Translate

Monday, August 30, 2021

मुख्यमंत्री ने पीएम आवास योजना (शहरी) के 2 लाख 853 लाभार्थियों के खाते में 1341.17 करोड़ धनराशि आनलाइन किया

हस्तांतरित जनपद में पीएम आवास योजना (शहरी) के 736 लाभार्थियों को मिली किश्त

नगर पालिका अध्यक्ष व डीएम ने पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को आवास चाभी व प्रमाण पत्र किये वितरित

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के पथ विक्रेताओं को 10/20 हजार धनराशि का दिये ऋण वितरण प्रमाण पत्र 

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ’हाउसिंग फाॅर आॅलश्रम’ के लक्ष्य की ओर से एक मजबूत कदम के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को रुपये 1341.17 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से वर्चुअल के माध्यम से संवाद किया। इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव व उनके पति मुकेश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट युगरा सिंह ने जनपद के बचत भवन सभागार में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण देखा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को आवास की चाभी व प्रमाण पत्र एवं पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत पथ विक्रेताओं को 10/20 हजार धनराशि का ऋण वितरण प्रमाण पत्र दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा अनेक महिलाओं व गरीबों के लिए लाभ परक योजनाओं को लाभ दिलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि गरीब व महिलाओं को किसी भी प्रकार को कोई दिक्कत न हो और उसके चेहरों पर खुशहाली आये। भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों को शासन की प्रमुख योजनाओं में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी) एवं (ग्रामीण), प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, किशोरी बालिका योजना, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा शासन द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिला रही है। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री आवास योजना  (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 736 लाभार्थियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय किश्त दी गई है तथा पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत 50 पथ विक्रेताओं को 10 व 20 हजार की ऋण वितरण किया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में परियोजना अधिकारी डूडा मुनेन्द्र कुमार सिंह, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी डाॅ आशीष कुमार सिंह, सूचना से मो0 राशिद अंसारी सहित नगर पालिका परिषद व डूडा के अधिकारी/कर्मचारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में पीएम आवास योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

30 अगस्त को फिरोजाबाद में होगा मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ का आगमन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद में आज मुख्यमंत्री की आने की खबर जैसे ही मिली फिरोजाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला एवं एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र सीओ सिटी हरिमोहन व तमाम पुलिस के आला अधिकारी एलान नगर गंगा नगर ममता नगर जमुना नगर में पहुंच कर डेंगू से हुए मृतक बच्चों के परिजनों से मिलते हुए कई मोहल्लों में जाकर जायजा लिया। वही जिले में बढते डेंगू और लगातार बच्चों की मौत से आहत नगर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया।साथ ही बताया कि कल 30 अगस्त 2021 को जिले में होगा आगमन, प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए है।
हैलीपेड को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। पिछले कई दिनों से डेंगू का सुहागनगरी में कहर टूट रहा है। 

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आगरा में आतंक मचाने वाले कुख्‍यात बदमाश मुकेश ठाकुर को पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया

आगरा। वारदातों के जरिए आगरा में आतंक मचाने वाले कुख्‍यात बदमाश मुकेश ठाकुर को आगरा पुलिस ने सोमवार तड़के मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। इरादत नगर में केनरा बैंक में डकैती डालने के बाद राजस्थान के बसेड़ी निवासी मुकेश ठाकुर फरार चल था। 50 हजार के इनामी कुख्यात को पुलिस ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार तड़के रायफल बरामदगी को ले जाते समय बदमाश ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश ढेर हो गया। कुख्यात मुकेश ठाकुर ने 16 फरवरी को इरादत नगर में केनरा बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर 6.77 लाख रुपये की डकैती डाली थी। उसके गैंग के कुछ बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पर्दाफाश किया था। कुछ साथी राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए। मगर, मुकेश ठाकुर हाथ नहीं आया था। ऐसे में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आइजी नवीन अरोरा ने बताया कि मुकेश ठाकुर को देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एसओजी, सर्विलांस, और क्राइम ब्रांच की टीम उससे रायफल बरामदगी को साथ ले जा रही थी। तभी सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करने के बाद वह भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके उस पर जवाबी फायरिंग की। इसमें उसके गोली लग गई। बदमाश को घायल अवस्था में एसएन इमरजेंसी ले जाया गया। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी चोटिल हो गए। उन्हें भी उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

बीहड़ में कराई गई थी कॉम्बिंग

जगनेर क्षेत्र में ठाकुर फिलिंग स्‍टेशन पर भी मुकेश ठाकुर गैंग ने लूट की थी। इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। इस लूट के बाद ही मुकेश ठाकुर का नाम सुर्खियों में आया था। इस दौरान पुलिस ने बीहड़ में कॉम्बिंग कराई थी लेकिन मुकेश ठाकुर बीहड़ के रास्‍ते मध्‍यप्रदेश की ओर निकल गया था।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों और नौजवानों को ठगने का काम कर रही भाजपा : रामगोविंद

सीतापुर। प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी व पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाली सरकार है। किसानों की आय दोगुनी करने वाली सरकार ने किसानों को ठगा है। किसान आत्म हत्या करने को विवश है। उत्तर प्रदेश में भाजपा कांग्रेस की बड़ी बहन बन कर काम कर रही है। यह बात सपा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पार्टी की प्रदेश भ्रमण पर किसान नौजवान, पटेल यात्रा के शुभारंभ मौके पर यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए महमूदाबाद में कही। सपा सरकार में शुरू की गयी किसान दुर्घटना बीमा की राशि में बढ़ोत्तरी के लिये सपा लगातार भाजपा से मांग करती आ रही है, किंतु पूंजीपतियों की हितैषी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। आज मंहगाई से तत्रस्त किसान अपनी उपज औने-पौने दामों में बेंचने को विवश है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि खेत-खलिहान, कुटीर उद्योग बचाने के लिए किसान, नौजवान पटेल यात्रा पूरे प्रदेश में किसानों, नौजवानों को जगाने तथा भाजपा का सूपड़ा साफ करने का काम करेगी। कार्यक्रम में सपा के मुख्य सचेतक विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, छात्रसभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव, एमएलसी आनंद भदौरिया आदि ने भी संबोधित किया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जरूरत पड़ने पर पड़ोसियों की जमीन पर भी हमला करने से नहीं हिचकेगा भारत: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली  (पी एम ए) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा है कि दोनों देशों के बीच संघर्षविराम आज सिर्फ हमारी ताकत के कारण कामयाब हुआ है. उन्होंने कहा कि साल 2016 में सीमा पार से किए गए हमलों ने हमारी मानसिकता को बदल दिया और इसके बाद 2019 में बालाकोट हवाई हमले से इसे और मजबूती मिली है। रक्षा मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत जरूरत पड़ने पर अपने विरोधियों के खिलाफ आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने से भी नहीं हिचकेगा. राजनाथ सिंह ने ये बातें तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में कही. इस मौके पर उन्होंने ये भी कहा कि भारत सीमा पर चुनौतियों के बावजूद, देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। राजनाथ सिंह ने कहा, दो युद्ध हारने के बाद, हमारे एक पड़ोसी देश (पाकिस्तान) ने एक प्रॉक्सी वार शुरू किया है और आतंकवाद उसकी नीति का एक केंद्रीय हिस्सा बन गया है. ये हथियार, फंड और आतंकवादियों को प्रशिक्षण देकर भारत को निशाना बना रहा है. सीमा पर चुनौतियों के बावजूद आम आदमी को भरोसा है कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ये विश्वास धीरे-धीरे मजबूत होता गया कि भारत न केवल अपनी जमीन पर आतंक का अंत करेगा, बल्कि जरूरत पड़ने पर पड़ोसियों की जमीन पर भी हमला करने से भी नहीं हिचकेगा। अफगानिस्तान के ताज़ा हालात पर रक्षा मंत्री ने कहा, अफगानिस्तान में बदलते समीकरण इसका एक ताजा और महत्वपूर्ण उदाहरण हैं. इन परिस्थितियों ने आज हर एक देश को अपनी रणनीति पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. QUAD को इन बातों को ध्यान रख कर गठित किया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि दुश्मनों के खिलाफ एकीकृत होकर युद्ध करने के लिए नए ग्रुप होंगे. इनमें नए युग के अनुसार अत्यंत घातक, ब्रिगेड के आकार के फुर्तीले और आत्मनिर्भर लड़ाकू बनाए जाएंगे। रक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई बदलाव भी करेगा. राजनाथ सिंह ने कहा, तेजी से बदलते हुए अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए हमने अपनी सुरक्षा नीतियों में न सिर्फ तात्कालिक, बल्कि भविष्य को देखते हुए बदलाव किए हैं. 15 अगस्त 2019 को CDS नियुक्त करने की घोषणा के साथ, ये स्पष्ट रूप से संकेत दिया गया था कि अतीत में कठोर निर्णय लेने की जो झिझक थी, वो अब बीते दिन की बात हो गयी है।

भगवान श्रीराम सभी में हैं और सभी के हैं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

अयोध्या  (पी एम ए) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को अयोध्या के रामकथा पार्क में दीप प्रज्ज्वलन कर 'जन-जन के राम' शीर्षक रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।
अयोध्या से शुरू होने वाला यह रामायण कान्क्लेव 16 शहरों अयोध्या, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, विन्ध्याचल, चित्रकूट, श्रृंगवेरपुर, बिठूर, ललितपुर, गढ़मुक्तेश्वर बिजनौर, गाजियाबाद, बरेली सहारनपुर, मथुरा तथा लखनऊ में आयोजित होगा। कान्क्लेव प्रदेश के चिह्नित इन विभिन्न स्थलों पर दो नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो भगवान श्रीराम के जीवन दर्शन एवं चरित्र पर आधारित होंगे।
- रामायण कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि रामायण में जीवन के उन मूल्यों को समाहित किया गया है जो कि मानवता के लिए जरूरी हैं। रामायण दर्शन के अलावा एक ऐसा ग्रंथ है जो कि हमारे जीवन के हर हिस्से हिस्से के लिए संदेश देती है।
- उन्होंने रामायण की एक चौपाई कोट करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम सभी में हैं और सबके हैं। उन्होंने कहा कि सिया राममय सब जग जानी, करउ प्रणाम जोर जुग पानी। इसका मतलब है कि संपूर्ण जगत के कण-कण में श्रीराम विद्यमान हैं। हमें हर किसी में सियाराम की प्रतिमूर्ति देखनी चाहिए। भगवान श्रीराम हर किसी में हैं और सभी के हैं।
- उन्होंने कहा कि रामायण एक ऐसा विलक्षण ग्रंथ है जो रामकथा के माध्यम से विश्व समुदाय के समक्ष मानव जीवन के उच्च आदर्शों और मर्यादा को प्रस्तुत करता है। मुझे विश्वास है कि रामायण के प्रचार-प्रसार के लिए यूपी सरकार का यह प्रयास पूरी मानवता के हित में बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने अवधी में तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस कि तमाम चौपाइयों का दृष्टांत देते हुए राम और शबरी के प्रेम का अनूठा वर्णन किया। उन्होंने विश्व में राम की तमाम ग्रंथों और मानवता के लिए उनके त्याग, तपस्या और बलिदान को गिनाते हुए कहा कि राम ने समाज के सभी वर्गों को जोड़ा है।
- उन्होंने भाई से भाई का प्रेम, माता-पिता का प्रेम, पति-पत्नी का प्रेम और मानव के प्रकृति से प्रेम का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। महात्मा गांधी ने प्रभु राम से प्रेरित होकर ही रामराज्य की कल्पना की थी। दक्षिण कोरिया से भारत के रिश्ते गिनाते हुए उन्होंने अयोध्या शोध संस्थान की ओर से रामायण विश्वकोश की पहल की सराहना की। कहा कि रामायण कांक्लेव संपूर्ण विश्व के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
राष्ट्रपति का अयोध्या आगमन सबके लिए सौभाग्य की बात:सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति का अयोध्या आगमन हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। पांच शताब्दी के एक लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुकंपा से पांच अगस्त 2020 को श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है।
उन्होंने प्रभु राम का वंदन करते हुए कहा कि राम जन-जन के हैं। वह व्यापक आस्था के प्रतीक हैं। अगर किसी भी नाम के आगे सर्वाधिक शब्द का प्रयोग हुआ है तो वह भगवान राम का नाम है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के नाम का भी जिक्र किया। बोले-राष्ट्रपति के नाम के आगे भी श्रीराम का नाम जुड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रदर्शित करता है कि करोड़ों लोगों की सांस व रोम-रोम में राम बसे हैं। राम के प्रति सनातन आस्था संतों व संघ परिवार के मार्गदर्शन के फलस्वरूप पांच अगस्त 2020 को वह समय आया था जब पीएम नरेंद्र मोदी ने राममंदिर निर्माण का कार्यारंभ किया था।
युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा राममंदिर:राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
राममंदिर वास्तव में राष्ट्रमंदिर है जो युगों तक प्रेरणा देता रहेगा: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
रामायण कान्क्लेव के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अयोध्या प्राचीन काल से ही संपूर्ण विश्व में विख्यात रही है। राम की जन्मस्थली होने का सौभाग्य भी इस नगर को प्राप्त है। गौरव की बात है कि अवधी साहित्य का लोकप्रिय ग्रंथ रामचरित मानस के लेखन की शुरूआत अयोध्या से ही हुई थी। सांस्कृतिक मानचित्र पर अयोध्या पहला शहर है जहां विभिन्न पंथ के महापुरूष मौजूद रहे हैं। जैन धर्म के आदिदेव ऋषभदेव की भी जन्मस्थली अयोध्या है। उन्होंने कहा कि रामनगरी की लोकप्रियता को पुनःस्थापित करने के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार प्रयासरत है। दीपोत्सव अंतरराष्ट्रीय आयोजन बन चुका है। मैं भी इसकी साक्षी रही हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने जब राममंदिर का कार्यारंभ किया था तो मैं वहां थी। राममंदिर के शिलान्यास का साक्षी होना गौरव की बात है। राममंदिर वास्तव में राष्ट्र का मंदिर है जो युगों तक प्रेरणा देता रहेगा

3.4 करोड़ रुपये की जमीन बेचने वाले किसान की हत्या

लखनऊ (पी एम ए) हाल ही में 3.4 करोड़ रुपये में अपनी जमीन बेचने वाले एक बुजुर्ग किसान की राज्य की राजधानी के चिनहट इलाके में उनके घर में ही हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय गोपी कश्यप के रूप में हुई है। शनिवार को बेटी रितु को उसके पिता मृत पाए गए, जो उसके साथ रह रही थी। उसके सिर पर चोट के निशान और गले पर गला घोंटने के निशान थे। बेटी रितु ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रितु की अन्य दो बहनें मुन्नी और सुनीता की शादी हो चुकी है। मुन्नी अपने पति मुन्ना के साथ उसी इलाके में रहती है जबकि सुनीता और उसका पति राम सरन बाराबंकी में रहते हैं। पुलिस ने मृतक के दो नाना जय सिंह और शिव सिंह को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) पूर्व, कासिम आबिदी ने कहा, "शुरुआती जांच से पता चला है कि गोपी ने अपनी पुश्तैनी जमीन लालुलई के एक निवासी को 3.4 करोड़ रुपये में बेच दी थी और उसे अग्रिम के रूप में 40 लाख रुपये मिले थे। हालांकि, परिवार ने पैसे पर दावा करना शुरू कर दिया।" एडीसीपी ने कहा कि राम सरन और मुन्ना (उनकी बहनों के पति) दोनों भी बिक्री में अपने हिस्से के लिए लड़ते थे।

प्रेमिका के पति की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

लखनऊ (पी एम ए) यहां के मडियां इलाके में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक ने अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को अपने सहयोगी के साथ मिलकर गोली मार दी। शिक्षक हेमेंद्र प्रताप यादव, मृतक की पत्नी प्रीति सिंह और उनके सहयोगी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेमेंद्र और सुनील दोनों हरदोई जिले के संडीला के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। प्रीति हरदोई के संडीला के एक प्राथमिक विद्यालय में सरकारी शिक्षिका भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीति की मुलाकात हेमेंद्र से हुई थी, जब दोनों 2018 में औरास, उन्नाव के एक स्कूल में पढ़ा रहे थे। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी), उत्तर, प्राची सिंह ने कहा, "जनवरी 2021 में, हेमेंद्र को इटावा स्थानांतरित कर दिया गया था। जुलाई 2021 में, प्रीति की शादी हरदोई के आशुतोष सिंह से हुई थी, जो लखनऊ में एक डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ के रूप में काम करता था। आशुतोष अपने भाइयों राजेश और अनुपम के साथ महर्षि नगर के एक घर में रह रहा था और 23 अगस्त की शाम करीब सात बजे लापता हो गया था।" 24 अगस्त को आशुतोष का शव गोली लगने के निशान के साथ मिला था। एडीसीपी ने कहा, "हमने पास में एक क्षतिग्रस्त कार भी बरामद की और पाया कि उसके मालिक ने मृतक को फोन किया था।" मालिक हेमेंद्र का मोबाइल नंबर मृतक और उसकी पत्नी प्रीति दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड में था। एडीसीपी ने कहा, "पूछताछ करने पर प्रीति टूट गई और गिरफ्तार किए गए हेमेंद्र और सुनील का नाम लिया।" पूछताछ के दौरान हेमेंद्र ने खुलासा किया कि वह प्रीति से प्यार करता था लेकिन उसकी शादी आशुतोष से हुई थी। हेमेंद्र ने कहा, "प्रीति, आशुतोष से खुश नहीं थी और उसने साथी शिक्षक सुनील के साथ अपनी नाखुशी साझा की, जो मेरे साथ विवरण साझा करता था।" हेमेंद्र और सुनील ने एक योजना बनाई और 23 अगस्त को एक व्यापारिक सौदे के बहाने आशुतोष को बुलाया और उसे आईआईएम रोड पर ले गए जहां उन्होंने उसके सिर में गोली मार दी और भाग गए। हालांकि, हेमेंद्र की किस्मत खराब थी क्योंकि उनकी कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें इसे मौके पर ही छोड़ना पड़ा, जिससे बाद में पुलिस उन तक पहुंच पाई।

स्वच्छ भारत अभियान को मंद नहीं पड़ने देना है: मोदी

नई दिल्ली (पी एम ए)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वच्छता पर अत्यधिक बल देते हुए कहा है कि देश को किसी भी कीमत पर स्वच्छ भारत अभियान को मंद नहीं पड़ने देना है।मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि उन्हें लगता है कि कोरोना महामारी के दौरान स्वच्छता पर जितनी बात की जानी चाहिए थी उसमें कुछ कमी आयी है। स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा हमें इसमें रत्ती भर भी कमी नहीं आने देनी है। स्वच्छ भारत अभियान में मध्य प्रदेश के शहर इंदौर के विशेष योगदान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि अब इंदौर और स्वच्छता एक दूसरे के प्रयाय बन गये हैं। उन्होंने कहा , “ हम ये भलीभांति जानते हैं कि जब भी स्वच्छ भारत अभियान की बात आती है तो इंदौर का नाम आता ही आता है क्योंकि इंदौर ने स्वच्छता के संबंध में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है और इंदौर के नागरिक इसके अभिनन्दन के अधिकारी भी है। हमारा ये इंदौर कई वर्षों से ‘स्वच्छ भारत रैंकिंग’ में पहले नम्बर पर बना हुआ है। ” स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर में की जा रही नयी पहल ‘वाटर प्लस सिटी’ की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा , “ अब इंदौर के लोग स्वच्छ भारत के इस रैंकिंग से संतोष पा कर के बैठना नहीं चाहते हैं वे आगे बढ़ना चाहते हैं, कुछ नया करना चाहते हैं। और उन्होंने क्या मन में ठान ली है, वे ‘वाटर प्लस सिटी’, बनाए रखने के लिए जी जान से जुटे हुए है। यानी ऐसा शहर जहाँ बिना उपचार के कोई भी सीवेज किसी सार्वजनिक जल स्त्रोत में नहीं डाला जाता। ” उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों ने ने खुद आगे आकर अपनी नालियों को सीवर लाइन से जोड़ा है। स्वच्छता अभियान भी चलाया है और इस वजह से सरस्वती और कान्ह नदियों में गिरने वाला गन्दा पानी भी काफी कम हुआ है और सुधार नज़र आ रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा , “ आज जब हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो हमें ये याद रखना है कि स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को हमें कभी भी मंद नहीं पड़ने देना है। हमारे देश में जितने ज्यादा शहर ‘वाटर प्लस सिटी’ होंगे उतना ही स्वच्छता भी बढ़ेगी और हमारी नदियाँ भी साफ होंगी तथा पानी बचाने की एक मानवीय जिम्मेवारी निभाने के संस्कार भी होंगे ।

खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि : पीएम मोदी

पीएमए,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मासिक रेडियो कार्यक्रम में कहा कि आज देश में खेलों के प्रति बच्चों तथा उनके अभिभावकों दोनों में रुचि बढ़ रही है। खेलों के प्रति लगन ही हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिनकी आज जयंती भी है। मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर अपने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उन्हें शुरुआत में ही याद किया और कहा कि ओलंपिक में देश के बेटे-बेटियों ने अपने प्रदर्शन से खेल में एक बार फिर जान फूंक दी है। मेजर ध्यानचंद जी की आत्मा जहां कहीं भी होगी, वह इन्हें देखकर प्रसन्न हो रहे होंगे। आज माता-पिता स्वयं अपने बच्चों को आगे आकर खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। खेलों के प्रति लगन ही मेजर ध्यानचंद को सच्ची श्रद्धांजलि है।


हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

शाहजहांपुर। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद  की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में सुबह 9:00 बजे से  जिलास्तरीय हाकी प्रतियोगिता का उद्घाटन करीम खान सचिव जिला एसोसिएशन हॉकी संघ शाहजहांपुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जीतेंद्र भगत एवं हॉकी के वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया।  पहला मैच भारती स्पोर्ट्स क्लब एवं प्रिंस क्लब के बीच खेला गया,जिसमें प्रिंस क्लब ने 3-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ए0 तथा भारती स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम ए0 ने 4-0 से भारतीय क्लब बी0 को हटाकर जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बी0 व प्रिंस क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पूर्ण समय मे कोई गोल नही हो सका। जिसकारण ट्राई मेकर द्वारा स्पोर्ट स्टेडियम ने 04-02 से जीत हासिल की। फाइनल मैच स्टेडियम ए0 व स्टेडियम बी0 के मध्य खेला गया,जिसमे स्टेडियम बी0 ने 5-0 से विजय हासिल की। विजेता व उपविजेता निर्णायको को पुरस्कार वितरण अपर जिलाधिकारी प्रशासन  रामसेवक द्विवेदी द्वारा किया गया। निर्णायको में  शकील,अभिनव, गौरव, इमरान, पुनीत, कु0 अमिता रही। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राम सेवक द्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया। श्री जितेंद्र भगत क्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रोज़ा चीनी मिल द्वारा निकली गयी रेड रॉट जागरूकता रैली

बीज बदलाव के साथ फसल चक्र अपनाये गन्ना किसान

बुवाई से पहले खेत मे जैव उर्वरक का प्रयोग करे 

शाहजहाँपुर। अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड यूनिट रोजा शुगर द्वारा चीनी मिल के ग्रामों में रेड रॉट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिला गन्ना अधिकारी शाहजहांपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l रैली मे 35 गन्ना विकास निरीक्षक एवं गन्ना पर्वेक्षक शामिल है l यह सभी लोग चीनी मिल के 500 से अधिक ग्रामो मे जाकर रेड रॉट बीमारी की पहचान एवं इससे बचाव के उपाय गन्ना किसानो को बतायेगे l  ।यह रैली  चीनी मिल  के समस्त गांव में अगले 2 से 3 दिन में  गन्ने की फसल में लगने वाली लाल सड़न रोग   से होने वाली हानि के बारे में किसान भाइयों को जागरूक करेगी। इस रोग से बचाव हेतु ब्लीचिंग पाउडर, थिओफनेट मिथाइल एवं मैनकोज़ेब चीनी मिल में उपलब्ध है। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि  आगामी बुवाई में को 0238 का क्षेत्रफल कम करने का प्रयास करें एवं अन्य शीघ्र प्रजातियां यथा को 0118, को 980 14 कोलख 94184, कोजा 85 एवं गन्ने की नवीनतम प्रजातियां कोशा 13235, कोलख 14201 एवं को 15023 का क्षेत्रफल बढ़ाएं। फसल चक्र अपनाये, तथा रेड रॉट प्रभावित खेत मे गन्ने की फसल न बोये l  1 लीटर ट्राईकोडर्मा तरल एक एकड मे प्रयोग करे अथवा 5 किलोग्राम ट्राईकोडर्मा पाउडर को 200 किलोग्राम गोबर की सड़ी हुई खाद मे मिलाकर प्रति एकड़ बुवाई से पहले खेत मे डाले l कवकनाशी रसायन जैसे वाविस्टीन ( 0.2% घोल ) से गन्ना बीज को उपचारित करके बोये l जनपद शाहजहांपुर मे विगत वर्ष 800 हे.मे रेड रॉट बीमारी का प्रकोप था l जिससे गन्ना किसानो व चीनी मिलो को कभी आर्धिक क्षति हुई l   इस वर्ष कही कही बीमारी के लक्षण दिखने लगे है इसलिए किसानो के बीच  रेड रॉट बीमार के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाना आवश्यक है l इस बीमारी से बचाव हेतु चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है l इस दौरान श्री मुनेश पाल यूनिट हेड रोज़ा चीनी मिल,  अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना श्री बृजेश शर्मा एवं उपाध्यक्ष तकनीकी श्री आई एस कालरा , सुरेंद्र सिंह मान( गन्ना प्रबंधक ) मनोज सिंह( गन्ना प्रबंधक ) व अन्य  लोग उपस्थित रहे l

रिपोर्ट : ज्ञान प्रकाश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन

लखीमपुर खीरी । वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस लाइन सभागार में वन बीट हॉस्पिटल भीरा जनपद लखीमपुर खीरी की टीम द्वारा "निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर" का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों का निःशुल्क नेत्र सम्बन्धी रोग परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान डॉ० नमन मिश्रा, डॉ लवप्रीत सिंह एवं उनकी सहयोगी नेत्र चिकित्सक टीम द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारीजनों के नेत्र रोग संबंधी समस्याओं की जाँच की गई तथा जांच के आधार पर ज्ञात नेत्र विकारों के उपचार हेतु लाभप्रद परामर्श देकर आवश्यक निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान वन बीट हॉस्पिटल के प्रबन्धक श्री जसबीर सिंह जोशी भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत कर,कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी। विकास खंड ईसानगर की ग्राम पंचायत खनवापुर के ग्रामीणों ने लखीमपुर में एडीएम अरुण कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षों से कोटेदार छोटेलाल पुत्र मेड़ई गांव में सरकारी कोटे की दुकान संचालित कर रहे हैं। जो ग्राम वासियों को नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण नहीं करते हैं तथा खुलेआम 1 किलो प्रति यूनिट का खाद्यान्न गेहूं आदि कम करके देते हैं। विरोध करने पर कहते हैं कि मुझे ऊपर अधिकारियों को भी हिस्सा देना पड़ता है तथा सप्लाई इंस्पेक्टर को तिमाही 25000 रुपया देना पड़ता है।कोटेदार कार्डधारको से कार्ड जमा करके अंगूठा लगवा लेते हैं और 1 किलो राशन कम देते हैं।अंत्योदय कार्ड धारकों को अभी तक 6 माह से चीनी नहीं दी गई है ग्रामीणों ने बताया कि गांव खनवापुर में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में बुरी तरह से बाढ़ आई है सभी के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे फसलें व घर का राशन नष्ट हो गया है जिसके निरीक्षण में तहसीलदार गांव आए थे तो ग्रामीणों ने उक्त कोटेदार की शिकायत की तो तहसीलदार ने तत्काल कोटेदार की दुकान का निरीक्षण किया और खाद्यान्न का निरीक्षण किया तो घोर अनियमितता पाई गई तो कोटेदार की मशीन व रजिस्टर मौके पर जमा करवा लिया गया।तहसीलदार ने ग्रामीणों से कोटेदार पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया लेकिन आज तक कोटेदार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ग्रामीण परेशान है।उन्हें मजबूरन दूसरे गांव के कोटेदार की दुकान से राशन लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से कोटेदार छोटेलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपेन्द्र सिंह,अखिलेश कुमार, राजेश, गुड्डू, रामनरेश, हरिशंकर, रामस्वरूप, राधेश्याम, पंकज कुमार, जगदीश प्रसाद, सियाराम, सर्वेश कुमार, सतीश कुमार, अच्छेलाल, मुंशीलाल, शिवाकांत, टिंकू सिंह,सोहनलाल, सुंदर,राजेश कुमार आदि काफी ग्रामीण लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्टेडियम में आयोजित हुआ हॉकी मैच, डीएम ने विजेता व उपविजेता टीमों को किया पुरस्कृत

लखीमपुर खीरी। रविवार को खीरी में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। लालपुर स्थित जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी मैच हुआ। हॉकी मैच के समापन समारोह पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मेजर ध्यानचंद्र के चित्र पर माल्यार्पण किया। डीएम ने मौजूद टीमों (अंडर-14) के खिलाड़ियों से एक-एक कर परिचय प्राप्त किया। इसके बाद हॉकी मैच के विजेता व उपविजेता टीमों को स्पोर्ट्स किट देकर पुरस्कृत किया।डीएम ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। आज भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद का जन्मदिन है, जिसे राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करे। जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार भारती ने बताया कि फाइनल मैच स्टेडियम स्टेडियम-ए व स्टेडियम-बी के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम-ए टीम 2-0 से विजयी हुई। टीम स्टेडियम-ए विजेता बनी व टीम स्टेडियम-बी उपविजेता बनी।कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, लखीमपुर डिपो उप्र सड़क परिवहन निगम जोगिंदर सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील कुमार भारती, निर्णायक राजेंद्र कुमार, छोटेलाल भारती, ओम प्रकाश पासवान, आलोक तिवारी, झारखंडे यादव व लवकुश मौजूद रहे। विजेता टीम : सागर कुमार, अंशु सिंह, सचिन सिंह, सुधांशु प्रजापति, देवांश भार्गव, बेचन सिंह, सरोज, अनुभव पांडेय, आकाश वर्मा, विशाल राज, अनुज कुमार, अभिषेक सिंह, मयंक, ऋतुराज चौधरी, अनुज व टीम मैनेजर ओम प्रकाश पासवान। उपविजेता टीम :  रजत कश्यप, आकाश सिंह, मोहित, प्रिंस शुक्ला, त्रिदेव कुमार, राजबीर सिंह, चित्रांशु शुक्ला,विजय शर्मा, हिमांशु, गौरव वर्मा, मोहम्मद जफर बिलाल, धार्या दीक्षित, कार्तिकेय, दीपक, आनंद शंकर तिवारी, विशाल व टीम मैनेजर अभिषेक।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वी.आई.पी. विकासशील इंसान पार्टी का गठन संरक्षक मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

रायबरेली। वी.आई.पी. विकासशील इंसान पार्टी का गठन संरक्षक मण्डल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।  संरक्षक मण्डल के सदस्य इं. राम बहादुर कश्यप, इं. हीरा लाल निषाद, मैकू लाल कश्यप, रामेश्वर फौजी, माता बदल,  राजा राम गौड़ एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समरजीत कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमें संरक्षक मण्डल द्वारा जिला कार्यकारिणी की आंशिक घोषणा किया गया, जिसमें निम्न लोगों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। अरूण कुमार कश्यप जिला अध्यक्ष, राम राज गौड़ उपाध्यक्ष, राज नारायन कश्यप उपाध्यक्ष, शुभम कश्यप उपाध्यक्ष, अजीत कुमार कश्यप उपाध्यक्ष, अनिल कुमार कश्यप उर्फ पट्टू प्रधान महासचिव, गनेश प्रसाद कश्यप जिला महासचिव, शैलेश कुमार कश्यप जिला महासचिव, वेद प्रकाश कश्यप जिला महासचिव, ऋषि प्रसाद निषाद जिला महासचिव, सागर कश्यप उर्फ शेरा भाई जिला सचिव, सत्येन्द्र पासवान जिला सचिव, छोटेलाल गौड़ जिला सचिव, शिवकुमार निषाद जिला सचिव, बनवारी कश्यप जिला संगठन मंत्री, दिनेश कश्यप जिला संगठन मन्त्री, शिवसेवक जिला संगठन मंत्री, रामनरेश जिला संगठन मंत्री, राजू निषाद जिला मीडिया प्रभारी की घोषणा संरक्षक मण्डल के द्वारा किया गया।  युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर राहुल पटेल व प्रधान महासचिव दिलीप कश्यप, हरिओम कश्यप को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया तथा सभी मनोनीत सदस्यों को पार्टी के प्रति निष्ठावान रहने के लिए संकल्प पत्र भरवाकर सभी को पार्टी के विस्तार एवं गठन के प्रति दिशा-निर्देश पारित किये गये।  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी पशुधन एवं मत्स्य विभाग मन्त्री बिहार सरकार के प्रति लोग एकजुट होकर उनके हाथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।  अन्त में संरक्षक मण्डल के द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी एवं आगामी 12 सतम्बर को मासिक बैठक की घोषणा की गयी, जिसमें समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

रायबरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय महासचिव माननीय आदित्य यादव जी लखनऊ से प्रयागराज जाते हुए बछरावां, कुंदनगंज, रतापुर, जगतपुर, ऊंचाहार में भव्य स्वागत जिला अध्यक्ष आफताब अहमद रज्जू खान एडवोकेट की अगुवाई में हुआं बछरावां में जिलाध्यक्ष के साथ रोशन अली प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ कुंदनगंज में जिला महासचिव करण जोगले व बछरावां विधानसभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने स्वागत किया रतापुर में नीलेश यादव सदर विधानसभा प्रभारी राम सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमुख जिला महासचिव अवतार सिंह मोगा जिला महासचिव अजय आसरा देवेश यादव लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव आदि सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया जगतपुर में ऊंचाहार विधानसभा अध्यक्ष महेश यादव की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ ऊंचाहार में अल्ताफ खान ने जोरदार स्वागत किया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डेंगू,मलेरिया तेजी से फैल रहा वही गंदगी ने खोली नगर निगम की पोल

फिरोजाबाद। शहर में जिस तरीके से डेंगू मलेरिया पैर पसार रहा है और देखने में भी आ रहा है दर्जनों बच्चे डेंगू की चपेट में आ चुके हैं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्टि भी की गई है 30 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं कि  जिसमें बच्चे और बड़े भी शामिल हैं नगर निगम द्वारा किए जा रहे वायदे खोखले साबित हो रहे हैं इसका नजारा हम आपको शहर के एक ऐसे पार्क का दिखाने जा रहे हैं जिसमें की सैकड़ों की तादात में शहर के बाशिंदे जिसमें महिलाएं बच्चे बूढ़े सभी इस पार्क में स्वस्थ वातावरण और ताजी हवा को लेने के लिए आते हैं लेकिन यहां का जो नजारा है ऐसा है कि यहां स्वस्थ वातावरण तो मिल नहीं पाता जिसका कि नगर निगम ढिंढोरा पीट रही है स्वस्थ फिरोजाबाद स्वच्छ फिरोजाबाद यहां जो पानी आपको दिखाई दे रहा है वह महीनों पुराना क्योंकि इसमें आप को मच्छर और कीड़े मकोड़े दिखाई दे रहे हैं विगत कुछ दिन पूर्व भी यहां पर मेयर साहिबा और नगर आयुक्त ने सर्वे भी किया था लेकिन क्या उन्हें यहां गंदगी नहीं दिखाई थी एक तरफ आप देख रहे हैं एक गड्ढा है जिसमें महीनों पुराना जलभराव है जिसमें मच्छर कीड़े मकोड़े पनप रहे हैं क्या यह मलेरिया अन्य बीमारी को न्योता नहीं दे रहे हैं हम आपको यह भी बता रहे हैं यहां से नगर निगम केबल 500 मीटर की दूरी पर स्थित है वहीं 500 मीटर की दूरी पर विधायक आवास भी है और तो और साहब यहां वार्ड नंबर 37 के जो पार्षद हैं उनका भी निवास स्थान लगभग 500 मीटर की दूरी पर ही स्थित है फिर भी देखिए यहां की दुर्दशा क्या यहां के हालात सुधर पाएंगे
 क्या लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल पाएगा

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भाजपा ने किया शक्ति केंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज पर स्थापित प्रत्येक बूथ समिति का सत्यापन

फ़िरोज़ाबाद। जनपद की सदर विधानसभा में शक्ति केंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज पर शक्ति केंद्र संयोजक विशाल मोहन यादव द्वारा बूथ विजय अभियान के तहत शक्तिकेंद्र कस्तूरबा इंटर कॉलेज के पदाधिकारियों एवं सभी बूथ अध्यक्षों ( 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31) के साथ बैठक कर बूथ सत्यापन कार्यक्रम करते हुए सभी बूथ अध्यक्षों को सत्यापन किट दी गयी उसके बाद सभी बूथ की समितियों को सत्यापित किया गया। इसमें बूथ सत्यापन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुनील टंडन जी, उन्होंने कहा कि भाजपा हर बार अपना चुनाव बूथ जीतों चुनाव जीतों की तर्ज़ पर जीतती आयी है उसी तर्ज़ पर दुबारा 2022 में हम फ़िरोज़ाबाद की सभी विधानसभाओं को जीतेंगे, इसके बाद शक्ति केंद्र संयोजक एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री विशाल मोहन ने कहा कि हम सब अपने शक्ति केंद्र के प्रत्येक बूथ पर भाजपा के लिए भारी मतदान कराने के लिए लोगों के घर-घर जाकर अपना जनसंपर्क करते रहेंगे जिससे हमारी विधानसभा बड़ी जीत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में मददगार बनें । इसी दौरान शक्ति केंद्र प्रभारी श्री हरिओम वर्मा पार्षद, बूथ अध्यक्षों में नमन टंडन जी, प्रशांत शर्मा जी, हिमांशु राठी जी, मोहित अग्रवाल जी, सौरभ वर्मा जी, मनोज मिश्रा जी, हिमांशु अग्रवाल मीडिया प्रभारी, हिमांशु वशिष्ठ (बूथ अध्यक्ष) उपस्थित रहें ।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम सभा मटका कि चयनित पंचायत सहायक अनीसा को वीडियो व प्रधान ने किया सम्मानित

सलोन रायबरेली। शासन के द्वारा लोगों को स्वावलंबी बनाने व ग्राम प्रधानों के सहायता हेतु निकाले गये पंचायत सहायक के नियुक्ति कि प्रक्रिया में सलोन ब्लाक के मटका गांव में सर्वाधिक अंक पाने वाली बरगहा गांव निवासी अनीसा पुत्री अशोक कुमार को मटका ग्राम सभा के पंचायत सहायक हेतु चयनित किया गया है ग्राम सभा के पंचायत भवन में तेजतर्रार ग्राम विकास अधिकारी केके पांडेय, ग्राम प्रधान मटका धर्मपाल उर्फ मिन्ना व ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) बिरेंद्र कुमार मौर्या ने फूल मालाओं के साथ मिठाई खिलाते हुए अनीसा देवी का स्वागत किया इस बीच ग्राम विकास अधिकारी केके पांडेय ने कहा कि ग्राम प्रधानों व पंचायत मित्रों को गांव के सर्वांगीण विकास करने हेतु लगातार निर्देशित किया जाता है जिसको लेकर वो अपने कार्य के प्रति हर तरह से तत्पर रहते हैं किन्तु कहीं न कहीं काम का दबाव उन्हे ज्यादा होने से दबाव महसूस करना पड़ता था किंतु अब ग्राम सभाओ को पंचायत सहायक मिलने से विकास के कार्य में और गति आयेगी। श्रवण कुमार यादव, रामफेर रजक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ध्यानचन्द की जयन्ती पर राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रायबरेली। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द की जयन्ती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक के प्रांगण में किया गया।  खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने और मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी अभय प्रताप सिंह रहे।  कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अरशद खान ने किया।
मुख्य अतिथि अभय प्रताप सिंह ने खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभाओं व खिलाड़ियांे के चयन में पक्षपात रवैय्या अपनाती है, खिलाड़ियों को संतुलित पोषणात्मक आहार नहीं उपलब्ध करा रही है, जिससे प्रतिभायें आगे नहीं बढ़ पा रही है।  खेल के मैदान की काफी कमी है, जो है भी उनके रखरखाव की उचित व्यवस्था नहीं कर रही है, विजेता खिलाड़ियों के प्रोत्साहन से अधिक राजनेताओं के प्रचार पर विशेष बल दे रही है सपा सरकार में जिन खेल के मैदानों के निर्माण की योजना बनी थी वह सब रद्दी की टोकरी में डाल दी गयी है। खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों पर प्रबन्धन का दबाव बना रही है, खेल संगठन वर्तमान सरकार की कठपुतली बन गया है।  भाजपा सरकार ने बड़े नेताओं का चयन प्रक्रिया पर दबाव रहता है अपने चहेते खिलाड़ियों का चयन करवाते हैं, जिससे खिलाड़ियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव रहता है।  वृद्ध खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को पेंशन व प्रोत्साहन राशि की विशेष समस्या है, खिलाड़ियों के आवागमन, उनके उपकरण व सुरक्षित परिवहन व खाने-पीने की समस्या है।  खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को खिलाड़ी वसीम अहमद, राष्ट्रीय हाकी प्लेयर इमरान, अजय मिश्र, मो0 शाहरूख, विनोद कुमार, सन्दीप कुमार, आशु यादव, अमन मिश्रा, मित्रसेन, कोच आशीष जायसवाल, कु0 रीतिका, कु0 निशा, कोच कराटे राकेश कुमार गुप्ता ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामसेवक वर्मा, मो0 शमशाद, राजेश मौर्या, जिला कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार चौधरी, रामे यादव, सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी. यादव, समाजवादी व्यापार सभा के अध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, चौधरी सुरेश निर्मल, अरविन्द चौधरी, जिला पंचायत सदस्य देशराज यादव, उदय यादव, आशीष चौधरी, शिक्षक सभा अध्यक्ष जे.पी. यादव, छात्र सभा अध्यक्ष शुभम पाल, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह, युवजन सभा अध्यक्ष विनोद यादव, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष मो0 फहीम, लोहियावाहिनी अध्यक्ष राहुल निर्मल, राकेश यादव, दिलदार राईनी, रंजीत यादव, अरूण प्रताप ‘पप्पू यादव’, देवेन्द्र प्रताप सिंह, बबलू द्विवेदी, रज्जन यादव, सन्तराम पासी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बछरावां में खेल दिवस का हुआ आयोजन

रायबरेली। 29 अगस्त 2021उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान व लीगल ऐड क्लीनिक कुंडौली के सहयोग से रफ़ी अहमद किदवई पार्क बछरावां रायबरेली मे खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन भी हुवा व जूड़ो कराटे के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। पराविधिक स्वयं सेवक बृजपाल के द्वारा खेलो की उपयोगिता के संदर्भ मे विस्तृत रोचक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर अरुण नारायण प्रधान प्रशिक्षक जूड़ो कराटे सौरभ कुमार, एचडी रावत सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर युवा कल्याण अधिकारी अमावां व सताव अंजू यादव, युवा कल्याण अधिकारी बछरावां शिखा श्रीवास्तव युवा कल्याण अधिकारी राही व डलमऊ गोविंद लाल यादव, युवा कल्याण अधिकारी महाराजगंज व ऊंचाहार कुलदीप सिंह योग प्रशिक्षक रामकिशोर, जूड़ो कराटे के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रांशु रावत जूड़ो कराटे के राष्ट्रीय खिलाडी उर्वशी पटेल, शिवानी साहू, अच्युतम अवस्थी, आर0 एम्0 सोनी व पराविधिक स्वयं सेवक जालिपा प्रसाद, दुशेन्द्र कुमार, स्वप्निल वर्मा, सरिता देवी, अशोक कुमार, रामकुमार, ज्योति वर्मा, अतीक अहमद सामाजिक कार्यकर्ता मानवाधिकार मंच आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला कारागार में खेल दिवस का हुआ आयोजन

रायबरेली। 29 अगस्त उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन मे राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के तत्वाधान मे जिला कारागार रायबरेली मे खेल के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सुमित कुमार के द्वारा की गयी। जिला कारागार मे आयोजित कार्यक्रम मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमित कुमार द्वारा बताया गया कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का इस दिन जन्म हुआ था और उनकी याद में खेल दिवस को मनाया जाता है। सचिव द्वारा जेल मे निरुद्ध बंदियो को खेल के प्रति जागरूक किया गया इस अवसर पर खेलकूद का आयोजन भी हुवा। बताया गया कि मेजर ध्यानचंद ने ओलंपिक खेलों में भारत का झंड़ा लहराया था और तीन बार हॉकी में देश को गोल्ड मेडल जिताया था। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि मेजर ध्यानचंद की अगुवाई में भारतीय टीम हॉकी के खेल में हमेशा टॉप पर रही। मेजर ध्यानचंद को साल 1965 में हॉकी को अपना पूरा जीवन समर्पित करने के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया। मेजर ध्यानचंद के बारे मे कहा जाता था कि वह जब हॉकी स्टिक लेकर  मैदान पर उतरते थे तो गेंद उनकी स्टिक में ऐसी चिपकी रहती थी, जैसे मानो किसी ने उस पर चुंबक लगा रखी हो। ऐसा ही संदेह होने पर एकबार उनकी स्टिक को तोड़कर जांच भी की गई थी।राष्ट्रीय खेल दिवस पहली बार साल 2012 में मनाया गया था। इसके बाद से हर साल 29 अगस्त को इसको मनाया जाता है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि खेल के क्षेत्र मे दिए जाने वाले सबसे बड़े अवार्ड खेल रत्न अवॉर्ड को अब मेजर ध्यानचंद के नाम से जाना जायेगा जो की हाकी के जादूगर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कारापाल सत्य प्रकाश, उपकारापाल अनिल विश्वकर्मा, पैनल अधिवक्ता जय सिंह यादव व पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव व जमुना प्रसाद उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्यारह सौ ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अभिषेक हेला उर्फ राज पुत्र कल्लू निवासी शक्तिनगर माल गोदाम मधुबन क्रॉसिंग थाना मिल एरिया जनपद रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध पोस्ता छिलका के साथ थाना क्षेत्र के त्रिपुला चौराहा महाराजगंज रोड से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध थाना थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना गदागंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान अभियुक्त साजन पासी पुत्र शिवरतन पासी निवासी बरारा बुजुर्ग थाना गदागंज जनपद रायबरेली को एक अदद तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के लल्ली की चक्की चौराहा से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना गदागंज पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या की घटना के वांछित तथा दस हजार रुपए के इनामीया दो अपराधी गिरफ्तार

रायबरेली।  पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को थाना डीह पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 282/2021 धारा 364,302 भादवि (विवेचना के आधार पर धारा-120 बी भादावि बढ़ोत्तरी) से संबंधित अभियुक्त गुलशन कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी एकौनी थाना खीरों जनपद रायबरेली(दस हजार रुपए का इनामिया), प्रमोद पुत्र कमल निवासी नरपत का पुरवा मजरे कुण्डहौरा थाना लालगंज जनपद रायबरेली को खीरों थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है गिन के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी के बढ़ते जा रहे हैं मामले, सरकार क्यों है चुप : जिलाध्यक्ष जय नारायण मिश्रा

रायबरेली। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के जिला अध्यक्ष जय नारायण मिश्र ने कोरोना महामारी के एक बार फिर से तकलीफ होने पर गहरी चिंता जताई है । उन्होंने कहा कि सरकार की मनमानी का नतीजा है कि इस महामारी में फिर से देशवासियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों कि यह सरकार अपनी गलत नीतियों के कारण एक बार फिर से देश  मौत का तांडव देखने की कगार पर खड़ा है और जिसकी जिम्मेदारी देश और प्रदेश की सरकार पर ही बनती है क्योंकि वह देशवासियों को इस महामारी से मुक्त होने का झूठा आश्वासन दे रही है। श्री मिश्र ने कहा कि कोरोना के घटते मामलों के बीच तेजी से अनलॉक होता जा रहा है।अनलॉक की प्रक्रिया के बीच ज्यादातर राज्यों में स्कूल भी खोल दिए गए हैं।इस बीच मुंबई से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है।मुंबई के सेंट जोसफ स्कूल में 22 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से चार 12 साल से कम उम्र के बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। अब तक कुल 44 हजार, 658 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 496 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत रही है। देश भर में अब तक कोरोना के कुल तीन करोड़, 26 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अब तक चार लाख, 36 हजार, 861 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 44 हजार, 899 है। प्रचार एवं प्रकाशन विभाग के जिला अध्यक्ष श्री मिश्र ने कहा कि सरकार जिस तरह ढिलाई बरत रही है उससे वह दिन भी दूर नहीं है जब देश को एक बार फिर से कोरोना महामारी का तांडव देखने को मिलेगा। इसी के साथ श्री ने आम जनमानस से अपील भी की है कि वह इस महामारी में सावधानी अवश्य बढ़ते क्योंकि सरकार केवल मौत का तांडव देखना चाहती है और घर परिवार आपका है । इसलिए जहां तक हो सके इस महामारी से अपने और अपने परिवार का बचाव अवश्य करने का प्रयास करें।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान दिया जाये

चन्द्रशेखर आजाद पार्क में मनाया गया हाकी जादूगर का जन्म दिन

खिलाड़ियों को खेल के मैदान, कोच व किट के साथ दी जाय बेहतर सुविधाएँ

समाजवादी व्यापार सभा ने खेल दिवस के रूप में किया कार्यक्रम

सरकारों की संवेदनहीनता के कारण बिखर जाते हैं सपने

रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के तत्वाधान में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म दिन खेल दिवस के रूप में मनाया गया।  इस अवसर पर प्रान्तीय सपा नेता ओ.पी. यादव ने भारत सरकार से मांग की कि मेजर ध्यानचंद को मरणोपरान्त भारत रत्न दिया जाय।  मेजर ध्यानचंद ने जर्मनी में हिटलर के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसमें उन्होनें जर्मनी की तरफ से हाकी का खेल खेलने पर सेना में हाईपोस्ट देने का प्रस्ताव रखा।  मेजन ध्यानचंद ने कहा मैं अपनी मातृभूमि को कतई नहीं छोड़ सकता।  समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद 16 वर्ष की आयु में सेना में शामिल होकर हाकी खेल में कई पदक दिलायें।  उन्होनें चार बार स्वर्ण पदक जीतकर विश्व में राष्ट्र का गौरव बढ़ाया।  बड़ौदा यू.पी. बैंक सेवानिवृत्त स्टाफ कल्याण समिति के महामंत्री अजीत कुमार मेहरोत्रा ने कहा कि 1926 में न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेन्ट में भारत ने 21 खेलों में 18 में जीत हासिल की, एक मैच हारे, दो मैच ड्रा हुए।  भारत ने 192 गोल किए जिसमें 100 गोल अकेले ध्याचन्द ने किए, जिसके बाद सेना में उन्हें लांसनायक बना दिया गया।  ए.बी.डी.एम. के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने कहा कि 1928 में एंम्स्टर्डम ओलम्पिक गेम में भारतीय टीम का फाइनल मैच नीदरलैन्ड से हुआ था, जिसमें भारत को ध्यानचंद के कारण पहले स्वर्ण पदक मिला।  पूर्व सभासद मो0 आसिफ ने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता के बाद हम पदक के लिए तरस जाते हैं, तो यह खिलाड़ियों की कमी नहीं बल्कि सरकार द्वारा खिलाड़ियों की उपेक्षा का परिणाम है।   व्यापार सभा के जिला उपाध्यक्ष उजैर अली ने कहा कि 1932 में बर्लिन ओलम्पिक में लगातार तीन टीमों हंगरी, अमेरिका और जापान को जीरो गोल से हराया।  उपाध्यक्ष मो0 अफसर हुसैन ने कहा कि ध्यानचन्द अर्न्तराष्ट्रीय हाकी को 1948 तक खेलते रहे, इसके बाद 42 वर्ष की आयु में रिटायरमेंट ले लिए लेकिन सेना के लिए 1956 तक हाकी स्टिक को अपने हाथों में थामे रखा।  जिला कोषाध्यक्ष मो0 शाकिब कुरैशी ने कहा कि सरकारों की संवेदनहीनता के कारण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखाने का मौका नहीं मिलता है, जिस कारण उनके सपने बिखर जाते हैं।  सदर वि0स0 सभा अध्यक्ष मो0 फुरकान खान ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के मैदान, कोच व किट तक नहीं मिल पाती है, जिससे वे आगे नहीं बढ़ पाते।  महामन्त्री सदर वि0स0 नौशाद रायनी ने कहा कि खेल दिवस का महत्व तभी है, जब आज के दिन सरकार यह घोषणा करे कि हर गांव में खेल के मैदान व खिलाड़ियों को उचित व्यवस्था हेतु बजट दिया जाएगा।  नगर महामन्त्री संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि 1932 के सेमी फाइनल में भारत ने फ्रांस को 10 गोल से हराया।  फाईनल मैच जर्मनी के साथ हुआ था, इस बार ध्यानचंद जूते उतारकर खेले थे और भारत को स्वर्ण पदक मिला।  युवा खिलाड़ी शनी कुमार ने कहा कि ओलम्पिक के प्रतिभागी हाकी खिलाड़ियों का दर्द यह बताता है कि पद न मिलने के लिए सरकार की बदइंतजामी जिम्मेदार है। इस अवसर पर शत्रुघ्न पटेल, अस्मित यादव, सुशील मौर्य, मो0 हलीम, गुफरान, अजय मौर्या, मुकेश पासी, मो0 जुनैद, आकाश मिश्रा, रामधनी यादव आदि लोगों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।  साथ ही खिलाड़ियों की असुविधाओं पर भी चर्चा की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम अमेठी में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया

लखीमपुर खीरी। खंड विकास अधिकारी मितौली चंदन देव पांडे ने एपीओ मनरेगा तथा विकास खंड के कर्मचारियों के साथ विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अमेठी में मनरेगा द्वारा निर्मित तालाब का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी ने आउटलेट इन लेट सिस्टम को भी बनाए जाने के निर्देश दिए गए खंड विकास अधिकारी मितौली प्रत्येक कार्य दिवस में किसी न किसी गांव पंचायत का भ्रमण कर शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का स्थलीय निरीक्षण करते रहते हैं खंड विकास अधिकारी मितौली द्वारा किए जा रहे कार्यों की आम नागरिक प्रशंसा कर रहे हैं खंड विकास अधिकारी चंद्र देव पांडे ने स्पष्ट रूप से ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले खंड विकास अधिकारी का कथन है अगर एक अपात्र व्यक्ति का चयन किसी योजना में कर लिया जाए तो गरीब का हक ही मारा जाएगा शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों को भी दिया जाना चाहिए।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुंशीगंज ओवरब्रिज को लेकर सशंकित लोगो को अमिताभ पाण्डेय 'रिंकू भैया ने दिया आश्वशन,नही होगा किसी का नुकसान,नगर पालिका को देना होगा जवाब

रायबरेली। रायबरेली के मुंशीगंज में व्यापारियों एवं आम जनमानस की समस्याओं का यदि नगर पालिका द्वारा जल्द निस्तारण ना किया गया। तो नगर पालिका परिषद का घेराव और जन आंदोलन किया जाएगा । यह बात समाजवादी पार्टी के युवा नेता अमिताभ पांडे उर्फ रिंकू भैया ने व्यापारियो और आम जनमानस द्वारा मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे लोगों की शिकायत के बाद कहीं। आज सपा नेता अमिताभ पांडेय को व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि के निवास स्थान मुंशीगंज पर समस्त व्यापारियों की बैठक आहूत कर वरिष्ठ समाजसेवी सपा नेता को मुंशीगंज की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। उक्त बैठक में अमिताभ पाण्डेय ने मलिन बस्तियों का सघन भ्रमण करके समस्याओं से रूबरू।हुये जहां पर सबसे अधिक समस्यायें नगर पालिका परिषद रायबरेली की
तरफ से नजर आई । भृमण के दौरान सपा नेता अमिताभ पाण्डेय  को लोगो ने बताया  कि महीनो-महीनों से नाला, नाली, की सफाई न होने के कारण नाली पूरी तरह से कीचड़ से भरी हुई है, और रोड पर सीवर का गन्दा मलयुक्त पानी भरा हुआ है, न तो कोई सफाई कर्मी और न ही कोई हवलदार वहां पर देखने तक नहीं आता है, मलिन बस्तियों में कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। उक्त बस्तियों में गन्दगी के कारण बीमारी फैलने का अन्देशा है तत्पश्चात श्री पाण्डेय ने विद्युत समस्याओं से अवगत कराते हुये लोगो ने बताया  कि पोल पर लाइट खराब हैं, स्ट्रीट लाइट के खराब होने से अंधेरा रहता है, उक्त समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका की तरफ से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं पर समाजसेवी अमिताभ पाण्डेय  के भृमण के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि ने अवगत कराया कि मुख्य मार्ग पर जल का निकास न होने के कारण बारिश का पानी व्यापारियों के दुकान के सामने भर जाता है। जिससे ग्राहकों को खरीददारी व मार्केटिंग करने में समस्या उत्पन्न होती रहती है, एवं यह भी अवगत कराया कि डलमऊ रोड पर जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज का निर्माण होना प्रस्तावित है यदि वह ब्रिज मुख्य मार्ग पर बनाया जायेगा । तो लगभग 200 दुकान व घर तोड़ने पड़ेंगे जिससे व्यापारियों की बहुत बड़ी क्षति होगी। व्यापारियों ने यह भी मांग की कि डलमऊ रोड का जो ओवरब्रिज प्रस्तावित है उसे बाजार से पहले उमा पैलेस होते हुये मुंशीगंज बाईपास से मिला दिया जाये। तो व्यापारियों का नुकसान होने से बच सकता है। श्री पाण्डेय  ने व्यापारियों एवं मुंशीगंज के क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि नगर क्षेत्र की समस्याओं का निदान अतिशीघ्र नहीं कराया गया तो घरना प्रदर्शन एवं नगर पालिका के घेराव हेतु बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद रायबरेली इन दिनों केवल लूट खसौट में जुटी हुई है। यही कारण है कि जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है ।उन्होंने कहा कि आज पूरे शहर में सीवर और पेयजल की विकराल समस्या बनी हुई है। हल्की सी बरसात में पूरा शहर जलमग्न दिखाई देता है। लेकिन नगर पालिका को शायद स्थानीय जनता की परवाह नहीं है। यही वजह है कि जनता बिजली, पानी ,सीवर ,नाली और गंदे पानी से परेशान है। दूसरी तरफ नगर पालिका परिषद अपने झूठे विकास के दावे कर अपनी झूठी वाहवाही लूट रही है । जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। लेकिन अब यह ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है नगर पालिका को जनता की मूलभूत समस्याओं को दूर करना  ही पड़ेगा । अन्यथा उन्हें यहां की जनता ही सबक सिखाएगी और बीते 4 सालों में नगर पालिका ने जिस तरह यहां की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर अपना बैंक बैलेंस मजबूत किया है। उससे सब पता चलता है कि कुर्सी पर बैठने वाले नगरपालिका के कर्ता-धर्ता केवल अपना ही फायदा और नुकसान का आकलन कर रहे हैं । चाहे सीवर के पानी और गंदगी के बीच ही अपना परिवार पालने पर मजबूर होना पड़े।इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष भागीरथ अग्रहरि, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, रामू गुप्ता, बबलू मिश्रा, रमेश अग्रहरि, मो0 वसीम, देवेन्द्र सिंह, पारसनाथ, अयाज, लालता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर की सक्रियता से चोरी की मोटरसाइकिल व 13 सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

सलोन रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर ने सक्रियता दिखाते हुए एक बाइक चोर अभियुक्त गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया दरअसल पूछताछ में यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त मोहम्मद रानू पुत्र मोहम्मद लल्लन निवासी उस्मान खान मस्जिद के बगल कस्बा शरण का निवासी है जो कि एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो गाड़ी संख्या यूपी 33 ए के 5043 आज से कुछ दिन पूर्व चोरी कर लिया था जिस पर सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय बहादुर ने सक्रियता दिखाते हुए गाड़ी चोरी करने वाले अभियुक्त को परशदेपुर उनके नीचे कस्बा सलोन से गिरफ्तार किया गाड़ी चोरी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध धारा 378 / 411 का अभियोग  पंजीकृत किया गया साथ ही धारा 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा भी पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है सूची चौकी इंचार्ज मृत्युंजय के इस सराहनीय कार्य क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलेभर में चला जहरीली शराब के खिलाफ अभियान

एसडीएम सीओ के नेतृत्व में गठित टीमों ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, 02 को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस- आबकारी की संयुक्त टीमें जिले में 06 सितंबर तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलेगा। चलाये जा रहे अभियान के दौरान शनिवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 1 अवधेश कुमार और पुलिस लाइन टीम के उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी मय स्टाफ संयुक्त रूप से ग्राम सैधरी थाना कोतवाली सदर एवं सदुल्लापुर थाना खीरी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 2 रूद्र कान्त मिश्र व रेहरिया थाना के चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह के साथ संयुक्त दबिश ग्राम हिम्मतपुर व मुड़ागालिब थाना मोहम्मदी में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 3 मनोज कुमार मय स्टाफ, एसडीएम ओम प्रकाश गुप्ता व क्षेत्राधिकारी निघासन सुबोध जायसवाल के साथ संयुक्त दबिश ग्राम बिमौरा थाना निघासन में दी,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र : 4 केपी सिंह मय स्टाफ द्वारा ग्राम बाजपुर थाना संपूर्णानगर में दबिश दी। इस प्रकार जनपद में कुल 08 अभियोग पकड़े गये। 02 अभियुक्तों को जेल भेजा। कुल 177 लीटर अवैध कच्ची शराब व 4500 किग्रा लहन बरामद किया। इसके साथ ही साथ आबकारी की फुटकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू

मिशन शक्ति (फेस-3): एक सितंबर को जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन
लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन एक सितंबर को होगा। उक्त जानकारी डीपीओ संजय कुमार निगम ने दी। उन्होंने बताया कि उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, आवेदक-आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि से खीरी में माह सितंबर के प्रथम बुधवार एक सितंबर को उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिलाए जाने योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराने के साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण भी कराया जाएगा। जागरूकता शिविर के जरिए कोविड-19 से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन,आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाए जाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से ज़िले की महिलाओं को लाभान्वित कराने के संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा। द्वितीय सत्र की अवधि में जनपद के आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी समस्याएं

लखीमपुर खीरी। माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन हुआ। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने थाना नीमगांव व हैदराबाद में आयोजित थाना समाधान दिवस पहुंचे। जहां दोनो अधिकारियों ने फरियादियों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी। वहां मौजूद संबंधित राजस्व-पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने कहा कि राजस्व-पुलिस से सम्बन्धित शिकायतें का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर हीलाहवाली क्षम्य नही होगी। उन्होनें वहां मौजूद शिकायत पंजिका का निरीक्षण करते हुए निस्तारित हो चुकी शिकायतों के बाबत स्वयं दूरभाष पर शिकायतकर्ताओ से बात कर उनका सत्यापन कर जानकारी ली कि वह शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता से सहमत है। उन्होनें यह भी कहा कि सभी शिकायतकर्ता अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में मोबाइल नम्बर का अवश्य उल्लेख करे। जिससे की शिकायत निस्तारण में सहूलियत मिल सके। इस दौरान तहसीलदार विनोद कुमार गुप्ता सहित पुलिस और राजस्व के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डीएम-एसपी पहुंचे लंदनपुर ग्रंट, बाबा गोकरननाथ आवासीय कॉलोनी का लिया जायजा

लखीमपुर खीरी। शनिवार को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल ने ब्लॉक कुम्भी लंदनपुर ग्रट में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व मनरेगा कन्वर्जेंस के जरिए विकसित की गई बाबा गोकरण नाथ आवासीय कॉलोनी का जायजा लेकर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप में लाभार्थियों की आवास, शौचालय, मनरेगा पार्क, कैटल शेड, वर्मी कंपोस्ट देखा। इस कॉलोनी में सभी 26 लाभार्थियों का एक सितंबर को गृह प्रवेश प्रस्तावित है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी सोम्यशील सिंह, डीसी मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह, चंदन देव पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत लंदनपुर ग्रंट के भूमि व आवास विहीन 26 परिवारों को डेढ़ एकड़ निशुल्क भूमि उपलब्ध कराकर 26 लाभार्थियों के लिए पीएम आवास योजना (ग्रामीण) व मनरेगा कन्वर्जेंस के जरिए इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित की गई। इस टाउनशिप में  मनरेगा पार्क, 26 आवास, शौचालय, कैटल शेड, वर्मी कंपोस्ट, आंतरिक रोड, पेयजल हेतु पाइप वाटर सप्लाई सहित सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जा रही। यह जनपद खीरी में विभिन्न विभागों के आपसी कन्वर्जन से ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकसित की गई जिले की प्रथम व दर्शनीय एकीकृत आवासीय योजना है। सभी लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना का भी लाभ दिया गया। सभी लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण भी कराया जा चुका है।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ट्रैफिक सिपाही को बिना हेल्मेट देख यूवक भडका, काटो चालान

कानपुर । लालइमली चौराहे पर रेडलाइट सिंग्नल पर बिना हेलमेट के सिपाही को देख एक युवक ने जमकर कांटा बवाल। वीडियो मे युवक जोर जोर से यातायात सिपाही के ऊपर चिल्ला रहा था कि जब मेरा सात हजार रुपये का चालान हो सकता है तो बिना हेलमेट के सिपाही का चालान क्यों नहीं हो सकता। युवक को हंगामा काटते देख यातायात पुलिसकर्मी से बिना हेलमेट सिपाही का कांटा चलान वही गुजरने वाले राहगीरो ने वीडियो बनाकर किया वायरल।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, August 28, 2021

किदवई नगर पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर

कानपुर । थाना किदवई नगर पुलिस ने बुधवार देर रात दो शातिर चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो समरसेबल की मोटर बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में से एक के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। देर रात पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान केशव नगर नौबस्ता निवासी गोपू उर्फ़ गोपाल सोनकर और विश्व बैंक द्वारा निवासी रवि शंकर यादव के रूप में हुई है। उनके पास से एक चोरी की डिस्कवर मोटरसाइकिल जिसका मुकदमा किदवई नगर थाने में दर्ज है और दो सबमर्सिबल मोटर बरामद हुई हैं। अभियुक्त गोपाल सोनकर के ऊपर थाना किदवई नगर में 5 और थाना रायपुरवा में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई देवेंद्र कुमार ,एसआई राजेश प्रसाद बाजपेई ,कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, मोहम्मद इमरान शामिल रहे।                    

रिपोर्ट : विकास कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साले की हत्या करके युवक फरार

कानपुर। रक्षाबंधन में पत्नी गई थी 1800 रुपये लेकर मायके
-शुक्रवार तड़के भाई के साथ फतेहपुर स्थित मायके से वापस लौटी थी 
- घर आते पति ने पैसे वापस मांगे इस पर पति-पत्नी में विवाद हो गया
-बीचबचाव करने आया भाई तो उसपर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी
-घटना में पत्नी गंभीर घायल है और उसे पुलिस ने हैलट में भर्ती कराया।
घटना स्थल- लखनपुर थाना कल्याणपुर 
घटना का विवरण- राकेश कुमार पुत्र श्री राम गुजरे स्थाई पता बक्शीपुर राधा नगर फतेहपुर। वह रविंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहता है। राकेश कुमार की पत्नी सोनी पुत्री भोला उम्र 32 वर्ष रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने पति से 1800 रुपये लेकर अपने मायके गई थी। पत्नी जब अपने मायके से अपने भाई के साथ वापस लौटी तो पति ने 1800 रुपए वापस मांगे, जिसको लौटाने को लेकर विवाद हो गया। महिला के पति ने महिला के भाई राजा पुत्र भोला उम्र लगभग 19 वर्ष तथा अपनी पत्नी  पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें भाई की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल महिला खको हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया और राजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फील्ड यूनिट को बुला लिया गया है। मृतक राजा का परिवार आ रहा है। पति मौके से फरार है।    


रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, August 27, 2021

ऊंचाहार का सर्वांगीण और चहुमुंखी विकास कराना ही प्राथमिकता : सत्यभामा मौर्य

क्रासर - बेहरामऊ में बैंक ऑफ बड़ौदा बीसी सखी के सेंटर का किया शुभारंभ

रायबरेली। प्रदेश सरकार से चयनित बैंक करेस्पांडेंस (बीसी सखी) के सेंटर का शुभारंभ ऊंचाहार ब्लाक के बेहरामऊ में किया गया । ग्रामीणों को गांव स्तर पर ही लेनदेन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के बीसी सखी का चयन प्रदेश सरकार द्वारा किया गया । पूरे टाही में सेंटर का शुभारंभ करते हुए ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य ने कहा कि ऊंचाहार का सर्वांगीण और चहुँमुखी विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है । समाजसेविका और विधानसभा प्रत्याशी अंजली मौर्य ने कहा कि उनका परिवार दशकों से नेता नही बल्कि जनसेवक की भांति कार्य कर रहा है । उसी परम्परा को आगे ले जाने की जिम्मेदारी अब हमारे कंधों पर है । शुद्ध पेयजल और सुगम आवागमन की व्यवस्था हेतु पुरजोर प्रयास किया जा रहा है । क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए वह 24 घण्टे प्रयासरत रहती हैं । इस अवसर पर प्रभु महिला स्वयं सहायता समूह के गठन के एक वर्ष पूर्ण होने पर सदस्यों को सम्मानित किया गया । ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य और समाजसेविका अंजली मौर्य ने संयुक्त रूप से गांव के कई जरूरतमंदों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया । चयनित सखी अंशुल यादव ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षा है कि अधिकतम 10 हजार रुपये तक की जमा और निकासी के लिए किसी भी जरूरतमंद को बैंक के चक्कर नही लगाना पड़े इसके लिए गांव स्तर पर ही सेंटर चलाये जा रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन दीपक राही ने किया । कार्यक्रम की मुख्य आयोजक समूह की अध्यक्ष अंशुल यादव ने ब्लाक प्रमुख और अंजली मौर्य को बुके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । इस मौके पर जन सेवा केंद्र प्रभारी अक्षय प्रताप सिंह, मनोज यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अंकित मौर्य, संस्कृति यादव (कुहू), मिथिलेश यादव, कृष्णावती विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, रेनू देवी, फूलमती, शांती, सोनी पाल, रोमा पाल, वीरेंद्र यादव, तेजभान, कमल, पवन आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन की टीम द्वारा रायबरेली जनपद भर में मास्क व सैनिटाइजर देकर जागरूक किया जा रहा

कोरोना को हराना है लोगों को जगाना मास्क है जरूरी


रायबरेली। जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन उत्तर प्रदेश की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुभद्रा वर्मा के निर्देशानुसार रायबरेली के सभी तहसील, ब्लॉक के लोगों को करोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे जनपद भर में मिशन के जिला अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष आशीष शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारियों द्वारा मास्क सेनीटाइजर देखा जागरूक किया जा रहा है और लोगों से यह भी बताया गया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन को पालन करते हुए जरूरत पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और बार-बार हाथों को सेनीटाइजर व साबुन से धुल कर ही कुछ खाए।अतः इसी क्रम में जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने आज दिनांक 26 अगस्त 2021 को जनपद के मीडिया सेंटर पहुंच कर कुछ सम्मानित पत्रकारों व विकास भवन के समस्त अधिकारियों को सैनिटाइजर व मास्क देकर जागरूक किया गया। इसी क्रम में मिशन की टीम विकास भवन पहुंच कर कोरोना से बचे और मास्क जरूर लगाएं उसी के तहत आज जनपद विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया को मास्क और सैनिटाइजेशन दिया गया उसी के साथ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके गौतम, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता चौरसिया, समाज कल्याण के अधिकारी वैभव त्रिपाठी, जिला विकलांग अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, उप सूचना निदेशक प्रमोद कुमार कई अधिकारियों को सैनिटाइजेशन और मास्क वितरित किए गए इस अवसर पर जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के जिला अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव व उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा हमारा संगठन लगातार ऐसे ही नैतिक कार्य करता रहा है और आज के समय में देखा जा रहा है लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो रहे हैं ना ही मास्क लगा रहे हैं और ना ही सैनिटाइजेशन साथ रखते हैं उसी के मद्देनजर हमारा संगठन समस्त राज्यों में सैनिटाइजेशन और मास्क वितरण का कार्यक्रम कर रहा है इस अवसर पर उन्होंने जोर देते हुए कहा हमें जागरूक रहने की जरूरत है अभी पूरी तरह से कोरोना नहीं गया है इस दो वर्षों से लगातार हमारा संगठन समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहा है इस अवसर पर उन्होंने कहा जनपद के कई थानों में भी मास्क और सैनिटाइजेशन वितरित किए गए जिसमें महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा को भी सैनिटाइज और मास्क दिए गए मिशन के जिला अध्यक्ष मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना  जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे जनपद भर में मिशन का कार्यक्रम किया जा रहा है  इसी के मद्देनजर संगठन के द्वारा मास्क सेनीटाइजर देकर जागरूक किया जा रहा है और लोगों से यह भी बताया गया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन को पालन करते हुए जरूरत पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और बार-बार हाथों को सेनीटाइजर व साबुन से धुल कर ही  कुछ खाए। इस अवसर पर जन सूचना एवं मानवाधिकार मिशन के पदाधिकारी अनुज कुमार जिला सचिव, संदीप श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्याग, दया और प्रेम की मूर्ति थीं मदर टेरेसा - मुकेश रस्तोगी

रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि मदर टेरेसा एक महान महिला और ‘‘एक महिला, एक मिशन’’ के रूप में विख्यात थी, जिन्होनें दुनिया बदलने के लिए बड़ा कदम उठाया था।  मदर टेरेसा का जन्म आज के ही दिन मेसेडोनिया में हुआ था।  18 वर्ष की उम्र में वो कोलकाता आयी थीं और गरीब लोगों की सेवा करने को अपने जीवन के मिशन को जारी रखा। कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की उन्होनें भरपूर सेवा की। मदर टेरेसा एक बार अपने किसी दौरे से लौट रहीं थी, वो स्तम्भित हो गयीं और उनका दिल टूट गया, जब उन्होनें कोलकाता के एक झोपड़ी के लोगों का दुःख देखा, इस घटना ने उन्हें बहुत विचलित कर दिया था और इससे कई रातों तक वो सो नहीं पाई, उन्होनें झोपड़ी में दुःख झेल रहे लोगों को सुखी करने के तरीकों के बारे सोचना शुरू कर दिया। अपने सामाजिक प्रतिबंधों के बारे में उन्हें अच्छे से पता था, इसलिए सही पथ-प्रदर्शन और दिशा के लिए वो ईश्वर से प्रार्थना करने लगीं।  श्री रस्तोगी ने कहा कि मदर टेरेसा त्याग, दया और प्रतिमूर्ति की जीती-जागती उदाहरण थीं।  मदर टेरेसा द्वारा किए गए सेवा कार्य उन्हें सदैव अमर रखेंगे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र