Translate

Saturday, May 22, 2021

पुलिसवालों ने सब्जी बेचने वाले की पिटाई की है उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए : रजनीकांत श्रीवास्तव

बांगरमऊ उन्नाव। बांगरमऊ निवासी मोहम्मद फैसल पुत्र इस्लाम हुसैन जो सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता था । जिसको बांगरमऊ थाने की पुलिस सब्जी मंडी से उठाकर थाने ले गई और लॉकडाउन में समय निर्धारित से देर तक सब्जी बेचने को लेकर थाने में  सब्ज विक्रेता पिटाई इतनी कर दी कि उसकी मृत्यु हो गई। इस तरह की बर्बरता व गुंडागर्दी पुलिस की किसी भी हालत में व्यापार मंडल नहीं बर्दाश्त करेगा उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद उन्नाव के जिला अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव ने व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए पुलिस प्रशासन को आगाह करते हुए कहां है कि अभी तक बीते दिनों में व्यापारी की हुई हत्या का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है और उसके बाद पुलिस ने एक हत्या पट्टी दुकानदार सब्जी बेचने वाले की थाने में पिटाई करके कर दी जिन पुलिसवालों ने सब्जी बेचने वाले की पिटाई की है उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और सब्जी बेचने वाले दुकानदार को 10 लाख का मुआवजा सरकार द्वारा देना चाहिए अगर ऐसा नहीं हुआ तो निश्चित व्यापार मंडल शासन और प्रशासन की ईट से ईट बजाने का काम करेगा।

रिपोर्ट : कुन्दन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: