शाहजहाँपुर। जिलाधिकरी इन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त नव निर्वाचित प्रधान एवं समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता से इस आशय का अनुरोध किया है कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण अत्यन्त तेजी से फैल रहा है तथा इस बीमारी से संक्रमित हुए लोग गम्भीर अवस्था तक पंहुच हैं एवं कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मृत्यु के इस चक्र को तोड़ने तथा कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पंहुचाये जाने हेतु जनपद के चिकित्सलयों में निर्बाध चिकित्सा कार्य संचालित है। कोविड-19 महामारी के संक्रमण चक्र को तोड़ने हेतु सदैव मास्क लगाये रखने एवं दो गज की दूरी बनाये रखने हेतु नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शासन एवं प्रशासन द्वारा 18 वर्ष से अधिक की आयु के प्रत्येक नागरिक को कोविड की वैक्सीन का टीका लगाये जाने का अभियान संचालित किया गया है। शासन द्वारा चलाये जा रहे इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु आपकी भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिसमें आप द्वारा अपने गांव के 18 वर्ष से अधिक की आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाये जाने में गांव में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को अपेक्षित सहयोग प्रदान करना है एवं सर्वप्रथम स्वयं को टीका लगवाकर अन्य ग्रामवासियों को उसके प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जनपद को कोरोना मुक्त बनाये जाने हेतु समस्त प्रधान एवं समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता से अनुरोध किया है कि शासन द्वारा संचालित 18 वर्ष से अधिक की आयु के व्यक्तियों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराये जाने में अपना अविस्मरणीय सहयोग प्रदान करें।
श्री सिंह ने आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास किया है कि आपके इस सहयोग से हम कोविड-19 जैसी जानलेवा बीमारी को जड़ से समाप्त करने में सफलता प्राप्त करेंगे तथा स्वस्थ एवं समृद्ध नये भारत का निर्माण करने में अपनी भूमिका निभायेंगे ।
रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment