Translate

Sunday, May 23, 2021

नवनिर्वाचित प्रधानों ने अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में कोरोना को हराने के लिए अब प्रधान खुद मैदान में आए

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। वैश्विक महामारी के रूप में पैर पसार रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए ब्लॉक क्षेत्र के गांव गरवापुर ।तेंदुआ कंजा। खेहतहरा ।केहमहरा। से निर्वाचित ग्राम प्रधान साबिर मंसूरी । शमीम उर्फ सामा। सर्वेश कुमार। मिथुन ढाली प्रधान पति राजेंद्र प्रसाद। ने कमर कस ली है जिसमें वो अपने पंचायत के गांव में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करा कर अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं ग्राम प्रधानों ने ट्रैक्टर से गांव के प्रत्येक गली में सैनिटाजर का छिड़काव कराया ग्रामीणों को कोरोनावायरस महामारी से बचाने के लिए लोगों को जागरूक किया और चल रहे वीकेंड लॉकडाउन को लेकर जनता से पूर्ण सहयोग करने की अपील की ग्राम प्रधानों ने कहा कि यदि गांव में कोई भी व्यक्ति अन्य शहर या राज्यों से आए हुए हैं उनमें खांसी जुकाम बुखार गले में दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत गांव की आशा या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर इसकी जानकारी दें इसकी जानकारी दें प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाएं अपने घरों से बाहर ना निकले घर में एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें एवं शासन प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें अपने परिवार व देश को सुरक्षित रखें अपनी पंचायत में घर-घर मौसमी बीमारी से बिछी चारपाईयां व कोरोना संक्रमण के गांव में बढ़ते कदम के मद्देनजर अपने निजी स्तर से गांव को सैनिटाइज कराया इस मौके प्रधान साबिर मंसूरी शमीम उर्फ सामा मोहम्मद इलियास यामीन खान भूरे इरशाद अली रिजवान अली केवल रतिराम बबलू मन्सूरी करण राधे नन्हे बालक राम जुगल किशोर नावीर मन्सूरी सिकंदर ने भी सैनिटाइज में साथ रहकर सहयोग किया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: