Translate

Friday, September 3, 2021

मुख्यमंत्री वर्चुअल के माध्यम से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में ऑनलाइन धनराशि किया हस्तांतरण

जनपद के 111142 लाभार्थियों के खाते में 16 करोड़ 67 लाख से अधिक की धनराशि भेजी गई

रायबरेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 55.77 लाख लाभार्थियों के खाते में 836.55 करोड़ की धनराशि का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। इसी क्रम में जनपद में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, डीडीओं एस0एन0 चैरसिया व लाभार्थीगण उपस्थित रहकर मा0 मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम को देखा एवं सुना। मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद रायबरेली के 111142 पेंशनर लाभार्थियों के खाते में प्रथम किश्त के रूप में 16 करोड़ 67 लाख से अधिक की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने उपस्थित लाभार्थियों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं जैसे उज्ज्वला योजना अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, आवास, राशनकार्ड सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने के संबंध में जानकारी लिया। जिस पर लाभार्थियों द्वारा बताया बताया गया कि उन्हें शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद रायबरेली में 111142 वृद्धावस्था पेंशन धारक हैं जिसमें 9303 नए तथा 101839 पूर्व से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, जिनको मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिमाह 500 की दर से तिमाही की किस्त के रूप में 166713000 की धनराशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डलायुक्त व सचिव नगर विकास विभाग ने कूड़ा निस्तारण प्लान्ट का किया निरीक्षण

जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों में साफ-सफाई करे युद्ध स्तर पर : मण्डलायुक्त
रायबरेली। लखनऊ मण्डल के मण्डलायुक्त लखनऊ रंजन कुमार व सचिव नगर विकास विभाग अनुराग यादव एवं जनपद के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के साथ जनपद के जैतूपुर स्थित कूड़ा निस्तारण प्लान्ट का स्थलीय औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये कि जनपद में साफ-सफाई रखी जाये।जहां पर जनपद का कूड़ा एकत्रित किया जाता है उसे सम्बन्धित वाहनों द्वारा कूड़ा निस्तारण स्थल पर पहुंचाया जाये जिससे समय से कूड़ा निस्तारण किया जा सके तथा जनपद सहित दूरदराज क्षेत्रों में साफ-सफाई युद्ध स्तर पर करें। इस अवसर सचिव नगर विकास ने भी अधिशाषी अधिकारी को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए कहा कि आयुक्त द्वारा दिये गये निर्देशों को सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, तहसीलदार अमीता यादव तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डलमऊ तहसील के 3 ग्रामों की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु पुनरहित : डीएम

तहसील डलमऊ की ग्राम जगतपुर कोटहा, देवगांव व सुल्तानपुर जनौली की भूमि गंगा एक्सप्रेस वे में पुनरहित

रायबरेली। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, पर्यटन भवन लखनऊ के अनुक्रम में उप जिलाधिकारी डलमऊ रायबरेली के संस्तुति सहित पुनरहित प्रस्ताव व शासनादेश तथा शासकीय अधिसूचना द्वारा प्रतिनिहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम जगतपुर कोटहा, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रूपये 8,36,920 (आठ लाख छत्तीस हजार नौ सौ बीस) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2216 (दो हजार दो सौ सोलह) रुपये होता है। इसी प्रकार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने ग्राम देवगांव, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसम्पत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रुपये 8,53,800 (आठ लाख तिरपन हजार आठ सौ) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 2063 (दो हजार तिरसठ) रुपये होता है। जिलाधिकारी ने ग्राम सुल्तानपुर जनौली, परगना व तहसील डलमऊ, जिला रायबरेली को जो अब तक उपरिवर्णित शासनादेश के अनुसार अपने अधिकार लेकर कर भूमि का जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार (समस्त परिसंपत्तियों को सम्मिलित करते हुए) कुल मूल्य रुपये 5,55,660 (पांच लाख पचपन हजार छः सौ साठ) रुपये एवं पुनर्ग्रहीत भूमि का पंजीकृत मूल्य मालगुजारी का 150 गुना अर्थात् 1143 (एक हजार एक सौ तेतालीस) रुपये होता है, इसी सभी भूमियों को ‘‘उत्तर प्रदेश शासन, एवं औद्योगिक विकास विभाग लखनऊ’’ के निवर्तन में रखते हुए गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) लखनऊ के पक्ष में शासनादेश के अनुसार निहित व्यवस्थानुसार, निःशुल्क प्रदत्त की है।

रिपोर्ट :  जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीएसपी सरकार में बेटियां सुरक्षित,कानून व्यवस्था की मिसाल है मायावती सरकार : लाजवंती कुरील

एसिड अटैक पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंची लाजवंती कुरील,निष्पक्ष जांच की मांग के साथ किया आर्थिक सहयोग

महाराजगंज, रायबरेली।  कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुक्खा मजरे सिकंदरपुर गांव में 30 अगस्त को एक युवक ने लड़की की शादी तय होने से नाराज होकर रात में सोते समय उसके ऊपर एसिड अटैक कर दिया था जिससे पीड़िता एवम् उसके भाई बुरी तरह से जख्मी हो गए और उन्हें उपचार के लिए लखनऊ भेज दिया गया। उपरोक्त घटना की जानकारी मिलते ही बसपा विधानसभा प्रभारी व समाजसेविका लाजवंती कुरील पीड़िता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचीं। उन्होंने परिवारीजनों  को आर्थिक सहयोग प्रदान कर पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की प्रशासन से अपील की है। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की योगी सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर रही है आए दिन ऐसी घटनाएं प्रदेश सहित पूरे देश में घटित हो रही है जिससे आम जनता घबराई हुई और खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है  सूबे की जनता मायावती सरकार के कानून व्यवस्था को सूबे की जनता आज भी याद कर रही है.। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा की प्रधानमंत्री राहत कोष से पीड़िता को एक लाख रुपये और उत्तर प्रदेश महिला कल्याण विभाग की ओर से पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए जिससे पीड़िता की प्लास्टिक सर्जरी हो सके। पीड़िता के पारिवारिक जनों से मिलने के बाद वे लखनऊ ट्रामा सेन्टर पहुंचीं वहां चिकित्सकों से बात कर पीड़िता का हाल जाना और पीड़िता को उक्त उपचार दिए जाने की चिकिसकों से अपील की।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भूमाफियों पर मेहरबान सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारी चारागाह कि भूमि लहलहा रही धान कि अवैध फसल व पड़ चुकी कई छत

सलोन,रायबरेली। सलोन‌ तहसील के अधिकारियों पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश प्रभावी नहीं होता जिससे सरकार के सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने व एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन बौना साबित हो रहा है सलोन तहसील के अधिकारियों के संरक्षण में भूमाफियों ने चारागाह कई बीघा जमीनो पर भूमाफियों को संरक्षण धान व गेहूं व आलू कि अवैध खेती करवा रहे हैं चारागाह की सुरक्षित भूमि में भूमाफियों द्वारा सामूहिक रूप से गेहूं व आलू कि अवैध खेती वर्षो से करते चले आ रहे हैं। जिसे प्रशासन जानकर भी अंजान बना बैठा है किंतु हर बार की तरह इस बार भी उसी प्रक्रिया में भूमाफियों मामला सुर्खियों में होने के बावजूद एक बार फिर चारागाह कि सुरक्षित भूमि में धान कि रोपाई कर दिये वर्तमान समय में अवैध फसल लहलहा रही है इतना ही नहीं हाल ही में चारागाह कि सुरक्षित भूमि में भूमाफिया सामूहिक रूप से अवैध मकानों का निर्माण भी कर रहे थे जिसकी सूचना देने के बावजूद भूमाफिया सांठगांठ कर चारागाह कि सुरक्षित भूमि में छत डाल दिये किंतु भूमाफियों व प्रशासन कि ये काली करतूत लगातार अखबारों की सुर्खियों में भले ही बनी हो किन्तु भूमाफिया व प्रशासन कि गठजोड़ किसी भी हालत में टूटने का नाम नहीं ले रही है। जिससे एक बार पुनः चारागाह की सुरक्षित भूमि में अवैध रुप धान कि अवैध फसल तैयार कर रहे हैं व भूमाफिया बेखौफ ढंग से चारागाह कि सुरक्षित भूमि में निर्माणाधीन मकानों में सांठगांठ कर छत भी डाल लिये सलोन तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा मटका की जहां पर लगभग 67 बीघा चारागाह की भूमि अभिलेखों में तो दर्ज है किन्तु मौके पर हकीकत जानकर शायद आप चौंक जाएंगे। चारागाह की सुरक्षित भूमि पर वर्तमान समय में हाल ही में तहसील प्रशासन के अधिकारियों की लचर कार्यशैली से एक तरफ जहां एक साथ सात अवैध मकानों का निर्माण हुआ जिसकी जानकारी देने के बावजूद दो अवैध मकानों में आधी रात को छत पड़ गई। मामला सुर्खियों में होने के बावजूद जिसे भूमाफिया पुनः तहसील प्रशासन की सहमति से चारागाह कि सुरक्षित भूमि में धान की रोपाई कर लिए जिसे एक बार फिर भूमाफिया काटकर अपना रसूख बढ़ा लेगें और सलोन तहसील प्रशासन के अधिकारी भूमाफियों पर कथित कार्यवाही का दावा कर भूमाफियों पर अपनी छत्र छाया बनाये रखेंगे। यदि देखा जाए तो चारागाह कि सुरक्षित भूमि में हो रही अवैध खेती के सम्बन्ध में कई बार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से लोगों ने लिखित शिकायत भी किया।किंतु इस मामले में तहसीलदार अजय कुमार व हल्का‌ लेखपालों ने जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया व जिसको उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर गुमराह कर दिया झूठी आख्या पर एसडीएम दिव्या ओझा हस्ताक्षर करने से बिल्कुल नहीं चूकतीं है। जिससे उनकी भी कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। 

कई लेखपाल व अधिकारी बदले पर नहीं बदली भ्रष्ट कार्यशैली

यदि देखा जाए तो चारागाह की सुरक्षित भूमि में अवैध कब्जों को संज्ञान में लेते हुए जिले के तेजतर्रार जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने भले ही पूर्व तहसीलदार रामकुमार का तबादला व कई लेखपालों पर कार्यवाही कर दिया हो किंतु अधिकारियों का चेहरा जरूर बदला है पर अधिकारियों कि भ्रष्ट कार्यशैली नहीं बदली। आखिर भूमाफियों पर तहसील प्रशासन के अधिकारी इतना क्यों मेहरबान हैं। भूमाफियों के प्रभाव व प्रलोभन में हैं या फिर कोई अन्य कारण हैं। जिससे भूमाफियों के आगे प्रशासन नतमस्तक है। ये सारे सवाल तहसील प्रशासन के अधिकारियों की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा कर रहा है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ससुराली जन से परेशान युवती ने किया पुलिस अधीक्षक से इच्छा मृत्यु की मांग

रायबरेली। जहां पर कीर्ति नामक युवती की शादी अभी हाल ही में दिसंबर 2020 में विनोद कुमार सोनकर निवासी खाली साहट के साथ हुई थी पलकों में सपने सजाए कीर्ति अपने ससुराल खाली शहट थाना कोतवाली नगर पहुंची लेकिन कीर्ति को क्या पता था कि उसके सपने महज एक सपने ही हैं कीर्ति के पति विनोद सोनकर की शादी के 4 माह बाद ही कोरो ना काल में इलाज के अभाव में बीमारी के चलते निधन हो गया कीर्ति की मानों दुनिया ही लूट गई उसके बाद कीर्ति अपने मायके चली आई और रहने लगी पति के गुजर जाने पर कीर्ति की तबीयत ठीक नहीं रहती थी जिससे उसका इलाज चल रहा था दिनांक 17/08/2021 को जब कीर्ति अपने ससुराल पुनः गए तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे ससुराली जनों अमर आनंद  अशोक किशोर व अन्य 5 लोगों ने कीर्ति पर प्राणघातक हमला करते हुए उसे लहूलुहान मरणासन्न कर दिया कीर्ति को घायल अवस्था में 112 द्वारा जिला चिकित्सालय रायबरेली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जिससे पीड़िता कीर्ति द्वारा प्रार्थना पत्र देने पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई  जिससे आहत होकर कीर्ति ने पुलिस अधीक्षक रायबरेली को अपनी आपबीती बता कर प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन उसके 10 दिन बाद भी विवेचना के नाम पर कोतवाली पुलिस विवेचक प्रवीण गौतम पीड़िता कीर्ति को न्याय के नाम पर टहलाते रहे जब कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया तो आज कीर्ति  का सब्र टूट गया न्याय ना मिलता देख कर एक बार पुनः रायबरेली पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार से मिलकर सारी बात बताई और कहा कि अगर आप मुझे न्याय नही दे सकते तो आप मुझे इच्छा मृत्यु दे दीजिए  क्योंकि अब मैं हार गई हूं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार का बयान मामले को गंभीर से लेते हुए  पूरे प्रकरण की गंभीरता को लेते हुए तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तलब कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाइकोर्ट का केंद्र सरकार को निर्देश गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल ने मनाई खुशी

मुरादाबाद। गौमाता को राष्ट्रीय पशु का दर्जा देने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को लेकर केंद्र सरकार को निर्देश जारी करने पर राष्ट्रीय गौरक्षक दल मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान मेरठ प्रांतीय अध्यक्ष पंडित बिनोद कुमार मिश्र बिलारी तहसील अध्यक्ष सुखबीर तोमर आदि ने क्षेत्र में घूमकर जगह जगह लोगों को समझाया गौ माता की सेवा करने के बारे में साथ ही विज्ञान भी सिद्ध कर चुका है कि एक मात्र गौमाता में ही ये गुण हैं कि वो ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन ही छोड़ती है और साथ ही इलाहबाद हाइकोर्ट के फैसले से सभी को अवगत कराया और जिला अध्यक्ष ने बिलारी तहसील क्षेत्र ज्वालापुरी में मीटिंग भी रखी ग्राम वासियों ने सभी का स्वागत किया और अजीत चौहान सुमित चौहान विजेन्दर चौहान रामेश्वर चौहान मनोज कुमार प्रमेन्द्र सिंह सोरेन सिंह आदि ने खुशी जाहिर करते हुए संकल्प लिया कि हम जो भी कोई प्रोग्राम हमारे घर में चाहें वो सादी व्याह या फिर जन्म दिन बगैराह हो हम गौशाला जाकर गौ माता की सेवा जरूर करेंगे साथ ही हम सभी राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के पदाधिकारी हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं और शीघ्र ही केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करें साथ ही जो भी गौ माता को किसी भी रूप में कष्ट पहुंचाता है या गौवध करता है अथवा और कोई कष्ट देता है तो वह कठोर दंड का भागी बने ऐसा कानून भी बन चुका है।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ा पतन निवारण हेतु जन जागृति अभियान

बिलारी,मुरादाबाद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के टोली द्वारा प्रज्ञा मंडल सिहारी लद्दा बिलारी एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके सर्व व्यवस्था प्रमुख वरिष्ठ कार्यकर्ता रामसिंह वानप्रस्थ थी रहे सर्वप्रथम वेदमूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य संस्थापक शांतिकुंज हरिद्वार एवं गायत्री तपोभूमि मथुरा परम वंदनीय माता भगवती देवी एवं मां गायत्री के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पा अर्चन किया गया हारमोनियम एवं ढपली के माध्यम से हरिद्वार शांतिकुंज से आए टोली प्रमुख सूरज सिंह अमृ ते आचार्य जी एवं प्रेमराज बिरला ज्ञानेंद्र भारद्वाज आईपी सिंह संयोजक गायत्री शक्तिपीठ मुरादाबाद मंच पर उपस्थित रहे सर्वप्रथम संगीतमय विधि से गुरु वंदना ईश वंदना कराते हुए गोष्ठी के बीच बीच में अनेक प्रेरणा दाई गीत के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए जिसमें कोविड-19 महामारी की स्थिति से पूरा देश एवं पूरा विश्व सभी प्रकार के कार्य प्रभावित हुए हैं केवल जो ईश्वर की साधना में निरंतर लगे हुए हैं उनका भगवान एवं परम पूज्य गुरुदेव सदैव पूरे परिवार कि सब तरह से रक्षा किए हुए हैं नारी जागरण नारी सशक्तिकरण स्वावलंबन तथा नारी उत्थान स्वास्थ्य एवं शिक्षा का समाज में विशेष ध्यान देने के लिए हमें जन जागरण करना है जब समाज में प्रज्ञा टोली का अधिक से अधिक गठन होगा गांव गांव यज्ञ होगा आरती पूजन वंदन होगा आपसी मन मिलेगा तो लड़ाई झगड़े नहीं होंगे आपसी मनमुटाव नहीं होगा परिवार में विघटन नहीं होगा हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा सभी गायत्री परिजन दीप यज्ञ के माध्यम से गोष्ठी के द्वारा समाज के सज्जन व्यक्तियों को जोड़ कर रखें एवं ऐसे व्यक्तियों की भी गांव गांव जाकर सूची बनाएं जिनमें बिना किसी बात के पारिवारिक कलह दूर व्यसन आदि कारण है उन्हें गोष्ठी सत्संग प्रज्ञा पुराण कथा प्रवचन के माध्यम से हम सामूहिक रूप से सुधारने का प्रयत्न करेंगे गोष्ठी में लगभग दो दर्जन गांव के गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई बहन उपस्थित रहे गीत के माध्यम से संक्षिप्त रूप में विधि-विधान पूर्वक सभी के मंगल सुख समृद्धि कामना के लिए दीप यज्ञ भी संपन्न हुआ सभी के ऊपर कलर्स के पवित्र जल से सिंचित किया गया पुष्पांजलि हुई आरती के बाद सभी को प्रसाद रूपी भोजन कराया गया समापन से पूर्व गायत्री परिवार से जुड़े प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए सभी गायत्री परिजनों को पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण के विषय में जानकारी किया कोविड-19 टीकाकरण जल संरक्षण ऊर्जा संरक्षण नशा मुक्ति के बारे में विशेष आग्रह किया की हमें स्वयं जागरूक होकर इसके लिए समाज को जागरूक करना होगा तभी हमारा परम पूज्य गुरुदेव के मिशन का कार्य पूरा होगा गोष्ठी में पंडित उमा चरण व्यास जी गजरौला अमरोहा मास्टर हरिओम शर्मा कृष्ण वीर शर्मा मास्टर अजय पाल सिंह हर ज्ञान सिंह यादव हाफिजपुर जिला संभल चौधरी दलपत सिंह मुबारकपुर रमेश यादव सुखबीर सिंह यादव कमलेश यादव नेम सिंह यादव डॉक्टर नत्थू सिंह चौधरी दिलावर सिंह चौधरी सोमपाल सिंह चौधरी वीर सिंह सावित्री पांडे नीरज गुप्ता सुमन चौधरी महिला शक्ति भी मौजूद रहे रमेश चंद्र यादव वीरेंद्र सिंह यादव राजेश कुमार एडवोकेट ठाकुर सोमपाल सिंह तोमर सुरेंद्र कश्यप ठाकुर वीरेंद्र सिंह चौहान पूर्व बीडीसी सदस्य विजय सिंह यादव डॉ धर्मेंद्र सिंह यादव अतर सिंह जाटव ने भाग लिया।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इलाज में लापरवाही बरतने वाले तीन डॉक्टरों को किया गया निलंबित

फिरोजाबाद। जनपद में बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या को लेकर जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने लापरवाह अधिकारियों पर सख्त तेवर दिखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सौरव व पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ रुचि यादव को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। बताते चले जनपद में पिछले कई दिनों से वायरल बुखार और डेंगू के कारण नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर चारपाई पड़ी हुई है वही लगातार मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है वही सरकार व शासन के सख्त निर्देशों के बाद भी डॉक्टरों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिस को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने की बड़ी कार्यवाही करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सैलई डॉ गिरीश श्रीवास्तव व दो अन्य को निलंबित किया है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकोहाबाद क्षेत्र के आरोंज गांव डेंगू बुखार से ग्रमीणों का हाल, बेहाल

फिरोजाबाद। जनपद के शिकोहाबाद क्षेत्र में आरोंज गांव का बहुत बुरा हाल है वहां के ग्रामीण क्षेत्र में वायरल बुखार से ग्रामीणों की हालत बिगड़ी है। मरीजो की संख्या एक ही गांव में लगभग 100 सौ को पार कर गई है। वायरल के कारण कई लोगो की मौत हो चुकी है वही घर घर बिछी चारपाई, एक ही परिवार के  दो दर्जन से अधिक ग्रामीण हॉस्पिटलों में भर्ती है। जनपद के आला अधिकारी इस समय डेंगू वायरस से काफी परेशान और भयभीत है डॉक्टर की टीम गांव गांव जाकर उपचार दे रहे हैं।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला उत्पीडन के दोषी की जाच , बेकसूर को सजा न होनी चाहिये : पूनम कपूर

कानपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती पूनम कपूर एवं सदस्या श्रीमती रंजना शुक्ला ने आज सर्किट हाउस के सभागार में महिलाओं के उत्पीडन, घरेलू हिंसा एवं महिलाओं से संबंधित अन्य मामलों की ‘‘महिला जन सुनवाई’’की। उन्होनें बताया है कि इस महिला जन सुनवाई में महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं से संबंधित 28 मामले प्राप्त हुये। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि कभी-कभी निर्दोष लोगो को भी सजा मिल जाती है ऐसा नही होना चाहिये, प्रत्येक शिकायतो को गम्भीरता से लेकर जांच करें और जो वाकई में छेड़छाड़ी, दबंगई व अन्य प्रकार से वास्तविक दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्व शख्त कार्यवाही होनी चाहिये। किसी के साथ अन्याय न हो और प्रत्येक कोे न्याय दिलाना हम सब का दायित्व व परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने महिला जन सुनवाई के दौरान महिलाओं से कहा कि आप परेशान न हो सबको न्याय मिलेगा। उन्होंने महिलाओं को जागरुक करते हुये कहा कि ‘कम बच्चे सबसे अच्छे‘ नीति के तहत ही परिवार में सुखमय व शान्ति जीवन रहता है। उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुये कहा कि सरकार मुफ्त में वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है इसमें आगे आकर सभी लोग कोरोना का टीका अवश्य लगवायें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।महिला जन सुनवाई के दौरान फरियादी श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी इन्द्रपाल सिंह द्वारा देवर लवकुश पुत्र स्व0 श्री मुन्नीलाल कुशवाहा, निवासी हॉथीपुर महाराजपुर ने पैतृक सम्पत्ति को बेइमानी व साजिश करके हड़प लेने और मांगने पर झगड़ा करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने उप जिलाधिकारी नर्वल/महाराजपुर थाना एसएचओ को जांच कर दोनो पक्षो को तलबकर निस्तारण कराने के निर्देश दिये। फरियादी श्रीमती सरिता सिंह राठौर निवासी संजय गांधी नगर नौबस्ता द्वारा ससुराल में अधिकार नही मिलने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने कहा कि आप अपने ससुराल में जाकर रहे और यदि वहां पर किसी प्रकार से प्रताड़ना मिले तो हेल्पलाइन नं0 112 में फोन करके तत्काल शिकायत बतायें। फरियादी श्रीमती अंजू गुप्ता पत्नी श्री प्रेम सागर गुप्ता मंगला विहार ने एक लड़के द्वारा पुत्री को फोन करके परेशान करना, उसकी फोटो चुराकर फेसबुक और सोशल मीडिया में डालकर उसको बदनाम व प्रताड़ित करने की शिकायत पर मा0 सदस्या ने चकेरी थाना के एस0एच0ओ0 को अभियोग पंजीकृत करने के साथ संबंधित पर जांच कर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। फरियादी श्री अरुण कुमार निवासी विजय नगर ने बताया कि अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूॅ लेकिन मेरी पत्नी मुझे झूठे आरोपो में फंसाना चाहती है और मुझे बच्चो से दूर करना चाहती है, इसके साथ जब मै घर जाता हूॅ तब वह घर में ताला लगा देती है, इस पर मा0 सदस्या ने संबंधित थाना को इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराने का निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने एक-एक महिला फरियादी की शिकायतों को गम्भीरता से सुनते हुये कहा कि उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग महिलाओं के उत्पीडन एवं उनकी समस्याओं के प्रति सजग है, अधिकारी महिलाओं की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुये उनका प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करे। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गरीब व पात्र महिलाओं के राशनकार्ड नही बन पाये है उन्हे बनाया जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को लाभ मिलना चाहिये, इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी लेते हुये पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 जी द्वारा अनेक प्रकार की योजनाये चलाई जा रही हैं, प्रत्येक योजनाओं का लाभ संबंधित को मिले इसमें हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर अपर नगर मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी श्रीमती कीर्ति, ए0सी0पी0 दक्षिण सुश्री रवीना त्यागी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जयदीप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री अखिलेश श्रीवास्तव, विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजकुमार सहित संबंंिधत विभाग के अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस व संबंधित फरियादी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त मा0 सदस्या ने महिला चिकित्सालय को औचक निरीक्षण कर महिलाओं को दिये जा रहे चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र