लखीमपुर खीरी। बीते दिवस शाम को पचपेड़ी घाट का कछुआ पुल नदी में आए बरसाती पानी के उफान के कारण बह गया बहते हुए पुल को वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया पुल के कुछ कछुआ पाइप शारदा नगर बैराज पर बह कर रुके. अब निघासन से आदलाबाद होते हुए लखीमपुर आने वालों को अब से 15 किलोमीटर घूमकर ढकेरवा शारदा नगर होते हुए लखीमपुर आना पड़ेगा इससे उनको लगभग 15 किलोमीटर की दूरी अलग से तय करनी पड़ेगी. यह पुल शारदा नदी में अस्थाई तौर पर लखीमपुर प्रशासन द्वारा बनवाया जाता है और हर साल बाढ़ आने से पहले इस पुल को तोड़ दिया जाता है बाढ़ समाप्त होने के बाद पुनः पुल का अस्थाई निर्माण किया जाता है तथा वहां पर खेती करने वाले किसानों को अपना कृषि यंत्र संबंधी वाहन ले जाने का फायदा होता है।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment