आरोपी हुआ फरार दिन दहाड़े गोली मारकर की हत्या
फ़िरोज़ाबाद। जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के पक्का तालाब के निकट युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी । घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई। खून से लथपथ युवक को लेकर परिजन अस्पताल आए, यहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतक का नाम अंशू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव उम्र करीब 22 बर्ष बताया गया है । आरोप है कि उसका मोहल्ले के ही बालू उर्फ राजेश यादव नामक युवक से विवाद हो गया । दोनों में गाली गलौज हुई। गोली युवक की गर्दन के समीप लगी है । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक अंशू की शादी छह माह पूर्व हुई थी। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दो युवकों के मध्य विवाद हुआ था । जिसके बाद एक युवक ने दूसरे को गोली मारकर हत्या की है ।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment