Translate

Saturday, May 22, 2021

अब बिना ऑक्सीजन नहीं थमेंगी सांसें, सपा नेता ने अपने स्तर से की ऑक्सीजन की व्यवस्था

पलिया कलां। क्षेत्र के सपा नेता अताऊर रहमान खान ने अपने स्तर से प्रयास कर ऑक्सीजन की व्यवस्था की है जिसे वे क्षेत्र के ज़रूरतमंद मरीजो को मुहैया कराएंगे। सपा नेता अताऊर रहमान खान कोरोना काल में लगातार शासन प्रशासन से ज़रूरतमन्दों को ज़रूरी चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं।बीते वर्ष लाक डाउन के समय जब तमाम लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए थे तब उन्होंने लंबे समय तक राशन किट, खाद्य सामग्री का वितरण गरीबों में किया था।इस बार जब कोरोना के कारण लोगों की मौतों का सिलसिला शुरू हुआ तो उनके द्वारा अधिकारियों से पलिया में कोवीड सेंटर स्थापित करने, ओयल स्थित 200बेड के अस्पताल को शुरू करने, जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने जैसी मांगे ज़ोरदार तरीके से की गई। सपा नेता ने बताया कि लगातार हो रही मौतों को वे चुपचाप बैठे नहीं देख सकते। उनके द्वारा बाहर से छह जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए गए हैं। जिन्हे कोराना से प्रभावित ऐसे मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा जिन्हे ऑक्सीजन की सख्त आवश्यता है।कोशिश यही है कि ऑक्सीजन की कमी से अब क्षेत्र में किसी की जान न जाए।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: