टूंडला,फिरोजाबाद। मजदूर किराएदार की पत्नी जूली देवी पत्नी राजकुमार गायब हुई, 9 दिन से घर से लापता।घर से निकली मायके जाने की कहकर। पत्नी नही पहुची मायके पति परेशान हुआ वही छोटे बच्चों को छोड़कर घर से गायब हुई। पीड़ित ने टूंडला थाने में तहरीर दी है 9 दिन बाद भी पत्नी का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं उसने सविता नगर के पड़ोसी सुरेश चंद्र,व उसकी लड़की सपना,पुत्र अंकित, दीपू,मनोज,राहुल,पर अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया।पूछने पर मारपीट करते हैं। पति व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हुआ। पीड़ित अपने बच्चों को माँ से मिलाने के लिए पुलिस से बिनती कर रहा है। पर अभी तक नही लगा कोई सुराग नही हो रही थाने में कोई सुनवाई।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment