Translate

Thursday, May 27, 2021

असलहा दिखा धमकाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उन्नाव। 26 मई को वादी महेन्द्र कुमार पुत्र राम सजीवन नि0 ग्राम पूराचाँद थाना औरास जनपद उन्नाव तहरीरी सूचना अंकित करायी थी कि प्रमोद सिंह नि0 उपरोक्त अपने साथी राम मिलन के कहने पर गन्दी गन्दी गालियां दी तथा बन्दूक लेकर जान से मारने की धमकी दी । सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2021 धारा 108/352/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया । 26 मई को प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार मय हमराह फोर्स द्वारा सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद सिंह पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम पूराचाँद थाना औरास जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अद्धी बन्दूक 12 बोर मय 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद किये गये । असलहा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 136/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया जिसमे 
प्रमोद सिंह पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम पूराचाँद को प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार , का0 मुनीष कुमार , का0 प्रशान्त , म0का0 प्रीती चौहान ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: