जंगबहादुरगंज, खीरी । मोहम्मदी शाहजहांपुर मार्ग पर दो बाइकों को रौंदती हुई एक शिफ्ट डिजार कार खाई में घुस गई । हादसे में एक बाइक पर सवार पिता पुत्र की मौत हो गई वही दूसरी बाइक पर सवार तीन अन्य लोग घायल हो गये । पसगवां कोतवाली की चौकी ताजपुर के निकट दोपहर 2 बजे दो बाइकों पर सवार पांच लोगों को विपरीत दिशा से आ रही शिफ्ट डिजार कार ने बेरहमी से रौंद दिया । हादसे में एक बाइक पर सवार पिता पुत्र भूड़ा खान जिला शाहजहांपुर निवासी इमरान व शबीउद्दीन की घटना के बाद मौत हो गई । वही दूसरी बाइक पर सवार 3 लोग इशहाक पुत्र बरतुल्ला , इलियास पुत्र इशहाक, शरीफ पुत्र इसहाक निवासी गढ़ रामपुर जिला शाहजहांपुर गंभीर रूप से घायल हो गए । सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है । हादसे के बाद कार सवार सभी लोग घटना के बाद गाड़ी छोड़ के फरार हो गए ।
रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment