Translate

Saturday, May 15, 2021

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कराया सैनिटाइजर

बिलारी,मुरादाबाद। नगर बिलारी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बिलारी के बस स्टैंड गुरुनानक मार्केट,मोबाइल मार्केट,गांधी मूर्ति ,नई साईं कांपलेक्स होली चौक, आदि स्थानों पर सैनिटाइजर किया गया। इस मौके पर जिला सह संयोजक जीतू शर्मा ने कहा की बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए और उसके फैलने के रोकथाम के लिए बिलारी इकाई के कार्यकर्ता जगहा जगह सेनीटाइज कर रहे हैं। देश जिस प्रकार की कोरोना नामक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।उसमें हम सभी को आगे आकर आकर मदद करनी चाहिए। जिससे भी जिस प्रकार से मदद हो वो उस प्रकार से मदद करे।जितना हमसे और हमारे कार्यकर्ताओं से होगा उतना और उससे ज्यादा हम करगें अलग अलग प्रकार से हमारे कार्यकर्ता सेवा कार्य मे लगे हुऐ है और हम सेवा के कार्य करते रहगे। इस अवसर पर, नगर सह मंत्री साहिल वाल्मीकि,नानू भारद्वाज, तनिष सैनी सोमिल सक्सेना, अरविंद कुमार, गुड्डू कश्यप,रवि सिंह, हरिओम सिंह, पारस बर्मा अंकुश वाल्मीकि,सुजल वाल्मीकि, जीतू शर्मा,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: