Translate

Sunday, May 23, 2021

कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया जाए : डीएम

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि जनपद उन्नाव में अन्नपूर्णा देवी मन्दिर, बाईपास पर कम्युनिटी किचन की स्थापना की गयी। उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त तहसीलों पर भी कम्युनिटी किचन स्थापना की जाये। जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन के माध्यम से ऐसे कोविड संक्रमित मरीज जो घर में जो पूरे परिवार के साथ संक्रमित होकर होमक्वारण्टाइन में रह कर इलाज कर रहे हैं जो खाने-पीने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं उन्हें जिलाप्रशासन व स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के माध्यम से भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को तत्काल व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन कार्य में जनप्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थाओं को ऐसी आपदा में आगे आकर सहभागिता करने को कहा। उन्होंने कहा कि इन विकट परिस्थितियों में यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहने पाए। उन्होंने कन्टेनमेंट जोन में सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि कन्टेनमेंट जोन में डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा सुनिश्चित की जाए। होमक्वारण्टाइन व इच्छुक व्यक्ति कंट्रोल रूम के 0515-2820707, 0515-2820256 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: