की मानीटरिंग प्रत्येक माह विकास कार्यों की होने वाली बैठक के एजेण्डा बिन्दु में शामिल कर किया जा सके। जिलाधिकारी ने शस्त्र लाइसेंसे की विरासतों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अन्त में श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण हेतु पेंशनर से शालीनता बनाते हुए कार्य सम्पादित करने को आश्वस्त किया। कार्यक्रम संचालक एवं प्रदेश सचिव श्री प्यारे मोहन सक्सेना एवं श्री अजय सिंह वर्मा ने कार्यालयाध्यक्षों को एक सेवारत कार्मिक की एक पंजिका बनाने का सुझाव दिया जिस पर जिलाधिकारी ने प्रत्येक कर्मचारियों हेतु एक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिये जिसमें उनके सेवा सम्बन्धी समस्त विवरणों का अद्यतन अंकन हो। श्री जे0डी0 सक्सेना ने जिला अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों हेतु आरक्षित एक अलग कक्ष के दुरूपयोग पर क्षोभ प्रकट किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा 100 डायल के स्थान पर 112 डायल मंे दी गयी सुविधाओं पर अंकित कर तीन श्रेणियों में विभक्त करने के निर्देश दिये तथा यथा सम्भव उनका निराकरण कराने का आश्वासन दिया। श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कोषागार के माध्यम से पेंशन व पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनरों के बारे में जानकारी दी कि कुल 11297 पेंशनर कोषागार से अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं जिसमें कुल 4978 पेंशनरों के पुनरीक्षित प्रकरण प्राप्त हुए हैं जिनमें से 4813 पेंशनरों की पेंशन पुनरीक्षित कर भुगतान कर दिया गया है तथा 165 शेष प्रकरणों का भुगतान इसी माह कर दिया जायेगा। इस हेतु प्रत्येक दिन लगभग 25 पुनरीक्षित प्रकरणों के भुगतान किये जा रहे हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने दावा किया कि पेंशनरों के कार्यों के निस्तारण में कोषागार शाहजहाँपुर प्रदेश में शीर्ष स्थान रखता है। इस कार्यक्रम में पेंशनर समस्या व निदान पर गोष्ठी में परिचर्या में श्री प्यारे मोहन सक्सेना, सर्व श्री श्याम मोहन मिश्रा, अजय सिंह वर्मा एवं वयोबृद्ध पेंशनर श्री जे0डी0 सक्सेना ने अपने-अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पादन में श्री रविशंकर शर्मा, श्री राजेश कुमार गिरी एवं श्री विजय कुमार मिश्रा, सहायक कोषाधिकारी श्री चन्दपाल सिंह, श्री सीमान्त मिश्र, श्री हेमन्त कुमार, कोषागार लेखाकार तथा श्रीमती नीरजा मिश्रा एवं श्री प्रशान्त बाबू, सहायक कोषागार लेखाकार तथा श्री राजकमल मिश्रा, कनिष्ठ सहायक का सहयोग रहा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


  

बीएसए द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलनाएशिक्षिका रूफिया के साथ आई शिवसेना


शाहजहाँपुर।। शिव सेना के जिला प्रमुख पण्डित सत्यपाल मिश्र ने अपने सहयोगियों के साथ आज राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन को जिलाधिकारी को सौंपा और अन्य मांगों के साथ यह भी मांग की उच्च प्राथमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर, ददरौल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रूफिया खान को उच्च न्यायालाय के आदेश के बावजूद अब तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उनके विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया, जिसे शीघ्रता से कराया जाए। उधर शिक्षिका रूफिया खान ने जिलाधिकारी को पुनः पत्र लिखकर अवगत कराया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें उनके विद्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं कराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि लम्बे समय से उनके विरूद्ध उनकी क्षवि खराब करने और उनका पद हथियाने के लिए षड़यन्त्र रचा जा रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी द्वारा दोषियों के विरूद्ध कोई कार्यवाहीं नहीं की गई। ज्ञात रहे पिछले दिनों चिकित्सीय अवकाश के बाद जब रूफिया खान अपने विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पहुंची और माननीय उच्च न्यायाल, इलाहबाद का आदेश दिखाने के बावजूद सहायक अध्यापक प्रेमपाल गंगवार ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने से इंकार कर दिया। रूफिया खान ने इस प्रकरण की सूचना तुरन्त व्हाट्सएप द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उलब्ध कराई, लेकिन बीएसए ने शिक्षक के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की और आज तक विद्यालय में कार्यभार ग्रहण कराने में टालमटोल करते आ रहे हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय अकर्रा रसूलपुर जनपद का एक माॅडल स्कूल है, जहां की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रूफिया खान के नेतृत्व में बच्चों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। लगभग एक वर्ष पूर्व जब एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन संबंधी आदेश जारी हुआ तभी से इस विद्यालय के शिक्षकों ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिक रूफिया खान को विद्यालय से हटाने के लिए आरोप लगाये जा रहे हैं और उन्हें निलम्बित भी किया जा चुका है। इस दौरान पांच अधिकारियों द्वारा उनकी जांच होने के बाद उनको 19 जुलाई को प्रतिकूल प्रविष्ठि देकर बहाल तो कर दिया गया लेकिन उनका स्थानांतरण क्षेत्र के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय बरूआ बंजर कर दिया गया, जहां रूफिया खान ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया और अधिकारियों को उनके विरूद्ध हो रहे अन्याय से अवगत कराया। इस पर बीएसए द्वारा 2 अगस्त को उन्हें दोषमुक्त कर पुनः उनके विद्यालय में पद स्थापित करने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन बीएसए ने दो दिन बाद ही अपना आदेश बदल कर रूफिया खान को पुनः अपना विद्यालय छोड़ने का आदेश जारी कर दिया। माना जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारी शिक्षिका को न्याय दिलाने में असहाय दिख रहे हैं। शिक्षिका ने अपने मानसिक उत्पीड़न की शिकायत मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से की है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। अन्ततः उन्होंने माननीय उच्च न्यायालय का सहारा लिया, जहां 26 नवम्बर को उच्च न्यायालय की फटकार पर बीएसए ने उसी दिन अपना अन्तिम आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। लेकिन इसके बाद भी रूफिया खान को अब तक उनके विद्यालय में ज्वाइनिंग नहीं मिल सकी है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

तहसील जलालाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौके पर 18 शिकायतें प्राप्त हुई,जिसमें 01 शिकायत का मौके निस्तारण


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील जलालाबाद में फरियादियों की सुनी समस्याएॅ। इस मौके पर 18 प्राप्त हुई  जिसमें 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याएँ सुनते वक्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि फरियादियों द्वारा जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों का निस्तारण समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करें। शिकायतों के निस्तारण समय सम्बन्धित विभाग के अधिकारी शिकायतकर्ता की सन्तुष्टी अवश्य लेलें कि शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं? समाधान दिवस में विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्युत रोस्टर के हिसाब से दी जाए। इसमंे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। श्री सिंह एवं एस0 चन्नप्पा ने बढ़ती ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए तहसील प्रांगण में जरूरतमंद लोगों को अपने हाथों से कम्बल वितरित किये। उन्होंने बढ़ती ठण्ड को ध्यान में रखते हुए फुटपाथ पर रहने वाले गरीब असहाय लोगों ठण्ड से बचाव हेतु विशेष प्रबन्ध करने के निर्देष उपजिलाधिकारी को दिये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि समय-समय पर रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएॅ देखी जाए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राइमरी स्कूल जलालाबाद (इंग्लिश मीडियम) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रसोईघर मंे जाकर भोजन की गुणवत्ता देखी जो संतोषजनक मिली। रसोईयों द्वारा बताया गया कि मानदेय भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देश दिये कि रसोईयों का भुगतान समय पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वालों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कक्षा 04 में बच्चों से ईवेन और ओड नम्बर के विषय में जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा संतोषजनक जवाब दिया गया। कक्षा 05 की संजना से पूँछा गया कि आगे चलकर क्या बनना चाहती है? संजना द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग में जाना चाहते है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ बनने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। बच्चों ने उत्साह भरे स्वर में कहा कि अधिक मेहनत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कक्षा 01 में जाकर बच्चों से महापुरूषों के बने चित्र के विषय में जानकारी ली जिस पर बच्चों द्वारा लाल बहादुर षास्त्री, महात्मा गाँधी, सुभाष चन्द्र बोस, अब्दुल कलाम आजाद आदि चित्रों को बाखूबी पहचान बताते हुए संतोषजनक उत्तर दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय (इंग्लिष मीडियम) की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी जलालाबाद, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर 
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

सत्संग से लौट कर अपने घर जा रही महिला को जबरन दबोच कर गांव के ही दो युवको ने किया दुष्कर्म


आगरा।। जनपद के थाना बसई अरेला के एक गांव में रविवार को सत्संग से लौट कर अपने घर जा रही एक महिला को जबरन दबोच कर गांव के ही दो युवको ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और करीब 1 घंटे बाद उसे सड़क किनारे छोड़ गए भाग गए, बदहवास हालत में महिला घर पहुंची और इसकी जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला रविवार को कस्बा जरार के पास चल रहे विश्व हरि का सत्संग सुनने गई थी। महिला का आरोप है।की सत्संग सुनने के बाद जब वह शाम को अपने घर लौट रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही आरोपी दो युवक रामवीर पुत्र बहादुर सिंह, बचन सिंह पुत्र जीतपाल ने उसे जबरन दबोच लिया पास के ही एक प्राइवेट विद्यालय में उसे ले गए,महिला के मुताबिक करीब एक घंटे तक उन्होंने जबरन उसके साथ  दुराचार किया उसके बाद उसे गांव से बाहर सड़क के किनारे बदहाल हालत में छोड़कर भाग गए महिला ने घर आकर यह घटना पति को फोन पर बताई पीड़ित महिला सोमवार को अपने पति और परिजनों के साथ थाना बसई अरेला पहुंची पीड़ित महिला ने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी, जिस पर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दोनों दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ, मामला दर्ज कर पीड़ित महिला का मेडिकल कराया है। साथ ही पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों युवकों को पकड़कर हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपिओ के खिलाफ  दुराचार की धारा 376d में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आये दिन नवजात का लावारिश मिलना करिश्मा का हो रहा उपचार


कानपुर ।  नगर मैं नवजात बच्चों के त्यागने की कई घटनाएं प्रकाश मैं आ चुकी है और चाइल्ड लाइन द्वार अपील भी की गई की नवजात के हत्यारे न बने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दे जिससे उसका जीवन तो सुरक्षित रहें और यदि आपके पास ऐसी गतिविधि हो रही हो तो उसकी जानकारी दे सूचना करता का नाम वह पता गुप्त रखा जाएगा साथ ही उक्त नवजात की सूचना पाकर गोद लेने के इच्छुक दर्जन भर लोग कार्यालय आये वह चाइल्ड लाइन के निःशुल्क  10 98 पर 50 से अधिक काले आई जिनकी चाइल्ड लाइन द्वार काउंसलिंग की गई और बच्चा गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया बताई गयीं चाइल्ड लाइन के समन्वयक प्रतीक धवन  ने बताया  की नवजात बच्ची का नाम चाइल्ड लाइन द्वार करिश्मा रखा गया है जिसको उसकी माँ वह किसी नए के द्वार लोक लाज के चलते त्याग कर दिया गया है जिसके साथ ही बच्ची का इलाज हैलट NICU में चल रहा है साथ ही उंहोंने बताया  की बालिका को उसकी माँ  द्वार झाड़ियों  में  मरने के लिए त्याग दिया गया था  शुक्र है की बच्ची  किसी गलत हाथों मैं नहीं पड़ी जिससे वह मरने से बच गयीं साथ ही बताए की किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत बच्ची को दत्तक ग्रहण मैं देने का अधिकार जिला जज अथवा मान्यता प्राप्त दत्तक ग्रहण को है जिसके साथ ही परित्याग बच्चों  को गैर कानूनी ढंग से रखना किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धार 32 के अनुसार किशोर न्याय अधिनियम का उल्लंघन एवं बालक के अधिकारों का हनन मान जाता है और इसे गैर कानूनी गोद देने व लेने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवायी हो सकती है जबकि चाइल्ड लाइनें के संज्ञान मैं बालक को त्यागने का मामले प्रकाश मैं आता है तो तो परिजनों की जानकारी होने पर उनके खिलाफ सख्त करवाई करें जायेगी            

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवार को प्रेम मई होते हुए परमात्मा तक पहुंचने का मार्ग बताया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित हो रही 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली पूज्य दीदी श्री माहेश्वरी जी के श्री मुख से नगर मोहम्मदी - गोला रोड गिरिराज मैरिज लान में प्रथम दिन की कथा पूजन अर्चन के साथ सम्पन्न हुई । कथा का संचालन समाजसेवी गोविंद गुप्ता , अरुण तिवारी ने किया । प्रथम दिन कथा स्थल श्री जी का स्वागत विश्व हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय पदाधिकारी साध्वी प्राची जी ने पहुच कर पुष्प व वस्त्र भेंट कर किया । प्रथम दिन की श्री कथा में श्री जी ने सत चित आनन्द स्वरूप परमात्मा का शिव जी के श्री मुख से व्याखया को बताया जिसके साथ श्री राम चन्द्र जी के श्री मुख से की गई व्यख्या का वखान किया । तथा श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में वृंदावन से पधारी हुई पूज्य देवी महेश्वरी श्रीजी ने धुंधकारी और गोकर्ण की कथा सुनाने के तत्पश्चात भागवत में  नारद जी का आगमन वेदव्यास जी के द्वारा भागवत के श्लोकों का निर्माण की कथा सुनाई  एवं जब भगवान भोलेनाथ मां आदिशक्ति को राम जी की कथा सुनाने के लिए एकांत में ले गए  वहीं पर कथा सुनते सुनते मां पार्वती को निद्रा आ गई उधर शुक  के बच्चे ने मां पार्वती की जगह पर हुंकारी भरने लगा जब  सती जी की आंख खुली तो वै आगे का दृष्टांत शिवजी से पूछने लगी इससे शिवजी के मन में विचार आया कि अगर सती सो  गई थी तो यह कथा कौन  सुन रहा था जब देखा शुक  एक बच्चे ने कथा सुन ली है तो उसे मारने के लिए शिवजी उनके पीछे दौड़े वह दौड़ते दौड़ते वेदव्यास जी की पत्नी के मुंह में प्रवेश कर गया और 12 वर्ष तक उन्हीं के उदर में वास किया तत्पश्चात शुकदेव जी का जन्म हुआ वेदव्यास जी के द्वारा शुकदेव जी की शिक्षा हुई शुकदेव जी ने भागवत के श्लोक  का श्रवण कर वो वन की ओर प्रस्थान कर गए इसी कथा में देवी जी ने परीक्षित जी की कथा सुनाते हुए कलयुग का आगमन बताया द्रोपदी पांडव इत्यादि प्रसंगों का  विस्तृत वर्णन करते हुए परिवार को प्रेम मई होते हुए परमात्मा तक पहुंचने का मार्ग भी बताया  । गोला नपाप अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल डॉ विजय पाठक , दिनेश कुमार गुप्ता , समाजसेवी गोपाल बिहारी सिन्हा समाजसेवी शिवम राठौर सहित कथा में आयोजक समिति से अनुज शुक्ल ,सौरभ रस्तोगी , संतोष देवल , सुमित शुक्ला , अंकित मिश्रा , राम जी गुप्ता , जुगुल किशोर , सीमा गुप्ता , शिवा गुप्ता , रवि शर्मा , अरुण राठौर , मीना गुप्ता समेत सैकड़ो श्रवण कर्ता मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हो जाए सर्तक असामाजिक तत्वों को देगी दण्ड करनी सेना


औरैया । करणी सेना ने लहरापुर की भूमि से या जंग का ऐलान अब समाज के अराजक तत्वों को सजा देने का काम करणी सेना करेगी इस समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष बबलू ठाकुर प्रदेश सचिव कुंवर आशू भदौरिया जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट आईटी सेल प्रभारी शिवम यादव मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सह संयोजक के पी सिंह और सुनील भैया युवा हिंदू वाहिनी जिला प्रभारी प्रदीप सिंगर अमन ठाकुर रविंद्र चौहान डीएसपी पुलिस सुशील कुमार सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे तथा ग्राम लहरापुर के सैकड़ों क्षत्रिय भाइयों ने करणी सेना की सदस्यता लि

औरैया से रविन्द्र सिंह चौहान की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकार के घर जाकर जान से मार डालने की धमकी से परिवार में दहशत का माहौल घर के छोटे बच्चों ने स्कूल जाना छोडा


मोहम्मदी खीरी।। नगर मोहम्मदी के शातिर किसम के एक व्यक्ति द्वारा एक पत्रकार को जान से मार डालने की धमकी के साथ मुर्गा फार्म में आग लगाकर जान से मार डालने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है जिसमे पत्रकार ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने कां अनुरोध किया है ,सुत्रो के अनुसार एक दैनिक अखबार के पत्रकार मोहम्मद इलियास जिनका तहसीलदार द्वारा सरैया हार में तीन तालाब का पट्टा मछली पालन के लिऐ.किया गया है ,जिसमें उपरोक्त तालाब पर दीपक कहार निवासी मोहम्मदी जो लगातार शराब पीकर तालाब पर मौजूद चौकीदार को धमका कर तालाब से भाग जाने के लिए प्रेरित करता रहा है, जिसमें उसकी मछलियां पडी है,तथा तालाब मे मछलियों को भी नुकसान पहुचाने के लिऐ तालाब मे जहर डाल कर मछलियो को भी नुकसान पहुचा सकता है. हद तो तब हो गई जब उपरोक्त व्यक्ति ने पत्रकार के घर पहुंच कर जहां पर घर में मौजूद महिलाओं थी और बच्चों को गंदी गंदी गालियां देख कर जान से मार डालने की धमकी के साथ तालाब के समीप बने मुर्गा फार्म पर भी आग लगाने की धमकी दे दी उपरोक्त व्यक्ति शातिर किसम का लगता है तथा दिन दहाड़े नाजायज असलहा और धारदार हथियार भी रखता है इससे पूर्व प्रार्थी के फार्म में आग लग चुकी है यह व्यक्ति लगातार धमकी पर धमकी देता है जिस से प्रार्थी ने अपने छोटे बच्चों को स्कूल भी जाने से प्रतिबंधित कर दिया है जिसकी सूचना लिखित रूप से उपजिलाधिकारी को दी गई है जिसमे उपजिलाधिकारी ने पुलिस से तत्काल कारवाई करने के निर्देश दिऐ है ,इस घटना से परिवार वाले दहशत के माहौल में हैं तथा कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित होने की आशंका व्यक्त हो रही है ।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

औरैया में कई पात्रों को भी नही मिला पी एम आवास की सुविधाएं



औरैया।। अयाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोशन पुर में सिस्टम की खामियां नजर आ रही है जिम्मेदारियों की अनदेखी से जरूरत मंदो को सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा जव की केंद्र की मोदी सरकार हर पात्र गरीव को छत मुहैय्या करवा रही किन्तु गरीब लोग आज भी झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन व्यतीत करने में विवस है कुछ लोग तो खुले  आकाश में रहनो को मजबूर है कुछ लोग पन्नी डालकर अपना जीवन यापन कर रहे है  और सरकारी मशीनरियों को जिम्मेदार ठहराया जाए या पात्र लोगो को खोज बीन नही कर पाते  है ।सरकारी कर्मचारिगण इसको विडंवना कहा जाये या रिश्वत  खोरी औरैया जिले में अयाना क्षेत्र के  ग्राम पंचायत रोशनपुर में 40,45 पात्र लोगो के नाम इस प्रकार है। बबलू ,राम नाथ कोरी मुन्नी वेगम,वेटालालबीनू,रामनाथ ,मुकेश कुमार राम कृष्ण,नसीम,गोधन खाँ आदि ग्रामीण लोग है  प्रधानमंत्री आवास के पात्र लोग अपने परिवार के साथ कच्चे मकान ,झोंपड़ी ,पन्नी या तिरपाल डालकर और खुले आकाश के नींचे सर्दियों के समय मे रहने को मजबूर है।उनको न  आवास मिला है न ही किसी भी योजनाओ का लाभ मिल सका प्रधानमंत्री आवास के लिए कई बार आवेदन किया लेकिन उन्हें आवास नही मिल सका रोशनपुर गाँव के पात्र लोग के परिवार बरसात में छप्पर व कच्चे मकान गिरने का डर सताता रहता है वही लोग सर्दी के मौसम में एक,एक रात काटने को मजबूर है,पर उनकी दशा किसी भी अधिकारियोँ को दिखाई नही दे रही है प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की संख्या भी कागजों मे लाभ दर्शाई जा रही है।जबकि ज़मीनी हकीकत कुछ और है व्या कर रही है बस इन गरीवों का गुनाह केवल इतना है कि सर्वे के दौरान संबधित अधिकारियों को उनके द्वारा मांगें गये कमीशन नही दे सके तथा अपनी गरीबी का भी प्रमाण नही दे पाए गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए  प्रधानमंत्री योजना चलाई जा रही है जनगणना के आधार पर झोपड़ी कच्चे मकान छप्पर में रहने वाले लोगों को आवास का लाभ दिया जाना चाहिए।सर्वे कौन सी चश्मा लगाकर किया गया जिसमें जिम्मेदारों को गरीब की झोपड़ियां दिखाई ही नही दिए जबकी अभी भी रोशनपुर में सैकड़ो की तादात में कई लाभार्थियों  के कच्चे मकान व  झोपड़ी पन्नी ,छप्पर,डालकर रहनो को बिबस है अभ देखना यह है कि इन पात्र लोगों को सरकारी छत कब नसीब होगी।

रविन्द्र सिंह चौहान संवाददाताऔरैया
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ना समिति पर किसानों से किया जाए अच्छा व्यवहार : लोकेन्द्र


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिला अधिकारी कार्यालय में गन्ना समिति मोहम्मदी जेबी गंज के सचिवों तथा एसीडीआई कुम्भी ब अजवापुर को किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने सेंटरों पर किसानों को आ रही समस्याओं को दूर करने तथा समिति में जाने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार करने व उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के कार्यालय में गन्ना समिति मोहम्मदी ब जेबीगंज के सचिवो तथा एसीडीआई कुंभी ब अजवापुर के साथ बैठक कर गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने के संबंध में कड़े निर्देश दिए विधायक ने कहा कि जो सट्टे लाक हैं उनको तत्काल चालू करें ,पर्ची वितरण ठीक ढंग से किया जाए, तथा क्रय केंद्र पर उतराई के नाम पर किसानों से जो अवैध वसूली हो रही है उसे तत्काल बंद किया जाए वही उपज बढ़ोतरी पर पुनर्विचार कर उसे ठीक करें तथा पूर्व में जिन किसानों का सट्टा लाक होने के चलते भुगतान रोक दिया गया था वह भुगतान तत्काल कराया जाए विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि समिति कार्यालय पर समस्या लेकर आने वाले किसानों से अच्छा व्यवहार किया जाए तथा उनकी समस्या को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाए किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने की जिम्मेदारी समिति की है विधायक ने कहा कि किसान अन्नदाता है किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ना लेने तथा उनसे अच्छा व्यवहार न करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा विधायक ने कहा तमाम फर्जी सट्टे बंद हुए हैं फर्जी सट्टा  बंद होने का लाभ किसानों को ही होना चाहिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीमती स्वाति शुक्ला  गन्ना समिति मोहम्मदी सचिव राजीव सिंह जेबीगंज सचिव गजेन्द्र कटियार एसीडीआई अंगद सिंह डायरेक्टर सुशील त्रिवेदी आदित्य सिंह सुरेश तिवारी धर्मेंद्र सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता सहित तमाम गन्ना किसान मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या अरोपी को कल्याणपुर पुलिस धर दबोचा


कानपुर । कल्याणपुर क्षेत्रा अधिकारी अजय कुमार के कुशल निर्देशन मे हत्या आरोपी 31ए/2मदारपुर थाना क्षेत्र कल्याणपुर  अवधेश प्रजापति को घेरकर पुलिस दल ने पकड लिया उसके पास से एक अदद 315 बोर का तमंचा साथ मे कारतूस बरामद हुआ है बताते चले गत 9 जून को सूरज राजपूत निवासी 121/581शास्त्री नगर को रूपए के लेन देन को लेकर गोली मार कर हत्या करदी थी हत्या मे उसके अन्य साथियों मे तनूबाजपेयी,आशू,महेश, चुन्नू के अलावा गुडडू सामिल थे जिनकी पुलिस तलाश कर रही है पुलिस मे उप निरिक्षक विवेक कुमार,अवधेश,प्रबल प्रताप आदि थे       

विकाश कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीडिया के माध्यम से जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समस्त जनपद वासियों से की अपील


लखीमपुर-खीरी।। जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्टर सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित की प्रेस वार्ता में पुलिस की मुखिया एसपी पूनम जिला गन्ना अधिकारी बृजेश पटेल सीओ सदर एसडीएम सदर सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के लोगों से अपील की कि नागरिकता विधेयक संशोधन के बिल के नाम पर जो लोग अफवाह फैला रहे हैं ऐसी अफवाहों में आप लोग ना आए व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर पर अफवाहें ना फैलाएं यदि कोई गलत पोस्ट करता है तो तत्काल संबंधित थानाध्यक्ष सीओ या सीधे हम लोगों से संपर्क कर अवगत कराएं जो भी अराजक तत्व समाज में माहौल बिगाड़ने का काम करेंगे ऐसे लोगों के खिलाफ चिन्हित कर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी एसपी ने पत्रकारों से बताया कि व्हाट्सएप फेसबुक एवं ट्विटर के लिए विशेष मीडिया सेल बनाया गया है जिसकी मानीटरिंग की जा रही है जिले को  सेक्टर के तहत बांटा गया है हर सेक्टर पर एक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है पुलिस क्षेत्राधिकारी व हर थाने के थाना प्रभारी चौकी  इंचार्जों सहित बीट के सिपाही को भी निगरानी के लिए लगाया गया है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं वह सभी लोग अपने ग्रुप की सेटिंग बदल दें जिससे कि कोई भी अराजक तत्व गलत पोस्ट ना कर सके क्योंकि पोस्ट कोई भी करें एफ आई आर ग्रुप एडमिन के खिलाफ की जाएगी।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मीडिया के हस्तक्षेप के बाद महिला को रेन बसेरे में लिटाया गया



फ़िरोज़ाबाद।।  थाना दक्षिण के रेलवे स्टेशन कैम्पस पर नगर निगम के बने रेन बसेरे के समीप बाहर कड़ाके की सर्दी में ठिठुरती एक मंद बुद्धि महिला पड़ी हुई थी,तमाशबीन बने रहे लोग और  रेन बसेरा पर तैनात कर्मचारी , ने महिला को उठाने की जहमत तक नही उठाई ,मीडिया के हस्तक्षेप के बाद महिला को रेन बसेरे में लिटाया गया।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल शोषण रोकने की जागरूकता के लिये जादू शो कार्यक्रम का हुआ आयोजन



कानपुर।चाइल्ड लाइन कानपुर के तत्वाधान में जन जन तक नगर मैं आये दिन हो रहे बाल शोषण हिंसा का विरोध करते हुए बालअधिकारों की जागरूकता हेतु जादू शो कर्यक्रम अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चो के बीच सुभाष चिल्ड्रेन होम 19 राजीव बिहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया जिसमे कर्यक्रम के दौरान बाल शोषण न करने की अपील की गई  कर्यक्रम का आरंभ जादूगर राम आनंद पाठक द्वार बच्चो को बताया कि हमें बाल शोषण को बर्दाश्त नहीं करना चहिए बल्कि उसका विरोध प्रशासन व चाइल्ड लाइन को सूचना देकर करना चहिए साथ ही कहा कि चाइल्ड लाइन मैं सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कर्यक्रम का उद्देश्य समाज मैं बढ़ रही बाल शोषण की घटनाओं का विरोधकरने एवं  उनके खिलाफ कारवाही करने के उद्देशय से  बाल शोषण मुक्त समाज की संकल्पना लिए सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी एवं  चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में जादू शो कार्यक्रम के माध्यम से बाल  शोषण के खिलाफ विरोध करने एवं  बाल  विरोधी लोगों के खिलाफ कार्रवायी करने के लिए सहयोग की अपील कर ऐसे लोगों की सूचना चाइल्ड लाइन के निःशुल्क नंबर 1098 व प्रशासन को देने आदि के बारे में समझाया गया । 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, December 16, 2019

मेडिकल कॉलेज में रात को डीएम ने किया ओचक निरीक्षण

मरीजों के द्वारा की गई चिकित्सकों के ना आने और बाजार से दवाई मंगाने की शिकायत

फिरोजाबाद।। मेडिकल कॉलेज में चल रही  चिकित्सकों की लापरवाही और बाजार से दवाएं लिखने की शिकायत बार बार जिलाधिकारी को बार बार मिल रही थी। शिकायतों पर जिलाधिकारी द्वारा सख्ती दिखाते हुए शनिवार रात सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे ख़बर मिलने पर सीएमएस आर के पांडे भी पहुंच गए तमाम खामियां नजर आई बेड पर चादर नजर नहीं होने पर दोषी बार्डब्वॉय के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा उनके द्वारा कहा गया मेजर ओटी संचालित नहीं है जिसकी वजह से मरीजों को आगरा रेफर किया जाता है इस बारे में सीएमएस से जवाब तलब करेंगे  यहां से वे एनसीडी वार्ड पहुंचे मरीजों से हाल चाल जाना मरीजों ने बताया डॉ राजीव अग्रवाल रात में राउंड लगाने नहीं आते और  बाजार की दवाई लिखते हैं जिलाधिकारी ने कहा डॉ राजीव अग्रवाल की शिकायतें काफी आ रही है उन्हें शासन से लिखित रूप से अवगत कराने की बात कही एवं  हटाने की बात कही बस स्टैंड पर निरीक्षण के दौरान डीएम चंद्र सिंह को कुछ यात्री खुले में लेटे नजर आए तो उन्होंने तहसीलदार सदर विवेक भदोरान को निर्देश दिया अपनी टीम को लगाकर रात मै घूम कर चेक करें कोई खुले मै तो नहीं सो रहा है और जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करें ओर जिस को रेन बसेरा की जानकारी नहीं है उन्हें रेन बसेरा में सोने के लिए प्रेरित करें इस बार रेन बसेरा मै बहुत ही सुविधा दी गई है सर्दी से बचाव को हीटर ओर दरवाजे भी लगवाए गए है।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साहित्यकार तथा पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी को अधिवक्ताओ, समाजसेवियो, नगर के पत्रकारों ,नगर पालिका परिषद के सभासद गण तथा गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। उत्तर प्रदेश महोत्सव लखनऊ से सम्मानित होकर मोहम्मदी वापस आए साहित्यकार तथा पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी को अधिवक्ताओ, समाजसेवियो, नगर के पत्रकारों ,नगर पालिका परिषद के सभासद गण तथा गणमान्य नागरिकों ने माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित । जिसका सचालन अधिवक्ता रवि शुकला ने किया । पत्रकार आकाश सैनी समीर के निवास पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी गोविंद गुप्ता ने कहा की मोहम्मदी नगर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उनको पहचानने की उन्होंने अब्बास नकवी को मोहम्मदी का नाम रोशन करने पर बधाई दी , सभासद अनुपम गुप्ता पूर्व सभासद मानस त्रिवेदी एडवोकेट पत्रकार शिवम राठौर डॉक्टर जर्रार खान सहित तमाम वक्ताओं ने अब्बास नकवी को बधाई दी तथा आगे इसी तरह नगर का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर मोहम्मद अब्बास नकवी को सम्मानित किया गया । साहित्यकार अब्बास नकवी ने मिले इस सम्मान पर बोलते हुए कहा कि आप लोगों के माध्यम से यह सम्मान मिला है उसका मैं हमेशा आभारी रहूंगा । आपके इस प्रेम ने मुझे गौरवान्वित किया है इस अवसर पर  बार के अध्यक्ष पिकू मिश्रा , रामसागर कठेरिया , रामजी गुप्ता ,संतोष देवल ,कलामुद्दीन मंसूरी ,फरीद खा, नासिर मसूरी ,सभासद सयीद खा ,पत्रकार हरविंदर सिंह योगेश श्रीवास्तव, मोहम्मद इलियास ,सिदाक़त मंसूरी ,रियासत अली उर्फ छोटे ,आकाश सैनी,अरुण राठौर,अश्वनी सिंह सहित तमाम पत्रकारों को नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कुलदीप सेंगर दोषी करार, तीस हजारी कोर्ट का फैसला


उन्नाव । वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सोमवार को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया है। अदालत ने 10 दिसंबर को सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला 16 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया था। 19 दिसंबर को सजा पर बहस होगी।वहीं, उसकी महिला सहयोगी शशि सिंह को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए बरी किया। सजा सुनते ही शशि सिंह अदालत में बेहोश हो गईं। तीस हजारी अदालत के सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सुनाया फैसला। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की सुनवाई लखनऊ से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी। सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की अदालत 5 अगस्त से प्रतिदिन मामले की सुनवाई कर रही है। अदालत ने बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) की धारा 3 व 4 (नाबालिग से दुष्कर्म) और भादंसं की धारा 120बी (आपराधिक षड्यंत्र), 363 (अपहरण), 366 (अपहरण एवं महिला पर विवाह के लिए दबाव डालना), 376 (दुष्कर्म) की प्रासंगिक धाराओं के तहत आरोप तय किए थे।उस समय अदालत ने कहा था कि 4 जून 2017 को नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी सहयोगी शशि सिंह  के साथ मिलकर कुलदीप सेंगर ने साजिश रची और सहमति के बगैर 16-17 साल की किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का अपराध किया। उत्तर प्रदेश के बांगरमऊ से चार बार भाजपा के टिकट पर विधायक रहे सेंगर को अगस्त 2019 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

यह है उन्नाव कांड

यह मामला उस समय सुर्खियों में आया था जब पीड़िता  और उसकी मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी। पीड़िता  के पिता के खिलाफ 3 अप्रैल 2018 को शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था और पुलिस हिरासत में अत्यधिक पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई थी।28 जुलाई को चाचा से मिलकर वापस लौटने के दौरान रायबरेली में पीड़िता, उसकी चाची, मौसी व वकील की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इसमें चाची और मौसी की मौत हो गई थी, जबकि पीड़िता व उसके वकील घायल हो गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लखनऊ से दिल्ली लाकर घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिन तक इलाज चला। फिलहाल पीड़िता अपने परिवार के साथ दिल्ली में ही रह रही है, क्योंकि परिवार ने उन्नाव लौटते से इन्कार कर दिया था। 

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों की बिजली की समस्या को लेकर सपा नेता ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन


आगरा। एत्मादपुर तहसील के बरहन क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव के किसानों की समस्याओं को लेकर युवा सपा नेता दिनेश यादव ने अधिशासी अभियंता एत्मादपुर को ज्ञापन सौंपा और किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की।करीब दो दर्जन किसानों और कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय सपा नेता दिनेश यादव बरहन क्षेत्र के गांव बांस केशो उदयपुर, यादवगढ़, नगला ईश्वरी, शहफूट, गड़ी भंडार लबरगढ़, नट डेरा, नगला गोवर्धन, बास सुंदर गणेशपुर नगला जसुआ के ट्यूबवेल की दिल्ली बढ़ाने बिजली घर से नहीं जा रही थी लेकिन पिछले 15 दिनों से उपरोक्त गांव की ट्यूबबेल की बिजली 15 किलोमीटर दूर औंकारपुर  से देने का आदेश कर दिया। गया है अधिक दूरी होने के कारण बिजली सप्लाई सुचारु रूप से नहीं मिल पा रही है उपरोक्त गांव की बरहन व आहरण बिजली घर से मात्र एक और 3 किलोमीटर की दूरी है। फिर भी 15 किलोमीटर दूर किसानों को क्यों बेवजह परेशान करने के लिए ऐसा आदेश किया गया। सपा नेता दिनेश यादव ने विद्युत वितरण उपखंड एत्मादपुर पर मौजूद अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार से उपरोक्त सभी ग्रामों को बढ़ाना बिजली घर से जोड़ने की मांग की साथ ही कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

एत्मादपुर, आगरा से अनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा के समस्त लेखपालों की हड़ताल


आगरा।। जनपद की समस्त तहसील  के लेखपाल  सरकार और शासन  के द्वारा एस्मा लगाए जाने के बाबजूद  तहसील सदर आगरा के प्रांगण में प्रातः 10 बजे 4 बजे तक अनवरत जारी रहा  आज के धरने की अध्यक्षता सुरजीत सिंह  जी ने की  सभा का संचालन जिलामंत्री   प्रताप सिंह ने किया धरने प्रदर्शन में  लेखपाल द्वारा एस्मा लगाये जाने पर आक्रोश  रोष व्यक्त किया गया सरकार ने आंदोलन के अतिरिक्त कोई विकल्प शेष  नही रखा ढाई साल में  मुख्यमंत्री  महोदय राजस्व मुखिया होने के बाद भी एक बार भी संघ को  वार्ता के लिये नही बुलाया  जबकि लेखपाल संघ के द्वारा सरकार को बार बार संज्ञान दिलाने की कोशिश की ज्ञापन, काली पट्टी,  कलमबंद,  रक्तदान, रक्त से पत्र,  जनप्रतिनधियो  विद्यायक सांसद  से समर्थन पत्र  ,कैंडिल मार्च ,मोटर साइकिल रैली, विधान सभा घेराव  के बाद भी सरकार के द्वारा संज्ञान  न लेना बड़ी बिडंबना का प्रश्न है  सरकारी कर्मचारी  शासन से ही उम्मीद और अपेक्षा रखता है   राजस्व परिषद के द्वारा संस्तुति  सहमति अनुमोदन के बाद भी  सरकार के द्वारा ढाई साल में  कैबिनेट बैठक में लेखपाल की मांग  पर कोई प्रस्ताव किसी भी बैठक में न लेना  और दो बार एस्मा लगा कर उत्पीड़न किया जा रहा है जबकि विगत ढाई साल में सरकार की योजना  प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया विगत पांच साल में बिना सन्साधन  नेट  सुविधा के अपने धन से देर रात  आय जाति निवास  साइबरकैफेमें किया  जाता रहा  आज भी बिना नेट मानदेय  और सिम  के  लेखपाल शासन के  सभी कार्य निस्तारित कर रहे है  जिलाध्यक्ष चौधरी भीम सेन ने राजस्व परिवार   के  सन्गठन उ0 प्र0 राजस्व महासंघ व अन्य कर्मचारी सन्गठन  से संघ के मान सम्मान अस्मिता  में सभी एक साथ एक मंच पर आने का आह्वान किया गया  आज धरने पर अमीन संघ  के जिलाध्यक्ष अजय सिंह तोमर व ग्राम प्रधान खासपुर  उदयवीर सिंह एवम  ग्रामप्रधान संगठन ने संघ की मांग को जायज बताया  और लेखपाल संघर्ष अपना पूर्ण नैतिक  समर्थन सहयोग  प्रदान करने का आश्वासन दिया शीघ्र ही अन्य कर्मचारी सन्गठन इस धरने में  शामिल होने संभावना  है सभी  सन्गठन के  अध्यक्ष मंत्री  से वार्ता हो रही है  आज के धरने में  तहसील अध्यक्ष  अशोक वर्मा  वीरपाल भीमसेन  संदीप शर्मा  अजीत सिंह रामनरेश  तहसील मंत्री   राजेश कुमार सिंह  सूरजपाल  रामअवतार  फ़िरोजपाल  जानकीप्रसाद  महेश यादव  हरिओम   विवेक बनवारी  जाहिद  दिनेश  खुशबू निधि आरती नरगिसआदि उपस्थित रहे। चौधरी भीमसेन  जिलाध्यक्ष  प्रताप सिंह  जिलामंत्री   डॉ0 अश्वनी कुमार मीडिया प्रभारी  उ0 प्र0 लेखपाल संघ जनपद आगरा मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह बाय एसडीएम स्वाति शुक्ला ने जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। तहसील सभागार में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह बाय एसडीएम स्वाति शुक्ला ने जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण किया तहसील सभागार में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। भीषण सर्दी को देखते हुए तहसील सभागार में शासन की ओर से आए कम्बलों का वितरण विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह तथा उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के द्वारा किया गया इस अवसर पर विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का एक ही उद्देश्य है कि शासन की योजना और शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई प्रत्येक सहायता समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील सभागार में जरूरतमंदों को उनके बैठने के स्थान पर जाकर कम्बलों का वितरण किया सभागार में लगभग 200 जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया जरूरतमंदों को चिन्हित कर कम्बलों का वितरण आगे भी कराया जाएगा इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता गन्ना समिति के डायरेक्टर जिला कोषाध्यक्ष सुशील त्रिवेदी आनंद गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता आशीष त्रिवेदी रवि शुक्ला अंकित मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुँचे कानपुर व वर-वधू को दिया आशीर्वाद


कानपुर । कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय कपूर के भतीजे कार्तिक कपूर की शादी समारोह में पहुँचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने वर-वधु को दी शादी की बधाई,कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी रहे मौजूद गोविंदनगर दादा नगर में कोपो स्टेट में चल रहा है शादी समारोह का आयोजन ।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाज सेवी ने पेश की मानवता की मिशाल


लखीमपुर-खीरी।।मोहम्मदी नगर में कल देर रात अशोक चौराहा के निकट एक महिला लगभग 1 वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर बैठी हुई थी।बच्ची ठंडक से बिल्कुल जकड़ गई थी।स्थानीय मुस्लिम समुदाय के साथियों ने समाजसेवी शिवंम राठौर को  सूचित किया सूचना मिलते ही तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर देखा तो डॉक्टर ने बच्ची की हालत बेहद गंभीर बताई पीड़ित महिला व बच्ची के शरीर पर स्वेटर टोपा सहित अति आवश्यक कपड़े भी नहीं थे। तत्काल बच्चों के कपड़े प्रशासन द्वारा दिए गए सीएससी पर रखे कंबल व रजाई की साथियों का सहयोग लेकर व्यवस्था कराकर बच्ची को एंबुलेंस द्वारा भेजकर जिला शाहजहांपुर भर्ती कराया उचित इलाज के लिए चिकित्सा अधिकारी को लगभग एक बजे रात को ही बात की पीड़िता की आर्थिक मदद भी की।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, December 15, 2019

अयोध्यावासी वैश्य समाज की बैठक हुई सम्पन्न

मनीकुण्डल जी महाराज की जयंती के संबंध में बुलाई गयी थी बैठक

शाहजहाँपुर ।। अयोध्यावासी वैश्य समाज की बैठक हुई जिसमे अयोध्यावासी वैश्य समाज के पूर्वज मनीकुण्डल जी महाराज की जयंती मनाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं संगठन की एकता पर विमर्श किया गया इस मौके पर जय प्रकाश नारायण गुप्ता संरक्षक राम स्वरूप गुप्ता जिलाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता बाबा मेडिकल स्टोर रामकुमार गुप्ता स्वास्थ्य विभाग संजय कौशल जिला मीडिया प्रभारी आशीष वैश्य कौशल जिला सहमीडिया प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता राजीव कुमार गुप्ता अशांक गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिषी नगर मोहल्ला को चोरों ने बनाया निशाना पुलिस पकड़ने मे नाकाम


उन्नाव । गंगाघाट में चोरो की दस्तक गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरो ने एक मोहल्ले के कई घरों को निशाना बनाया। एक ही रात में चोरो ने एक मोहल्ले के छह घरो को निशाना बनाकर नकदी समेत किया माल पार चोरो ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी। लोगो का पुलिस पर से उठा विश्वास, बोले शिकायत करने का मतलब पुलिस को पूजना लोगो ने कहा पुलिस क्या पकड़ेगी चोरो को एक ही घर मे तीसरी बार हुई चोरी, पुलिस नही देती मोहल्ले में गश्त मोहल्ले में देर रात तक सजती है जुएं की फड़, लगा रहता है नशेबाजों का जमावड़ा लोगो ने कई बार गश्त के लिए की है अपील, बावजूद नही होती है गश्त पुलिस चोरो को पकड़ने में हुई नाकाम, रातो रात चोर बनाते है कई घरों, दुकानों को निशाना 

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

माँ बेटे निकले मास्टरमाइंड पुरानी रंजिश को लेकर की गई राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की हत्या



शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश के जनपद में 2 दिसंबर को हुई थाना सदर बाजार क्षेत्र में राजकीय ठेकेदार राकेश यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है आपको बता दें पुरानी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था सबसे बड़ी बात यह है| कि इस हत्या का तानाबाना यहाँ के प्रख्यात रहे एक गैंग के सरगना स्वर्गीय अंशू की पत्नी और बेटे ने अपनें दु:श्मन को रास्ते से हटाने के लिए एक माँ बेटे ने साथ मिलकर दुश्मन के बेटे को मारने की साजिश रच डाली यह साजिश बीस लाख रुपए में एक गैंग को दी गई थी जिसमें उक्त गैंग के आरोपियों ने राजकीय ठेकेदार की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी जहाँ पुलिस ने आरोपी मां सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है बताते चले घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कार्यालय परिसर की थी जहां पर राजकीय ठेकेदार किसी काम से दोपहर लगभग 2:00 बजे गया था वही पहले से घात लगाए बैठे किराए के शार्प शूटरों ने कई राउंड फायरिंग करके राकेश यादव को मौत के घाट उतार दिया था और उसके साथी सोनू को भी 3 गोलियां लगी थी जिसका एक निजी हॉस्पिटल में इलाज़ चल रहा है वहीं एसपी डॉ०एस चनप्पा ने फरार आरोपियों के ऊपर रखा पच्चीस पच्चीस हजार रुपए इनाम की घोषणा साथ ही शासन द्वारा खुलासा करनें वाली टीम को भी एक लाख रुपये देनें की घोषणा की गई है।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नमामि गंगे सहयोग करता तो गंगा घाटों पर नहीं हो सकती गंदगी

बिठूर तीर्थ पर वर्षों से निस्वार्थ सेवा कर रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्य

कानपुर।। बिठूर तीर्थ पर जलीय जीवो की सुरक्षा मां गंगा की स्वच्छता ही सेवा के तहत प्रत्येक रविवार की तरह आज गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महा अभियान में ब्रह्मा वर्त घाट सीता घाट भैरव घाट कौरव पांडव पांडव घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट छप्पर घाट गऊघाट शहित गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा पॉलिथीन मूर्ति आदि को बाहर निकाला गया वहीतीर्थ पर मौजूद तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज के लोगों से गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की अपील भी की गई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा गोलू सिंह लालजी अवस्थी शशांक शुक्ला शिव कुमार पांडे अखिलेश सक्सेना क्षमा पिंकी गोलू अनिल रामविलास निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे राजू दीक्षित ने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी कानपुर सी एस ए आए और शहर के घाटो का निरिक्षण किया इस आदि तीर्थ  पर आते तो यहाँ के घाटो का भी अवलोकन हो जाता है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

श्री राम शोभायात्रा के साथ सन्त सम्मेलन का हुआ शुभारम्भ


उन्नाव । उनवां गाव मे आयोजित सन्त सम्मेलन  का आगाज हुआ श्री राम शोभायात्रा के साथ ,,भव्यता के साथ नारी शक्ति की जबरदस्त उपस्थित के बीच सम्पन्न सम्पन्न हुआ रामशोभा यात्रा एवम कम्बल वितरण का कार्यक्रम ,,,सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर ने भी  राम शोभायात्रा में पूजन कर बहन सन्ध्या बाजपेयी जी,,अवध क्षेत्र संयोजक महिला किसानमोर्चा द्वारा किये जा रहे कम्बल वितरण में  उपस्थिती दर्ज करवाई,,महिलामोर्चा मंत्री ममता सिंह भी रामशोभयात्रा में हुई शामिल,, सभी माँ थानापति मंदिर से भुवनेश्वर महादेव जी के मंदिर तक हजारों भक्तजनों एवम जयश्रीराम के गगनभेदी शंखनाद स्वरों के मध्य नाचते गाते  महादेव जी का आशिर्वाद अर्जित किया,,इसी मध्य सत्संग स्थल से भुवनेश्वर महादेव मंदिर तक कम्बलों का वितरण किया गया,, डॉक्टर सुरेश शर्मा,पिलचंद जी,विधिचन्द जी,रजनीकांत जी,मंगल जी,नीरज तिवारी ,अभिषेक श्रीवास्तव, सुरेश मिश्रा, बद्रीनारायण ,सर्वेश, मेवालाल, शिवाधार आदि सैकड़ों भक्तजन रहे। इस अवसर पर सहयोगी पत्रकार भैया प्राचीन्द्र जी, आंनंद जी,लालता जी,राघवेंद्र जी,,अनुकूल जी, अनुराधा, आदि रहे 

उन्नाव से कुन्दन कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एस पी जी के अधिकारियो की सजगता मे चूक


कानपुर । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी जी शहर के अटल घाट की सीढियां चढता वक्त थोडा चूक गए और उनका पैर फिसल गया फलस्वरूप गिरते गिरते बचे हाला कि सुरक्षा मे साथ चल रहे एसटीडी के अधिकारीयो ने उन्हे तत्परता से सम्भाल लिया बताया गया घाट की सीढियों मे ही कुछ डिस्बैलेस था। 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पी एम स्पेशल प्लेन से सीएसए मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुचे स्वागत हुआ


कानपुर । कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय मे आयोजित गंगा नेशनल काउंसिल की पहली बार अधिकारिक बैठक मे सामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी अपने स्पेशल प्लेन से कानपुर के चकेरी विमान स्थल पर पहुचे यहाँ पहले से मौजूद उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ,बिहार उप मुख्यमंत्री शुसील मोदी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रम सिंह ने उनका संयुक्त रूप से स्वागत किया मोदी जी यहाँ से हेलीकाप्टर द्वारा सी एस ए पहुचे यहाँ पहुचने पर सबसे पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया बाद बैठक मे उपस्थित अधिकारियो का उन्होने अभिवादन भी स्वीकार किया गंगा को स्वच्छ और निर्मल अविरल प्रवाहित रखने पर चर्चा की बाद यहाँ से वे शीशमऊ के बन्द किए गए नाला निरिक्षण करने पहुचे यहाँ से वे अटल घाट पहुचे उनके लिए विशेष रूप से सजाए गए मोटर बोट पर सवार हो गए घाटो पर नजारा देख रहे शहर वासियो को हाथ हिला कर उन्होने अभिवादन स्वीकार किया लगभग पौन घन्टे उन्होने गंगा की बह रही अविरल बह रही जल की धारा को निहारा उनके मुख पर संतुष्ट के भाव झलके उन्होने साथ चल रहे उ प्र के सी एम से अपेक्षा जताई कि जैसी धारा बह रही है ऐसी ही बहती रहे उनके बोलने का आशय था जो विभाग इस कार्य को देख रहा है कोताही न बरते। यहाँ से चार द्वारा पुन्हः चकेरी एरोड्रम पहुचे और जिस यान से आए थे पुनः दिल्ली वापस चले गए । 

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने वितरित किये कम्बल, कपडे

समिति के सदस्यों व आर.पी.एफ टीम ने चुन चुन कर ठण्ड से ठिठुरते व्यक्तियों को, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर आदि प्रमुख स्थानों पर किया वितरण 

शाहजहाँपुर।। युवा सर्व कल्याण समिति की ओर से ठण्ड से राहत पहुचने के उदेश्य से मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया व सदस्य सोनू मौर्या के संयुक्त नेतृत्व में युवाओ ने बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, बाबा बनखंडी नाथ मंदिर, में जाकर ज़रुरतमंद व्यक्तियों को कम्बल, कपडे, भोजन, लकड़ी, आदि का वितरण किया युवा सर्व कल्याण समिति के युवा रात्रि को अपने-अपने घरो से निकले व चुन चुन कर ठण्ड से ठिठुरते व्यक्ति को कम्बल उढ़ाकर, गर्म कपडे आदि भेट किये, मंदिर, बस अड्डा होते हुए सहायता दस्ता रेलवे स्टेशन पंहुचा, जहाँ पर आर पी. एफ़ इंस्पेक्टर मीना, ए.एस.आई अफजाल अहमद कांस्टेबल बलवंत सिंह, गजेन्द्र सिंह ने ज़रूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्यक्रम को और ज्यादा सुरक्षित व सार्थक बनाया, जिससे पात्र व्यक्तियों को उचित सहायता मिली, सदस्य उपदेश गुप्ता ने कहा कि ज़रूरतमंद व्यक्तियों को सहायता पहुचना ही सच्ची सेवा है समिति इसके लिए वचनबद्ध है, महामंत्री मनीष वर्मा व सदस्य कपिल अरोरा के आयोजन में हुए कार्यक्रम का संयोजन सदस्य सत्यम रस्तोगी व सदस्य सागर रस्तोगी ने किया, समिति के विशाल कार्यक्रम का संरक्षण कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा समेत समिति की ईकाई लक्ष्य फाउन्डेशन के अध्यक्ष श्री रजनीश प्रसाद कश्यप, सचिव शिवम् शर्मा, मीडिया प्रभारी अर्चित गुप्ता समेत दस सदस्यीय सदस्य प्रकुल सिंह ‘मंगल’, आईं टी सह प्रमुख हर्षित रामदास गुप्ता, सदस्य अमित वर्मा, सदस्य राजीव रस्तोगी, सदस्य शैलेन्द्र अवस्थी उर्फ़ पंडित जी, सदस्य संदीप अवस्थी, सदस्य हर्षित वर्मा, सदस्य शुभम रस्तोगी,सदस्य नमन रस्तोगी, सदस्य हेमंत रस्तोगी आदि ने किया, सभी के प्रति आभार सदस्य श्री शिवम् जौहरी, सदस्य श्री अभिषेक गोयनका व सदस्य श्री श्वेत रस्तोगी ने दिया| कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष डॉ. रूपक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर, प्रभारी श्री प्रांजल मिश्रा, नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय तिलहर नगर अध्यक्ष, अमित खत्री, ज़िलाध्यक्ष विकास वर्मा हेमंत सैनी, शशांक श्रीवास्त,अनुज सक्सेना, राहुल कन्नौजिया, सरफ़राज़ अहमद, शिवकुमार प्रजापति, आशीष सिंह समेत सभी अद्रश्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इस्लामगंज मे एन आर सी के विरोध मे बाजार बन्द


हरदोई । पिहानी नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के विरोध में बाजार इस्लामगंज में जमीयत उलेमा ए हिंद और आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन का हजारों की भीड़ के साथ प्रदर्शन, नारेबाजी के साथ बिल वापसी की मांग, एसडीएम को सौंपेगे ज्ञापन। एसडीएम अतुल श्रीवास्तव, सीओ नागेश मिश्रा और कोतवाल सूर्य प्रकाश शुक्ला समेत भारी पुलिस बल मौजूद  

हरदोई से ताहिर की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांकेतिक कलश यात्रा सम्पन्न हुई


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर स्थित गिरिराज मैरिज लान में विश्व मंगल परिवार द्वारा दीदी श्री माहेश्वरी जी के श्री मुख से प्रारम्भ होने वाली श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ आज कथा से एक दिन पूर्व कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ । कलश यात्रा प्रभारी रजनी सैनी के भाई के निधन के चलते सांकेतिक कलश यात्रा सम्पन्न हुई । जिसमे भारी संख्या में श्रवणकर्ता मौजूद रहे । श्रीमद्भागवत कथा कल 16 दिसंबर से 22 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगी ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ  लखीमपुरखीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, December 14, 2019

नगर निगम के अभियन्ता जुटे सफाई मे ट्रक भी हटाए


कानपूर।। हाल ही मे ते अखबार मे जनमानस की सिकायत पर आक्रास टाइम्स मे खबर छपी थी बताते चले कि शहर के वार्ड नं 20 की सडक पर इकट्ठा कूडा और लाइन से खडे ट्रक हालाकि बीते24नवम्बर को छपी खबर के चलते एक सप्ताह पहले ट्रक हटा लिये थे बताते चले आज से दो दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी जी का दौरा होने वाला फलस्वरूप कूडा उठाना  नगरनिगम ने आज चालू कर दिया है मौके पर मिले अवर अभियन्ता आलोक सक्सेना व शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया जल्दी ही पूरी गन्दगी साफ कर दिया जाएगा।

कानपुर से विकास कुमार की रिपोर्ट

चार माह से लापता युवक का शव पड़ोसी के घर में मिलने से कोहराम


बिसौली,बदायूं।।चार माह पहले घर से दूध लेने गए अपह्रत छात्र विवेक का शव गांव के ही एक घर में गड़ा निकला। छात्र विवेक का कंकाल मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव निज़ामुद्दीन शाह की है। चार माह गाव का छात्र विवेक गुप्ता घर से दर शाम दूध लेने के लिए पैदल निकला था। वह रास्ते से लापता हो गया। इस मामले में विवेक के पिता ने 11 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने 6 सितंबर को गुमशुदगी अपहरण में तरमीम कर ली.इस बीच परिजन बदायूं व बरेली उच्च अधिकारियों तक अपने बेटे की बरामदगी की फरियाद लिए चक्कर लगाते रहे.बताया जाता है कि मुख्यमंत्री दरबार तक फरियाद की.पीड़ित पिता की माने तो उक्त गांव निवासी आरोपी पर कई बार पुलिस से संदेह ज़ाहिर करते हुए कार्यवाही करने की फरियाद की थी परन्तु पुलिस ने एक न सूनी.काश पुलिस ने पीड़ित परिवार की ात मानी होती तो शायद विवेक आज जिंदा होता.मगर अब जब पीड़ित परिवार ने थक हार कर कोर्ट में अपने बेटे की बरामदगी की फरियाद की तो पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सर्विलांस की मदद से विवेक हत्याकांड का खुलासा कर दिया। बीते दिन युवक के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस हुई । जिस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली.फिर जो सामने आया तो गांव में कोहराम मच गया । एसपी देहात डॉ। एसपी सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस बल का भारी अमला गांव निज़ामुद्दीन शाह निवासी विशेष सिंह के घर पहुंचा और परिवार के पांच लोगों को हिरासत में लेते हुए घर के एक कमरे की खुदाई कर दी जहां घरवालों ने कमरे में नया प्लास्टर कराया हुआ था । जब पुलिस ने ढाई घंटे लगभग चार फीट तक कमरे की खुदाई की तो अपह्रत छात्र विवेक का कंकाल निकला। कंकाल निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और विवेक की मां सुदबुध खो बैठी। पुलिस ने नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम घर के सभी कमरों में जाकर साक्ष्य जुटाने में और पुलिस मकान के मालिक विशेष सिंह की तलाश में जुट गई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही हत्याकांड का सच सामने आ सकेगा।फिलहाल गांव में तनाव देखते हुए भारी संख्या में पी ए सी तैनात कर पूरे गांव को छावनी में बदल दिया है।

बदायूं से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ताजनगरी में लगेगा क्रिसमस कार्निवल, लाजपत कुंज पाक में बच्चे करेंगे धमाल


आगरा।। ताजनगरी में क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। 15 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से लाजपत कुंज कॉलोनी पार्क में इस कार्निवल की शुरुआत होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ ऐफमैक अध्यक्ष एवं समाज सेवी पूरन डावर करेंगे।शुक्रवार की सुबह हरीपर्वत स्थित किचन आन फायर रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में पैशन एक्सपीरियंस के अक्षत नागिया एवं स्पलैश इवेंट की पूजा कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों के अलावा बड़ों के लिए भी तमाम आकर्षण रहेंगे। इस कार्निवल में तमाम संस्थाओं और ब्रांडेड खानपान के स्टॉल भी रहेंगे। जीडी गोयनका टोडलर स्कूल के बच्चे भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।सेंट पीटर्स कॉलेज के म्यूजिकल बैंड रियाज को कार्यक्रम में लांच किया जाएगा। भाजपा के शहर अध्यक्ष भानु महाजन द्वारा इस बैंड की लॉन्चिंग होगी। कार्यक्रम में लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा। कार्निवल के दौरान बुक स्टॉल भी रहेगा। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रियंका बहल, श्लोक मित्तल, मान्या शर्मा आदि उपस्थित रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा और सूरत के सेवा प्रकल्पों को मिली राज्यपाल की सराहना

समाजसेवी अशोक गोयल ने उनको भेंट की सेवा दीप पुस्तक

आगरा। ताज नगरी को विद्युत शवदाह गृह, पोस्टमार्टम गृह, चैरिटेबल डायलिसिस सेंटर, आकस्मिक दुर्घटना वाहन सेवा,  अज्ञात मृतकों के दाह संस्कार व अस्थि विसर्जन जैसी अद्भुत सेवाओं के बाद सूरत में सेवा फाउंडेशन की स्थापना करने वाले प्रमुख समाजसेवी अशोक गोयल ने उत्तरप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से सपरिवार मुलाकात की। उनको आगरा और सूरत में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने अपने सेवा कार्यों पर आधारित पुस्तक सेवा दीप भी भेंट की। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने वंचितों, जरूरतमंदों और असहायों की सेवा को पुण्यदाई कार्य बताते हुए समाजसेवी अशोक गोयल के सेवा कार्यों की सराहना की। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ब्रज लता गोयल, सुपुत्र और आईडीटी के निदेशक अनुपम गोयल और पुत्रवधू श्रीमती अंकिता गोयल को भी राज्यपाल महोदया का गरिमामयी सान्निध्य मिला।  गौरतलब है कि श्रीमती आनंदीबेन पटेल एक कला प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि पधारी थीं। समाजसेवी अशोक गोयल ने उनको आगरा में  सामाजिक कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भी दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हॉटेल ताज एन्ड कंवेंशन सेंटर में 25 दिसंबर को होने वाले “Taj India Vogue & kids and Mom Fashion Runway” का पोस्टर हुआ लांच


आगरा।।  विश्वप्रशिद्ध ताजनगरी के हॉटेल ताज एन्ड कंवेंशन सेंटर में 25 दिसंबर को होने वाले “Taj India Vogue & kids and Mom Fashion Runway” का पोस्टर विमोचन संजय प्लेस स्थित लाइट्स ऑउट कैफ़े में हुआ। रिदम इंटेरटैंर्स द्वारा किये जा रहे इस आयोजन में संस्था के निर्देशक सतेन्द्र यादव ने बताया की इस शो में बॉलीबुड अभिनेत्री अदिति गौटिकर, स्टार प्लस फेमस पारुल चौहान (विदाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है) और कुल्फी कुमार बाजे वाला की माहेरा सिंह अन्य और भी स्टार प्लस के फेमस नन्हें कलाकार प्रनिल, मनहा खान, 25 दिसंबर को होटल ताज में इस ग्रैंड शो का हिस्सा बनेंगे।स्टाइल फिएस्टा के निर्देशक कुमार जय, अक्षय कुमार पांडेय एवं लव कपूर ने बताया इस शो के माध्यम से शहर के किड्स एंड मॉम को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इससे शहर की किड्स एंड मॉम को दिल्ली और मुम्बई में भी अपनी प्रतिभा दिखाने को मौका भी मिल सकता है।इसी शो में विभिन्न शहरों से प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर एवं मॉडल्स हिस्सा ले रहे है।इस शो का फाइनल ऑडिशन 15 दिसंबर को लाइट्स ऑउट कैफ़े संजय पैलेस में 12 बजे से 04 बजे तक होगा। इस अवशर पर समाजसेवी बबिता चौहान, हरदेश चौधरी, रोली सिन्हा, दीक्षा असवानी, डॉ. पायल सेठ, पूनम सचदेवा, कुसुम मिड्डा, नीतू धनवानी, लव अग्रवाल, महेश धाकड़, देवेंद्र धाकरे, शौक़ीन पवार, पवन आगरी, डॉ सचिन मल्होत्रा, डॉ सुनीता मल्होत्रा, नितिन गुप्ता, पूजा सक्सेना आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र