उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर इब्राहिमाबाग रेलवे क्रासिंग के आगे 200 मीटर रेलवे लाइन के किनारे लिंक मार्ग पर सुनसान जगह पर 09 अभियुक्तगणों के कब्जे से 274 देशी शराब क्वाटर विंडीज ब्रान्ड व 48 टेट्रा पैक 8 PM शराब व तीन प्लास्टिक की पिपिया में कुल करीब 100 लीटर स्प्रिट व 135 खाली विंडीज ब्रान्ड के क्वार्टर की बोतल , 500 ढक्कन , 1000 क्यूआर कोड , 1000 रैपर मस्तीह ब्रान्ड व 52 अदद रैपर विडीज ब्रान्ड बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 389/2021 धारा 272 भादवि व 60 Ex Act व 63 कापीराइट एक्ट, पंजीकृत किया गया । जिसमे प्रियम मिश्रा उर्फ आदर्श मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा निवासी म0नं0-50 ओ ब्लाक यशोदा नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर , विकास तिवारी पुत्र ललित कुमार तिवारी निवासी 128/196 के ब्लाक किदवई नगर थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर , राहुल जायसवाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी 1072 आदर्श नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव , सौरभ बाजपेयी पुत्र कमलेश बाजपेयी निवासी बदरका थाना अचलगंज जनपद उन्नाव ,विकास यादव पुत्र भूरे यादव निवासी 187 रामनगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव , सोना अंसारी उर्फ शबाब अहमद पुत्र खलीक अहमद निवासी 124 कासिफ अली सराय ,राजेन्द्र लोध पुत्र मुन्नीलाल लोध निवासी हुसैन नगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव , हरिबाबू पुत्र गोविन्द प्रसाद वर्मा निवासी जरगांव थाना अचलगंज जनपद उन्नाव , सतीश मिश्रा पुत्र शिव प्रकाश मिश्रा निवासी शीतलगंज थाना पुरवा जनपद उन्नाव को 274 देशी शराब क्वार्टर विडीज ब्रान्ड , 48 टेट्रा पैक 8 PM शराब , तीन प्लास्टिक की पिपिया में कुल करीब 100 लीटर स्प्रिट , 135 खाली विंडीज ब्रान्ड के क्वार्टर की बोतल , 500 ढक्कन , 1000 क्यूआर कोड , 1000 रैपर मस्तीह ब्रान्ड व 52 अदद रैपर विडीज ब्रान्ड, बलेनो कार बिना नम्बर को प्र0नि0 दिनेश चन्द्र मिश्र , निरी0 बृजेश कुमार , उ0नि प्रेम नारायण सरोज ,उ0नि0 सुशील कुमार , हे0का0 मिथलेश , का0 राघवेन्द्र गुर्जर , का0 अभिषेक यादव , का0 विपिन कुमार , का0 पंकज कुमार ,उ0नि0 गौरव कुमार , हे0का0 राजेश मिश्रा .हे0का0 खैरूल बशर .हे0का0 अब्दुल जब्बार , का0 राधेश्याम . का0 अमर सिंह. का0 रवी कुमार ,आबकारी निरीक्षक बृजेश कुमार , प्र0आ0सि0 दिग्पाल सिंह , प्र0आ0सि0 सुशील कुमार ने गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment