Translate

Sunday, July 9, 2017

युवक को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतारा

युवक को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतारा

मोहम्मदी।कोतवाली क्षेत्र  के अंतर्गत ग्राम गुलोली में आज सुबह तक़रीबन आठ बजे शोंच जा रहे युवक को खेत में धार दार हथियार से वारकर हत्या कर दी गयी।बताया जाता है कि युवक पड़ोस के गाँव बौधनिया का रहने वाला है। जिसका नाम लाला राम पुत्र स्व.करीम उम्र 32 वर्ष जोकि पासी समाज का है मृतक की माँ का कहना है कि रमेश कि पुत्री से उसके बेटे ने एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था जिससे उक्त रमेश और उसके पुत्र विनय,विमलेश,अमित कि पूरानी रंजिस मानते थे इसी रंजिस के तहत हमारे पुत्र को मौत के घाट उतार दिया ।कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिहँ ने बताया कि मामला रंजिस द्वारा कि गयी हत्या है।इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर टीम गठित कर दबिस दी जा रही है जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा |

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: