लखीमपुर खीरी। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सकीय व्यवस्थाओं की पड़ताल की। वैक्सीनेशन कर रही एएनएम रुचि वर्मा व सीमा वर्मा ने नोडल अधिकारी के पूछने पर बताया कि आज 30 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। इस दौरान उन्होंने कोल्ड चैन कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑब्ज़र्वेशन रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षक से दवाओं, मेडिकल किट की उपलब्धता जानी। सभी गठित रैपिड रिस्पॉस टीम (आरआरटी) का मूवमेंट व वर्किंग जानी। एमओआईसी यह सुनिश्चित करे कि कोई भी सिम्प्टोमैटिक व्यक्ति मेडिकल किट से वंचित न रहने पाए। इस दौरान उन्होंने एमओआईसी डॉ अमित बाजपेई से वैक्सीनेशन की उपलब्धता व वेस्टेज की जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव, खंड विकास अधिकारी संतोष सिंह देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment