Translate

Monday, May 24, 2021

२९६ वी माता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह मनाया गया

एटा। राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में २९६ वी माता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह जलेसर एटा के ग्राम पंचायत चिरगवा फाजिलपुर में मनाया गया। युवाओं की जान फिल्मी दुनिया के बड़े भाई एक्टर जीतू बघेल जी और युवाओं को राह दिखाने वाले बीएस बघेल ए टी न्यूज ब्यूरो चीफ एटा ने समाज को बड़ा साफ संदेश दिया कि शिक्षित रहो संगठित रहो और संघर्ष करो व देश की गरिमा को आगे बढ़ाते रहो। आरएसएस खंड कार्यवाहक विनोद कुमार जी जलेसर और योगेश बघेल जलेसर जिला पंचायत सदस्य एटा भारतीय जनता पार्टी गजेंद्र सिंह धनगर भी मौजूद रहे, प्रधान प्रेम सिंह बघेल चिरगवा भी मौजूद थे, प्यारे लाल धनगर फजिलपुर ,डॉ सी पी सिंह बघेल जलेसर, डॉ जे पी बघेल दिलोंखरा , गुरुदेव झलकेद्र सिंह जी बघेल नगला दिलोंख़रा, प्रधान सुरेंद्र सिंह बघेल दीलोखरा,मास्टर देव स्वरूप बघेल खेरिया के साथ माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को २१ दीपक अवश्य जलाएं।२९६ वी जयंती के उपलक्ष में एक नई दिशा समाज को देने की कोशिश की गई इसमें प्रमुख उद्देश्य शिक्षा का स्तर हाई लेवल पर ले जाने का कार्य समाज को दिया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने भरपूर समर्थन किया कि हम दो रोटी कम खाएंगे लेकिन अपने बच्चों का भविष्य अच्छा बनाएंगे और अच्छे कान्वेंट और पब्लिक स्कूल में शिक्षा देने का कार्य करेंगे इस मूलमंत्र की अवधारणा के साथ लोगों में जागृति दी गई बिना शिक्षा के आपका स्तर कभी उच्च नहीं हो सकता शिक्षा आपका जन्मसिद्ध अधिकार है जहां पर शिक्षा होगी वहां से अंधविश्वास अपने आप समाप्त हो जाएगा और एक नई ज्योति पुलकित हो जाएगी। आज जयंती के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने प्रण लिया कि यदि किसी को कोई भी आवश्यकता पड़ती है सब लोग आपस में एक दूसरे की मदद करने की कोशिश करेंगे।

रिपोर्ट : बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: