Translate

Monday, March 15, 2021

हरगांव थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव मिला थाना तालगांव क्षेत्र से निकली शारदा नहर में

 सीतापुर(हरगांव)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव का एक युवक विगत दिनों से अपने मौसा के घर साइकिल से अपने घर जाने के लिए निकला परन्तु वह अपने घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन उसकी साइकिल लहरपुर के पास शारदा नहर के पुल के पास खडी पायी गयी । इसी आधार पर गायब युवक के परिजनों की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना हरगांव में दर्ज करा दी गई थी। गुमशुदगी की तहरीर के आधार पर हरगांव पुलिस उसी दिन से युवक को तलाश रही थी। युवक की लाश तालगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत न्यामू पुर के पास से निकली शारदा नहर में उतरा थी हुई मिली लाश को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और नहर के किनारे काफी भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने लावारिस लाश मिलने की सूचना थाना तालगांव पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लावारिस शव को नहर से निकलवाया शव निकलवाने के बाद शव की शिनाख्त थाना सकरन क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित ग्राम धनपुरिया निवासी प्रेम शंकर मिश्र के 24 वर्षीय पुत्र सुमित मिश्र के रूप में हुई। युवक बीते कई वर्षों से थाना हरगांव के अन्तर्गत अपने मौसा के यहां ग्राम कटेसर में निवास कर रहा था। प्रथम दृष्टया मृतक के गले व कमर में चोट के निशान मालूम पड़ रहे थे। तालगांव पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेज दिया। जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम कटेसर में थाना सकरन के ग्राम धनपुरिया निवासी प्रेम शंकर मिश्र का 24 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार मिश्र अपने मौसा राम मनोहर तिवारी के घर में लगभग 4 वर्षों से रहता था 11मार्च 2021को शाम लगभग 3.30 बजे वह अपने घर धनपुरिया जाने के लिए साइकिल से निकला था परन्तु अपने घर धनपुरिया नहीं पहुंचा। काफी खोज बीन के बाद परिजनों ने हरगांव थाने में दूसरे दिन गुमशुदगी दर्ज करा दी ।केस दर्ज होने पर हरगांव पुलिस ने उसकी खोजबीन प्रारम्भ कर दी थी उसी दिन पुलिस ने लहरपुर तम्बौर मार्ग पर शारदा नहर पुल के पास उसकी साइकिल खड़ी मिली थी ।जिससे पुलिस को उसके नहर में डूबने की शंका घर कर गयी । बीते दिवस तालगांव पुलिस को उसकी लाश क्षेत्र के ग्राम न्यामू पुर के पास निकली शारदा नहर पुल के पास के पास से शाम लगभग 4.00 बजे बरामद हुई । लाश को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु सीतापुर भेज दिया। इस संबंध में तालगांव थाना के प्रभारी निरीक्षक आरबी सुमन ने बताया कि युवक की शिनाख्त करने के बाद पंचनामा भरकर शव को शव विच्छेदन हेतु शव विच्छेदन गृह सीतापुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।


रिपोर्ट  : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कच्ची शराब के धंधे में लिप्त महिलाओं को रोजगार से जोड़ेगा प्रशासन, डीएम ने शुरू की मुहिम

लखीमपुर खीरी। खीरी में प्रशासन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी विजय दुल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में आबकारी-पुलिस-एनआरएलएम के अधिकारियों ने कच्ची शराब का धंधे में जड़ें जमाए हुए गांवों को चिन्हित किया। वहा जनजागरूकता से महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम शुरू की।सोमवार को इन चिन्हित ग्रामों में एक सैधरी गांव में डीएम-एसपी ने स्वयं पहुंचकर कच्ची शराब के धंधे में लिप्त महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए न केवल प्रेरित किया। बल्कि कच्ची शराब से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कच्ची शराब का गोरख धंधा दो परिवारों को बर्बाद करता। एक तो पीने वालों को, दूसरा पिलाने वालों को। उन्होंने बताया कि मान सम्मान से जीवन जीने हेतु इस धंधे को छोडना होगा। आजीविका के लिए दूसरे रास्तों को चयनकर महिलाएं स्वावलंबी एवं सशक्त बने। इसके लिए प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा। आजीविका के रास्ते में एनआरएलएम समूह संजीवनी साबित होगा। एसपी ने कहा कि गांव में लोगों ने कच्ची शराब के धंधे को अपनी आजीविका का साधन बना रखा। जिससे वह बदनामी का दंश भी झेल रहे। ना चाहते हुए भी बच्चे व उनके परिवारीजन भी इस धंधे में संलिप्त होते जा रहे। इस कुचक्र को तोड़ने में प्रशासन ने इन घरों की महिलाओं को एनआरएलएम समूहों से जोड़कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उठाया। महिलाओं से आवाहन किया कि गांव पर लगे इस कलंक को अपनी मेहनत ईमानदारी, निष्ठा से मिटाए। इस धंधे को छोड़कर आजीविका के अन्य साधनों चुने। तभी आपका सर्वांगीण विकास होगा। उन्हें विश्वास है कि यह गांव इस कुचक्र को तोड़कर अन्य गांव के लिए एक मिसाल पेश करेगा। कार्यक्रम की आवश्यकता व प्रासंगिकता के बारे में जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, डीसी-एनआरएलएम अजय प्रताप सिंह ने विस्तार से बताया। इस जागरूकता कार्यक्रम में जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, उपायुक्त, स्वतः रोजगार-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अजय प्रताप सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राज किशोर, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक (सदर) पंकज विवेक, निवर्तमान प्रधान दिव्या सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही। 

*जागरूकता रैली को डीएम एसपी ने दिखाई हरी झंडी* 
*महिलाओं को लिया कच्ची शराब के धंधे से मुक्ति का संकल्प* 

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ गांव की महिलाओं की जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कच्ची शराब के धंधे से मुक्ति का संकल्प दिलाकर रवाना किया। महिलाओं की यह जागरूकता रैली गांव के गलियारों से होकर गुजरी। इन महिलाओं के हाथों में जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां थामे हुए थी। इस जागरूकता रैली मे सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पिनाहट ब्लाॅक प्रमुख ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

ग्रामीणों को समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का दिया आश्वासन
पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने अपने केम्प कार्यालय पर जनता की समस्याएं चौपाल लगाकर सुनी। समस्याओं का जल्द समाधान कराने के लिए ग्रामीणों को ब्लॉक प्रमुख ने आश्वासन दिया है।जानकारी के अनुसार रविवार को ब्लाॅक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान ने पिनाहट शंकर सुमन कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनने के लिए चौपाल लगाई। चौपाल में कई गांव से ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में कार्यालय पर पहुंचे। ब्लाक प्रमुख में शिकायतों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर निस्तारण करेया। कुछ समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि बाह में विकास नहीं हो पा रहा है। गांव की सड़कें कई वर्षों से नहीं बनी है जिससे आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी ग्रामीणों से बातचीत कर हालचाल जाना इसी दौरान विद्युत, पानी, हैडपम्प, रिबोर, सिंचाई आदि की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अफसरों से बातचीत कर उनका समाधान भी कराया। इस मौके पर रामब्रज परिहार, दिलीप समाधिया, प्रधान नंदू, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र वर्मा, सुनील कुमार, कैप्टन सिंह, भरत सिंह, रामकेश तोमर, रामशरण परिहार, हरेंद्र पंडित, वीर सिंह, आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।


रिपोर्ट : विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कई मुकदमों में वांछित अपराधी को किया गया गिरफ्तार

कानपुर। जनपद में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धड़ापकड़ हेतु चलाए जा रहे 72 घंटे के अभियान को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी सदर जनपद कानपुर एवं थानाध्यक्ष महाराजपुर के निकट मार्गदर्शन में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ हेतु संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग व वांछित जिलाबदर अभियुक्तों की तलाश के दौरान थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 14-3-21 को थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा थाना महाराजपुर के जिलाबदर अपराधी मुईया उर्फ अमरनाथ पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ निवासी ग्राम जाना थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध थाना महाराजपुर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शालिनी वर्मा बनी बिडला कालेज की एक दिन की प्रधानाचार्य

हरगाँव, सीतापुर। बिडला इंटर कालेज में आज नारी शसक्तीकरण को बढ़ाने हेतु कालेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें छात्रा शालिनी वर्मा एक दिन के लिये प्रधानाचार्य बनाई गईं।शालिनी वर्मा ने सभी छात्र,छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी नियमित स्कूल आएं,माता पिता की आज्ञा का पालन करें।जिससे जीवन मे किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।छात्राओं एवं छात्रों को अपने आप मे एक आत्मविश्वास जगाना होगा, तथा छात्राओं को अपनी सुरक्षा हेतु खुद को तैयार करना होगा। जिससे हमें समाज को दिशा देने व शिक्षा के स्तर को मजबूत बनाना होगा।इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामचेत,प्रमोद कुमार अवस्थी,सुभाष राजपूत,दीपशिखा गुप्ता,हरिप्रसाद दीक्षित,सहित कालेज के अध्यापक सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अजय सिंह 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

होली की जगह पर रखी गयी होली,असमाजिक तत्वों के द्वारा की गयी फायरिंग

रामलीला मैदान के पास में देर रात्रि चली गोली पुलिस कर रही है जांच 
पिनाहट,आगरा।  कस्बा में बीती रात मे चौघान वाली माता मंदिर के पास होली जलाने के स्थान पर होली रखने पर असमाजिक तत्वों के द्वारा फायरिंग करदी गयी जिसकी वजह से कस्बे का माहौल गरमा गया।कस्बा के रामलीला मैदान के पास चौघान वाली माता मंदिर के सामने खाली पडी भूमि पर चैयरमैन पति द्वारा निर्माण कार्य कराया गया था।जिसकी ढहा दिया गया।वही मुहल्लावासी का कहना है इस धार्मिक स्थल की जमीन पर वर्षो से होलिका जलती रही है।वही शनिवार को थाने मे लिखित ज्ञापन देने के बाद मुहल्ला बासियो ने इस रविवार रात इस जमीन पर होलिका रखी तो कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा रात करीब दस बजे स्थल पर फायरिंग कर दी गयी।जिससे भारी तनाव हो गया।मोके पर पुलिस पहुच गयी।वही पुलिस ने दोनो पक्षो से बातचीत कर उक्त स्थान पर ही होलिका को रखवा दिया।इस बात पर चैयरमैन पति प्रभाकर गुप्ता ने बताया कि कस्बा का माहौल न बिगडे हालात शांति पूर्ण रहै।इसलिये उन्हे होली रखने मे कोई आपत्ति नही है।वही थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि दोनो पक्षो से बातचीत कर होलिका रखवा दी गयी है।जिससे हालात सामान्य है।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी व लूट की योजना बनाते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर देने वाले 7 अभियुक्त शस्त्र तथा अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 15 मार्च 2021 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी व लूट की योजना बनाते हुए अभियुक्त गण सोनू उर्फ सानू पुत्र रमजान अली निवासी 3 नंबर बगिया सरोजिनी नगर लखनऊ मध्य जनपद लखनऊ, शुभम पुत्र बहादुर निवासी काल्लीमाती टिकरा थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ, रज्जब अली पुत्र पीरबक्स निवासी कुईयाजमुनाखेड़ा थाना अजगैन जनपद उन्नाव, सोनू पुत्र रामकिशन, रामनरेश पुत्र बुद्धि लाल, आदि लोगों को पुलिस मुठभेड़ में स्कॉर्पियो वाहन संख्या UP78AY2752 सहित थाना क्षेत्र के उमरपुर पुलिया के पास से पुलिस टीम ने नियमानुसार गिरफ्तार किया। जिनकी जामा तलाशी में कब्जे से 01 रस्सी 02 अदद टॉर्च 01 अदद तमंचा व 01अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 01अदद तमंचा व 01अदद खोखा व 01अदद जिंदा कारतूस 12 बोर 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा 1100 नगद 5 अदद मोबाइल विभिन्न कंपनी के बरामद हुए हैं जिस संबंध में समस्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बछरावां पर क्रमशा मुकदमा पंजीकृत एनडीपीएस अधिनियम तथा मुकदमा अपराध संख्या 133/2021 धारा 399,402, 307 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशमैं तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी महाराजगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों अपराधियों के विरुद्ध कृत कारवाही के अंतर्गतदिनांक 15 मार्च 2021 को थाना महाराजगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सोनू यादव पुत्र सुंदर लाल यादव निवासी लोधा पूर्व मजे ले पिंडारी कला थाना महाराजगंज रायबरेली को 01अदद तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र के लगवा मऊ के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना महाराजगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 50/ 2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लालगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा पर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत दिनांक 15 मार्च 2021 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त निर्मल सिंह उदय भान सिंह निवासी पुरे बिंदा सिंह मजरे गौरिहार थाना लालगंज रायबरेली को एक आदत तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड फ्लाईओवर के पास से पुलिस टीम उपनिरीक्षक महेश कुमार, आरक्षी शुभम यादव नेनियमानुसार गिरफ्तार किया है जिसके विरुद्ध थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 67/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा ऊंचाहार का आकस्मिक निरीक्षण व आगामी पंचायत चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत संगोष्ठी का आयोजन संपन्न


रायबरेली। आज दिनांक 15 मार्च 2021 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ श्री एसएन सावत महोदय द्वारा सर्वप्रथम थाना ऊंचाहार में पहुंचकर गारद का निरीक्षण करते हुए मान प्रमाण ग्रहण कियातत्पश्चात आगामी चुनाव तथा होली पर्व के दृष्टिगत थाना ऊंचाहार पर जनपद प्रतापगढ़ की सीमा से लगे थाना सलोन थाना नसीराबाद थाना थाना के थाना प्रभारियों के साथ जनपद प्रतापगढ़ जनपद के बाहर से आने वाले अपराधियों बॉर्डर पर होने वाले अपराध तथा आगामी पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया इसी क्रम में थाना ऊंचाहार का निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत अभिलेखों के रखरखाव व आगंतुक रजिस्टर कोविड-19 को देखा नया माल खाने के माल रजिस्टर वालों के रखरखाव का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पोर्टल कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव की समीक्षा दी गई थानों पर उपस्थित प्रभारी निरीक्षक विवेचक ओके विवेचना ओं के मामलों में पूछताछ करते हुए उनके त्वरित संबंध निष्पक्षता पूर्वक निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अपर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डलमऊ श्री अशोक कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी सलोन श्री इंद्रपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र