Translate

Sunday, May 23, 2021

तुला दान करने से सभी ग्रह शांत होते हैं एवं मनोवांछित फल प्राप्त होता है : ओम शास्त्री

बिलारी,मुरादाबाद। अमरपुर काशी स्थित मधुबन गौशाला में बिलारी के असित गुप्ता( श्री बांके बिहारी ज्वेलर्स) , नैंनशी गुप्ता, पीहू गुप्ता, कान्हा गुप्ता, गुनी गुप्ता ने गौशाला पहुंचकर तुलादान कराया। तुलादान प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य ओम शास्त्री के द्वारा विधि-विधान पूर्वक कराया गया। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य ओम शास्त्री ने बताया की शास्त्रों में तुला दान का बहुत महत्व है। तुला दान करने से सभी ग्रह शांत होते हैं एवं मनोवांछित फल प्राप्त होता है। प्रत्येक मनुष्य को तुला दान अवश्य करना चाहिए।असित गुप्ता ने परिवार सहित गौ माता को श्रद्धा पूर्वक गुड, केला, तरबूज आदि अपने हाथों से खिलाया और खल और चोकर गौशाला को दान किए। गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मधुबन गौशाला की प्रबंधक राधा सिंह राघव, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक आकाश उर्फ लल्ला भैया, अर्जुन सिंह राघव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: