सौरिख,कन्नौज।।भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में सौरिख क्षेत्र के कई गाँव में जाकर लोगो को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई जिसका नेतृत्व क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र नरेन्द्र राजपूत ने किया। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में संगठन पर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत मंडल सौरिख के कबीरपुर,अल्हादादपुर ,निवारी रामपुर, ईजलपुर, बेहटा आदि गाँव में जाकर सैकड़ों लोगों को सदस्यता अभियान चलाकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। जिसका नेतृव क्षेत्रीय मंत्री कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र नरेंद्र राजपूत जी ने किया।।इस मौके पे मुस्लिम समाज मे भारी उत्साह देखने को मिला।।इस मौके पे मंडल महामंत्री राजन सैनी , चैयरमैन प्रतिनिधिओमी चतुर्वेदी ,अशोक राठौर ,पंकज राजपूत पंकज वर्मा, शीलू मोहम्मद, प्रभात मिश्र, साहिबे अली, नूर आलम अली, सगीर तालिब, अली शब्बर, अली मसूद अली आदि लोग उपस्थित रहे।
मुशर्रत अली ब्यूरो चीफ कन्नौज
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment