Translate

Saturday, May 15, 2021

बी०ई०एल० मेक एम-2 मॉडल की ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री का कार्य तथा ई०एम०एस० पर स्टॉक इन्ट्री आर्डर जनरेट करके समस्त कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश

शाहजहाँपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी, इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद शाहजहाँपुर में उपलब्ध बी०ई०एल० मेक एम-2 मॉडल की ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री का कार्य तथा ई०एम०एस० पर स्टॉक इन्ट्री आर्डर जनरेट करके समस्त कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के उक्त प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद शाहजहाँपुर में डी०एम० कम्पाउण्ड, निकट रायफल क्लब स्थित निर्वाचन विभाग के ई०वी०एम० वेयरहाउस में अभिरक्षित उक्त बी०ई०एल० मेक एम-2 मॉडल की समस्त ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री का कार्य तथा उनकी ई०एम०एस० पर स्टॉक इन्ट्री आर्डर जनरेट किए जाने के कार्य के लिए निम्न प्रकार व्यवस्थाएं की जाती हैं। उन्होने कहा कि उक्त ई०वी०एम० स्टॉक इन्ट्री के कार्य के लिए डी०एम० कम्पाउण्ड, शाहजहाँपुर में रायफल क्लब के निकट स्थित निर्वाचन विभाग के ई०वी०एम० वेयरहाउस को 17 मई 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे खोला जायेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के पत्र द्वारा ई०वी०एम० वेयरहाउस के त्रैमासिक आन्तरिक निरीक्षण के लिए उक्त वेयरहाउस 17 मई 2021 को मध्यान्ह 12ः00 बजे खोले जाने के आदेश निर्गत किए जा चुके हैं। त्रैमासिक निरीक्षण के साथ ही ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री का कार्य भी किया जायेगा।ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री का कार्य बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी व नोडल आफिसर - ई०वी०एम०, जिला पंचायत राज अधिकारी व सहायक नोडल आफिसर ई०वी०एम० तथा दीपेश द्विवेदी, अहलमद विविध कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, शाहजहाँपुर द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के उपरोक्त संदर्भित पत्र गत 11 मई 2021 के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र 13 अप्रैल 2021 के अनुरूप अपने पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में पूर्ण कराया जायेगा । जनपद शाहजहाँपुर में सक्रिय समस्त राष्ट्रीय तथा राज्यीय राजनैतिक दलों के मा० अध्यक्ष व मंत्रियों से अनुरोध है कि वे कृपया उपरोक्तानुसार दिनांक 17 मई 2021 की मध्यान्ह 12:00 बजे डी०एम० कम्पाउण्ड, शाहजहाँपुर में रायफल क्लब के निकट स्थित निर्वाचन विभाग के ई०वी०एम० वेयरहाउस में उपस्थित होने का कष्ट करें, ताकि उनकी उपस्थिति में ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री का कार्य कराया जा सके। यदि किन्हीं कारणों से मा० अध्यक्ष व मंत्री की उपस्थिति सम्भव न हो तो वे कृपया अपने अधिकृत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी, शाहजहाँपुर व सहायक नोडल आफिसर ई०वी०एम० द्वारा उपरोक्त ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री के कार्य के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के निर्देशन एवं नियंत्रण में 15 सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था की जायेगी। नामित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का यह दायित्व होगा कि वे समस्त 15 सफाई कर्मचारियों की 17 मई 2021 की प्रातः 09ः00 बजे ई0वी0एम0 वेयरहाउस (डी०एम०कम्पाउण्ड, निकट रायफल क्लब, शाहजहाँपुर) में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे तथा कार्य की समाप्ति तक प्रतिदिन कार्यस्थल पर उपस्थित रहेंगे। सफाई कर्मचारियों द्वारा ई०वी०एम० सम्बन्धी समस्त कार्य बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी / नोडल आफिसर ई०वी०एम० के निर्देशानुसार सम्पन्न किये जायेंगे एवं नामित सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) द्वारा सफाई कर्मचारियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जायेगा। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी / नोडल आफिसर ई०वी०एम० द्वारा पूर्व की भांति अपने विभाग के 10 चकबन्दी लेखपाल, जो पूर्व में ई०वी०एम० संबंधी कार्य कर चुके हैं, को अपने साथ सम्बद्ध किया जायेगा। इसके अतिरिक्त 01 सहायक चकबन्दी अधिकारी एवं 02 चकबन्दी कानूनगो को भी ई०वी०एम० संबंधी कार्यो के लिए अपने साथ सम्बद्ध किया जायेगा। नगर आयुक्त, नगर निगम, शाहजहाँपुर को इस आशय से कि कृपया ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री के कार्य की सम्पूर्ण अवधि में प्रतिदिन ई०वी०एम० वेयरहाउस के बाहरी भाग की पर्याप्त सफाई व्यवस्था हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित करने का कष्ट करें। इसके साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत् उक्त ई०वी०एम० वेयरहाउस तथा उसके आस-पास सैनिटाइजेशन भी अपेक्षित है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के उक्त संदर्भित पत्र 11मई 2021 में दिये गये निर्देशों के अनुसार ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री के कार्य के लिए ई०वी०एम० वेयरहाउस के अन्दर पर्याप्त प्रकाश, आवश्यकतानुसार मेज, कुर्सी, जनरेटर तथा मोबाइल की चार्जिंग के लिए अस्थाई प्वाइंट आदि की समस्त व्यवस्थाएं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा समयानुसार सुनिश्चित की जायेंगी।सत्यापन कार्य में लगे कार्मिकों के पीने के पानी की व्यवस्था सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट के भौतिक सत्यापन के कार्य के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में तहसील सदर के मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर कार्यरत ऑपरेटर्स यथा श्री संदीप कुमार सिंह एवं श्री मोहित तिवारी को 17 मई 2021 की प्रातः 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक ई०वी०एम० वेयरहाउस में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी / नोडल आफिसर ई०वी०एम० के साथ सम्बद्ध किया जाता है । सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर द्वारा ई०वी०एम० वेयरहाउस को खोलने एवं बन्द करने की कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई जायेगा। ई०वी०एम० सत्यापन के कार्य में कोविड-19 महामारी के रोकथाम के दृष्टिगत् सोशल डिस्टेन्सिंग और अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के सम्बन्ध में भारत सरकार तथा उ०प्र० सर द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर उपरोक्त्तानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते हुए ई०वी०एम० की स्टॉक इन्ट्री से सम्बन्धित समस्त कार्यवाही पूर्ण करायेंगे तथा तद्नुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० को सूचना प्रेषित करेंगे।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: