Translate

Thursday, February 28, 2019

सांसद महेश गिरी ने अपनी सांसद निधि से आनन्द विहार व निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा हेतु शौचालय, आर.ओ. प्लांट, डस्टबीन व बैंचेज का लोकार्पण किया

निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर तृतीय फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास
सुविधाओं से परिपूर्ण पूर्वी दिल्ली अपनी अलग एक विशिष्ट पहचान बनाएगा - महेश गिरी

ब्यूरो रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी ने आज यात्री सुविधा व सुगमता हेतु आन्नद विहार पर 150 एस.एस बैंच, 129 एस.एस. डस्टबीन, 2 शौचालय का तथा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 50 एस.एस. बैंच, 50 एस.एस.डस्टबीन, आर.ओ. मशीन को लोकार्पण किया। यह सभी कार्य सांसद निधि से किए गए। उन्होंने बताया कि सांसद निधि से ही शाहदरा रेलवे स्टेशन पर 20 एस.एस. बैंच, 20 एस.एस. डस्टबीन, 10 एस.एस. स्माल प्लेटफार्म शेल्टर व 10 आर.सी.सी. बैंच लगाए जा चुके है व यह सभी कार्य हेतु सांसद निधि से लगभग 1.57 करोड़ रूपये आवंटित किए गए थे। सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यों को यात्री सुविधा व सुगमता को ध्यान में रखकर किया गया है व निश्चित ही यह यात्रियें को इसका लाभ प्राप्त होगा। सांसद गिरी ने बताया कि निजामुद्दीन गांव के निवासियों द्वारा पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी कि गावं से निजामुद्दीन रेवले स्टेशन हेतु एक अन्य फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण कराया जाए। तदोपरान्त रेवले विभाग को इस विषय में अवगत कराया गया व आज रेलवे विभाग द्वारा लगभग 2.5 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले फुट ओवर ब्रिज के कार्य का भी शिलान्यास किया गया है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य सपाप्त कर जनता को समर्पित किया जएगा। महेश गिरी ने अपने संबोधन में बताया कि वह पूर्ण रूप से क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है। किसी भी समय कोई भी अपनी या अपने क्षेत्र की समस्या लेकर मेरे पास आमंत्रित है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूर्वी दिल्ली शीघ्र ही हर सुविधा से परिपूर्ण होगा तथा स्वच्छ, सुन्दर व हरित क्षेत्र के रूप में एक उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में स्थानीय नागरिकों, आर.डब्लू.ए. तथा विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग मिलता रहता है। यही कारण है कि आज पूरी दिल्ली का सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद पूर्वी दिल्ली तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों से यह भी अवाह्न किया कि वह आगे भी पूर्वी दिल्ली को अपूर्व दिल्ली बनाने में अपनी भागीदारी देगें। सांसद ने कहा कि पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र की पूर्व की और अब की स्थिति में जमीन आसमान का अंतर है, साक्ष्य सभी के सामने है। ऐसे कई कार्य हो चुके है और कई पाईपलाईन में है जिन्हें जल्द की पूरा कर लिया जाएगा। उन्होनें कहा कि मैंने पूर्वी दिल्ली को अपूर्व दिल्ली बनाने का प्रण लिया है और उसके लिए प्रयासरत हूं और आगे भी रहूंगा और जल्द ही पूर्वी दिल्ली अपनी अलग एक विशिष्ट पहचान बनाएगा।  उपरोक्त कार्यक्रम में रेवले विभाग से ए.डी.आर.एम. राजीव रंजन, भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, महामंत्री दीपक गावा, उपाध्यक्ष भूषण ठक्कर, भाजपा मयूर विहार जिला महामंत्री विजेन्द्र धामा, तथा निगम पार्षद, संजय गोयल, अपर्णा गायेल, गुंजन गुप्ता, बबिता खन्ना, अंजु कमल कांत व सुनील सहदेव, अन्य भाजपा पदाधिकारी विकास चैधरी, महेन्द्र दीक्षित नीरज शर्मा तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

3 मार्च को बरेली में आयोजित होगा कश्यप वैवाहिक सम्मेलन

शाहजहांपुर। कश्यप परिवार बरेली द्वारा कश्यप वैवाहिक परिचय सम्मेलन रविवार 3 मार्च 2019 प्रातः 10 बजे से बरेली बार सभागार कचहरी बरेली में आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय कश्यप निषाद महासभा के जिला प्रभारी रामदास कश्यप ने कहा कि समस्त कश्यप स्वजातीय बन्धु विवाह योग्य लड़के एवं लड़कियों को साथ में लेकर उक्त कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करें। जिससे उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सके।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी, लखीमपुर खीरी।। कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुर पसगवा मार्ग पर बेहटी अफगान के निकट बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। पसगवा मार्ग पर ग्राम बेहटी अफगान के निकट प्राइवेट बस जेबी गंज की तरफ से मोहम्मदी के लिए आ रही थी। अभी रास्ते में संजीव उम्र 20 वर्ष निवासी हेतमपुर थाना शाहजहांपुर अपनी हीरो सुपर मोटरसाइकिल से जा रहा था। आमने-सामने की टक्कर होने से गंभीर रूप से घायल होकर संजीव मौके पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड व समाजसेवी शिवम राठौर में तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भर्ती कराया। डॉक्टर ने हालत ठीक न देख कर जनपद शाहजहांपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।घायल के साथ कोई भी साथी न होने पर समाजसेवी शिवम राठौर स्वयं 108 एंबुलेंस के साथ जाकर जिला शाहजहांपुर में भर्ती कराया।जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताइए।इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह से जानकारी चाही तो बताया बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

वीर सैनिकों की आत्मशान्ति हेतु 13 दिन पूर्ण होने पर स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति एवं जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में एक यज्ञ का आयोजन



फिरोजाबाद।। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में मारे गए वीर सैनिकों की आत्मशान्ति हेतु 13 दिन पूर्ण होने पर स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति एवं जनआधार कल्याण समिति के तत्वावधान में एक यज्ञ का आयोजन शहीद स्मारक सिविल लाइन फिरोजाबाद में किया गया। यज्ञ में सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य नागरिकों ने भी हवन - कुंड में आहुति दी और 2 मिनट का मौन रखकर गायत्री मंत्र के साथ उनकी आत्मशान्ति के लिये प्रार्थना की। इस दौरान उपस्थित सभी देशभक्तों ने 40 फुट लहराते हुए तिरंगे के नीचे देश के अमर शहीदों की जय, देश के वीर जवानों की जय, भारत माता की जय, वन्देमातरम आदि नारे लगाते हुए पुलवामा का बदला ले लेने की खबर के बाद एक बार फिर से सर्जीकल स्ट्राइक करने की मांग भारत सरकार से कर रहे थे जिससे कि हिंदुस्तान के किसी भी नागरिक या सैनिकों के साथ इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो सके। यज्ञ में प्रमुख रूप से जनपद फिरोजाबाद स्वीप की ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजौरिया, शिवराज आर्य (आचार्य), डॉ. ए के आहूजा, डॉ. पी एस राणा, डॉ. डी पी यादव, डॉ. रजनी यादव, शंकर गुप्ता, प्रवीन अग्रवाल (सेवा सदन), रवि सक्सेना, आदेश यादव, शशिप्रभा, सविता तिवारी, प्रिया गुप्ता, जूली शर्मा, शालू शंखवार, ललिता, दीपक तिरंगा (सचिव- स्वामी विवेकानंद मानव सेवा समिति) सहित जनआधार कल्याण समिति के प्रांतीय सचिव प्रवीन कुमार शर्मा एवं विजय वर्मा, नाज़िम रसूल, कश्मीर सिंह, विवेक शर्मा व कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों ने हवन कुंड में आहुति और शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धान्जली अर्पित की।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा व बसपा का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया


आगरा।। फतेहपुर सीकरी लोकसभा के आगरा ग्रामीड विधानसभा के दहतोरा में सपा  व बसपा का संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अथिति के रूप में माननीय रामवीर उपाध्याय जी पूर्व मंत्री व श्रीमती सीमा उपाध्याय जी पूर्व  सांसद रही कर्यक्रम की अध्यक्षता श्री भगवान सिंह लोधी जी ने की एवम संचालन विश्वनाथ लोधी ने किया रामवीर उपाध्याय जी ने कहा कि आपकी पूर्व सांसद ने फतेहपुर  सीकरी लोकसभा में सर्व समाज के सम्मान की लड़ाई लड़ी है सर्व समाज के लिए वीकास कार्य कार्य कराए गए और बड़े पैमाने पर विधुत विभाग की करोड़ो रूपये की परियोजना लागू कराने का कार्य किया इस समय की समय की bjp सरकार ने कोई भी वायदा पूरा नही किया यह bjp की सरकार ने ही वायदा किया था कि किसानों की आय दुगुनी होगी ,दो करोड़ बेरोजगारों को हर साल नौकरी देंगे ,15 लाख रुपये हर खाते में जमा होंगे पूर्व सांसद ने कहा में आपके मान सम्मान की लड़ाई लड़ूंगी जो भी दहतोरा और छेत्र की जो भी समस्या होंगी में उनका निराकर्ड करने का काम करूँगी उन्होंने भारी मतों से जिताने की अपील की लालसिंह लोधी पूर्व प्रत्याशी ने पूर्व मंत्री एवं पूर्व साँसद को भरोशा दिलाया कि दहतोरा और ग्रामीड विधानसभा मे लोधी समाज और सर्व समाज की जनता ने गटबंधन की प्रत्याशी को जिताने की कमर कस ली है लालसिंह लोधी ने पूर्व मंत्री जी को छेत्र की समस्याओं से अवगत कराया टोरंट ,ADA ,व  ,जलभराव की समस्या है साथ मे मुख्य रूप से कालीचरण सुमन पूर्व विधायक ,धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ सपा नेता,अमित जैन, डॉ कमल लोधी, डॉ उदल लोधी ,प्रेम सिंह लोधी, कुलवंत लोधी, प्रदीप मुखिया,गौरव माहौर, रजत लोधी, तेजेन्द्र लोधी, अंकित बघेल, श्याम सिंह प्रधान ,केशव लोधी ,डॉ रुमाल सिंह ,कैलाश प्रधान मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

मातृ मण्डल सेवा भारती के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में सभी शहीदों को श्रद्धान्जली अर्पित की






फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के कस्बा टूंडला में मातृ मण्डल सेवा भारती के साथ सैकड़ों स्कूली बच्चों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौक में सभी शहीदों को श्रद्धान्जली अर्पित करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के द्वारा की गई कार्यवाही का स्वागत किया और ढोल नगाड़ों की धुन पर जमकर आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। भारत सरकार के आदेशोपरांत वायु सेना द्वारा की गई कार्यवाही के समर्थन में शिवप्रसाद इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी जमकर नारेबाजी की और खुशियां मनाई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से एस. एस. पी. इंटर कालेज के छात्र छात्राओं सहित आशा सिंह, बीना बघेल, लक्ष्मी शर्मा, सीमा शर्मा, दया जादौन व अन्य मौजूद रहे।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अनाथ बच्चो को सम्बल देना ही मानवता


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। सुभाष अनाथालय कानपुर में अनाथ बच्चों के बीच में खाद्य सामग्री का वितरण हुआ तथा छोटे बच्चों के लिए जोकि 1 वर्ष के अंदर के बच्चे थे उनके लिए लैक्टोजेन मिल्क, पैंपर ,शहद बॉर्नविटा तथा 1 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों के लिए अलग से खाद्य सामग्री वितरित की गई तथा बच्चों के बीच में गाने का आयोजन डांस आयोजन तथा शिक्षा का आयोजन किया गया जिन बच्चों ने ज्यादा अच्छे से प्रतिस्पर्धा में भाग लिया उनको उत्साहित करने के लिए इनाम भी दिया गया उनके चेहरे की मुस्कान सशक्त फाउंडेशन बना जिसकी हमें सबसे ज्यादा खुशी है क्योंकि उन बच्चों के लिए हम खड़े हैं जिन बच्चों को मां-बाप पैदा करने के बाद सड़क किनारे या नाली में या कूड़ेदान में फेक देते हैं यह पूरा कार्यक्रम सुभाष अनाथालय श्रीमती आशा जी तथा कानपुर जिला अध्यक्ष सशक्त फाउंडेशन श्री अंकुर चौधरी जी के तथा कानपुर टीम के सारे सशक्त कार्यकर्ता के सानिध्य में हुआ तथा लखनऊ जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार राय जी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रमाकांत तथा सशक्त टीम के सारे कार्यकर्ता तथा उन लोगों का बहुत ज्यादा आभार जिन्होंने बच्चों के प्रति प्यार दिखाते हुए उनके लिए कुछ ना कुछ दान किया हम कभी भीख नहीं मांगते हम सिर्फ उनकी खुशियों के लिए आपसे निवेदन करते हैं आप हमारा साथ दें हम समाज के लिए एक मिसाल बनेंगे क्योंकि इंसान तो मर जाता है लेकिन उसकी इंसानियत कभी नहीं मरती है हम सारे सदस्य इसी जोश के साथ समाज सेवा करेंगे तथा एक बार फिर से इंसानियत सशक्त फाउंडेशन के द्वारा जन्म लेगी कानपुर के नियुक्त सदस्य को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं तथा हम उम्मीद करेंगे कि आप अपने उद्देश्यों तथा समाज सेवा के लिए हर तरह से पूरे जीवन तत्पर रहें।

सम्मेलन में बाटे धनगर जाति प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र पाकर खिल युवाओं के चेहरे

सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह एससी आयोग के अध्यक्ष सांसद राम शंकर कठेरिया को माला पहनाकर समानित करते

आगरा ।। खंदौली क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी चौराहे पर बुधवार को पाल बघेल गड़रिया धनगर समाज की सभा का आयोजन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल के नेतृत्व में किया गया शुभारंभ एससी आयोग के अध्यक्ष व सांसद राम शंकर कठेरिया ने मां अहिल्याबाई होल्कर की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल ने सभा में ही तीन युवाओं को अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र सौपे सांसद राम शंकर ने कहा कठेरिया ने कहा आम लोगों और किसानों के हित में सरकार काम करे रही है। एससी आयोग अध्यक्ष  राम शंकर कठेरिया ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी किसान सम्मान निधि योजना का ज़िक्र किया उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने पुलवामा में होए शहीद जवानों की शहादत का बदला लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल ने बसपा के आगरा लोक सभा प्रभारी मनोज सोनी पर काफी  प्रभार भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बघेल ,हरिओम धनगर, मुकेश बघेल, सत्यवीर बघेल , अर्जुन सिंह, डॉ रमा सिंह संजय बघेल, रमेश चंद्र बघेल, चतुरी सिंह बघेल ,लक्ष्मी नारायण बघेल प्रधान, आदि मौजूद रहे थे।अध्यक्षता बनवारी लाल धनगर ने की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

प्रवाह मे दीखा बच्चो का सास्कृतिक प्रवाह


मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार
कानपुर। यशोदानगर के प्रेग्मा पब्लिक स्कूल व अमरीकन मान्टेसरी प्री स्कूल के वर्षिकोत्षव मे लाजपत भवन को बच्चो के प्रस्तुत सास्कृतिक कार्यक्रम ने गुलजार कर दिया। विभिन्न विषयों को माध्यम बना नाटिका गीतों एवं  न्रत्य ने देखने वालो का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथी स्वामी विद्या चैतन्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारभ्म किया।स्कूल के बच्चो ने सास्कृतिक प्रस्तुती दे लोगो का मन मोह लिया। प्रस्तुती मे एकता और एक जुटता के महत्व को बडे अनोखे अन्दाज़ मे दर्शाया। बाहुबली एक्ट से अभिब्यक्ति को लोगो ने सराहा दिया। 

Wednesday, February 27, 2019

समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई की एक बैठक संपन्न हुई


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। समाजवादी पार्टी विधानसभा इकाई की एक बैठक न्यू ग्रीन मैरिज लान में संपन्न हुई जिसमें पूरे विधानसभा से सेक्टर प्रभारी सह प्रभारी और बूथ अध्यक्षों में भाग लिया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव ने की बैठक में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया गया तथा बैठक को संबोधित करते हुए एमएलसी शशांक यादव ने कहा देश एक नाजुक दौर से गुजर रहा है यह चुनाव देश की तकरीर और दिशा तय करेगा चुनी हुई सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर लोगों की भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है , जिला अध्यक्ष कयूम खान ने कहा जनपद मैं समाजवादी पार्टी का मजबूत संगठन है राष्ट्रीय नेतृत्व ने गठबंधन किया है गठबंधन का जो भी प्रत्याशी उतारा जाएगा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से उसकी मदद कर लोकसभा में पहुंचाने का काम करेंगे समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तर पर अपने कमेटी को मजबूत करने का काम किया है अब समय आ गया है कि जब फासीवादी ताकतों को मुंह तोड़ जवाब देना है जनपद लखीमपुर खीरी कि दोनों सीटें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जीती जाएगी और देश मे जो भय और नफरत की राजनीति की जा रही है उस को करारा जवाब दिया जाएगा बैठक में पूर्व मंत्री हाजी आर,ए,उस्मानी ने कहा समाजवादी संघर्ष की कोख से पैदा हुए हैं तथा संघर्ष का समय आ गया है सभी लोग जी जान से गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधान सभा अध्यक्ष दिलीप यादव,पूर्व जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह ,जिला कार्य कारणी डा.जुबैर खा ,मीडिया प्रभारी मोहम्मद अब्बास नकवी मुलायम यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव  सहवाज अली ,नगर अध्यक्ष इकरार खा,तहसीन हैदर, पूर्व नगर अध्यक्ष सगीर सिद्दीकी जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश गुप्ता सुरेश यादव  लक्ष्मण गुप्ता अकरम सिद्दीकी उमेश भार्गव योगेश श्रीवास्तव ,मो.मोवीन खा,अनसार खा ,तहजीब. सिददीकी,राम प्रकाश सिंह मकरंद यादव प्रदीप यादव सिराज अली एडवोकेट सहित हमें लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया संचालन मूईज खान ने किया ।

वायु सेना द्वारा एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान की जमीन पर स्थित आतंकी कैंप तबाह किए जाने पर भाजपाइयों व भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने द्वीप जला एवं मिठाई खिलाकर कर मनाई खुशी

देश सुरक्षित हाथों में- विधायक व जिलाध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह 

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।।भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान की जमीन पर आतंकवादियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक तथा सैकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर पर भाजपा जिला अध्यक्ष तथा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय पर जमकर आतिशबाजी की गई तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सेना के शौर्य व साहस की प्रशंसा की गई।भारतीय सेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक तथा उस में सैकड़ों आतंकवादियों के मारे जाने की खबर सुनने के बाद दर्जनों भाजपाई रामलीला चौराहा स्थित कार्यालय पर एकत्र हुए जहां क्षेत्रीय विधायक व जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी की गई तथा भारत माता की जय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था पुलवामा के शहीदों के रक्त की एक एक बूंद का हिसाब लिया जाएगा मात्र 12 दिनों में उन्होंने बह करके दिखाया है उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को नमन करते हैं तथा सेना को कार्रवाई करने की खुली छूट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता दिनेश गुप्ता मनोज गुप्ता रवि शुक्ला रामजी रस्तोगी नीरज रस्तोगी ,आलोक कुमार सिंह ,राम प्रताप वर्मा ,हरभजन सिंह सज्जन सैनी रितेश शुक्ला हनी मेहरोत्रा पुनीत बाजपेई इरफान अहमद बृजेश गुप्ता गिरिराज राठौर सहित तमाम भाजपाई मौजूद रहे।

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भारत और नेपाली अधिकारियो की हूई बैठक



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 26 फरवरी को पलिया में भारत व नेपाल राष्ट्र की जिला स्तरीय समन्वय समिति की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में दोनों ही राष्ट्रों के सीमावर्ती जनपदों के उच्चस्तरीय अधिकारीगण सम्मिलित हुए। जहाँ भारत की तरफ से जिलाधिकारी खीरी,पुलिस अधीक्षक खीरी,उप निदेशक दुधवा, कमांडेंट एस०एस०बी० तथा नेपाल राष्ट्र की तरफ से मुख्य जिलाधिकारी कंचनपुर व कैलाली,पुलिस अधीक्षक कंचनपुर व कैलाली के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सघन चेकिंग हेतु चिन्हित स्थानों, वांछित अभियुक्तों व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। साथ ही सीमा पर बैरियर लगाकर समुचित चेकिंग करने, सीमा पर संयुक्त गस्त करने आदि विषयों पर बाद चर्चा आवश्यक निर्णय लिए गए। इसके अतिरक्त महत्वपूर्ण जरूरी सूचनाओं को साझा करते हुए एस०ओ०पी० का आदान-प्रदान किया गया।।

बार एसोसिएशन के सभागार में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ



दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।। बार एसोसिएशन के सभागार में बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सभागार में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में  जिला जज श्री शिव शंकर प्रसाद ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एल्डर कमेटी के अध्यक्ष  वीरेंद्र नाथ गुप्ता ने  सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को  पद और गोपनीयता की शपथ  दिलाई , नवनिर्वाचित अध्यक्ष  पद्मन मिश्रा ने  आए हुए सभी  अतिथियों का  धन्यवाद  दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीजीएम सुनील कुमार, एसी जीएम परशुराम ,न्यायिक मजिस्ट्रेट उरूज फातमा,नवनिर्वाचित , महामंत्री अनुज सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हाशिम, पूर्व अध्यक्ष गोविंद खरे  ,पूर्व  महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी , प्रवेंद्र कुमार सहित पदाधिकारी व अधिवक्ता मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन भानु तन मन धन से देश की सेवा के लिए हर समय तैयार : जिला अध्यक्ष विपिन यादव


आगरा।।  भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने उपजिलाधिकारी एत्मादपुर को ज्ञापन दिया और ज्ञापन के माध्यम से कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो किसानों को 6000 रुपये दे रहे हैं। वह किसानों को ना दे कर के देश की सुरक्षा के लिए गोला तोप बारूद खरीदा जाए जिससे हमारा देश और मजबूत हो सके और हमारे देश की तरफ कोई आंख उठा कर ना देखें सके।साथ ही साथ यह भी कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानु तन मन धन से देश की सेवा के लिए हर समय तैयार है अगर लड़ने की बात आती है।तो भारतीय किसान यूनियन भानु यह मांग करती है।कि सीमा पर लड़ने के लिए भेजा जाए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बरहन व्यापार मण्डल अध्यक्ष के साथ दुकानदार ने थानाध्यक्ष बरहन का स्वागत किया


आगरा।। जनपद के कस्बा बरहन में आज दिनांक 26.02. 2019 को व्यापार मंडल अध्यक्ष बरहन श्री अनिल कुमार स्वर्णकार व अन्य पदाधिकारी व सम्मानित व्यापारी बंधुओं ने आंवलखेड़ा चौकी इंचार्ज श्री अश्वनी कुमार मिश्र को प्रथम बार थाना अध्यक्ष बरहन  बनने पर हृदय की अनंत गहराइयों से फूल मालाएं पहनाकर व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया बरहन व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार के साथ प्रभात जैन, हरिओम सेन,संजय वर्मा, नीरज वर्मा, गोविन्द सोनी, विक्की वर्मा, पप्पू कुशवाहा, लाला गौतम, प्रवीण गौतम, लाला दिवाकर, सुरेन्द्र जैन, जुगेन्द्र बघेल, राजकुमार कुलश्रेष्ठ, अशोक, नीरज दिवाकर, निशु शर्मा, गुडूड हनीफ अहमद, राजेन्द्र कुशवाहा, सन्दीप जैन, सुनील वर्मा, दिनेश वर्मा, कल्लू जैन, नीटू जैन, मुकुट कुशवाहा, धमेन्द्र कुशवाहा, गुलाब कुशवाहा,अनवर खान, पप्पी पंडित, खेतपाल कुशवाहा,आदि दुकानदार मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

डॉक्टर लेखराज सिंह पुलवामा के वीर शहीदों की आत्म शांति हेतु जनपद आगरा के सभी 15 विकास खंडों पर एक साथ किया हवन कार्यक्रम


आगरा।।  आतंकवादियों द्वारा मारे गए  भारत के  वीर सैनिकों की आत्म शांति हेतु भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लेखराज सिंह के द्वारा पुलवामा के वीर सहीद सैनिको आत्मशांति के लिए हवन कार्यक्रम कराया गया पूरे आगरा जनपद की सभी 15 विकाश खंडो पर एक साथ कार्यक्रम 12:30 बजे सुरु हुआ शहीदों के चित्रो पर श्रदासुमन पुष्प अर्पित किए इसके बाद  पुरोहितों  द्वारा मंत्रों उच्चारण कर आत्मशांति हवन कराया गया इसी कड़ी में जनपद आगरा की  सभी 15 विकास खंडों  के अंतर्गत श्रद्धा सुमन अर्पित व हवन कार्यक्रम किया गया।। जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में वक्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोशित नारेबाजी की वक्ताओं ने कहा की देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी पर पूरा विश्वास है पाकिस्तान को बहुत जल्द सबक मिलेगा और उसकी सर जमी पर संचालित हो रहे आतंकवाद का खात्मा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बहुत जल्द कर देंगे सभी वक्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगाए।कार्यक्रम  के मुख्य आयोजक डॉक्टर लेखराज सिंह ने कहा आज हमारे देश में देव तुल्य माननीय प्रधानमंत्री जी का शासन चल रहा है और जब जब देश में राक्षसों का सुकृत बढ़ता है तब तब कोई महापुरुष जन्म लेता है इसीलिए आज भारत देश में एक देव तुल्य महापुरुष माननीय नरेंद्र मोदी जी शासन कर रहे हैं जोकि बे आतंकवादी रूपी राक्षसों का नरसंहार कर देंगे। जनपद की सभी विकास खंडो  पर इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डॉक्टर  लेखराज सिंह जी का सभी ने धन्यवाद दिया।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

भारतीय सेना ने अपने ऊपर हुए हमले का मुंह तोड़ जबाब दिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद


आगरा ।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा टेडी बघिया चौराहे पर मिष्ठान वितरत किया और और ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना कर ख़ुशी ब्यक्त की  और साथ ही तहशील संयोजक मानवेन्द्र कौशिक कहा कि भारतीय सेना ने अपने ऊपर हुए हमले का मुंह तोड़ जबाब देते हुए 12 विमानों के साथ पाकिस्तान पर जो हमला किया है जिसमे लगभग 300 की संख्या में आतंकवादी मारे गए है उससे समस्त भारत में ख़ुशी का माहौल है और अगली बार अगर कोई भी भारत की तरफ आंख उठाकर देखेगा तो उसका यही अंजाम होगा ।भारत ने पूरे विश्व को ये एहसास कराया है कि भारत अपनी रक्षा करना खुद करना जनता है और साथ ही सभी छात्र नेताओं ने भारतीय सेना को हार्दिक बधाई दी और  कहा कि हमे गर्व है अपनी देश की सेना पर और हमे गर्व है कि हम भारत जैसे देश में जन्म लिया है।भारतीय सेना ने आज फिर सर्जिकल स्ट्राइक करके सिद्ध किया है कि देश की सुरक्षा और सम्मान सर्वप्रथम है, और भारत की ओर उठने वाली हर आंख को फोड़ दिया जाएगा। इस उपलक्ष्य में सभी भारतवासी आज अपने - अपने घर में दीप जलाये और भारतीय सेना की विजय की उत्सव स्वरूप मनाए, हम सभी अपने आस पास यह उत्सव - दीप प्रजज्वलित करने का आग्रह करे।जिसमे मौजूद रहे मानवेन्द्र कौशिक, उपदेश चौहान, हरजीत चौहान, कृष्णा कौशिक, सनी चौहान,अनूप,दीपक,राहुल,रॉनी, अनिल, अनुज त्रिवेदी आदि मौजूद रहे थे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

बीएसए आगरा से शिक्षक समस्याओं पर संवाद


आगरा।। जनपद में अधिकांशतः शिक्षकों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया ,पुलवामा हमले में हताहत जवानों को शिक्षक देंगे अपने वेतन से राशि,साथ ही विशेष आग्रह किया, आकस्मिक मृत्यु पर शिक्षक व उनके परिवार शिक्षामित्र ,अनुदेशकों आदि को भी मिले सहायता , 50 प्रतिशत अवशेष,अनावश्यक लंबित अवशेष बिल,CCL ,चयनित वेतनमान आदि पर कड़ा रुख अपनाया समयसीमा तय हुई साथ में श्री सुरजीत सिंह जिलाध्यक्ष ,हरिओम यादव  जिलामंत्री,योगेश शर्मा पू मा संघ मंत्री,के के इंडोलिया बिचपुरी अध्यक्ष,परमवीर सिंह एतमादपुर अध्यक्ष, प्रदीप यादव बाबा मंत्री बरौली अहीर,चंद्रवीर चाहर,मनोज उपाध्याय कोषाध्यक्ष, मुकेश गुर्जर, भूपेंद्र सिंह सोशल मीडिया प्रभारी आदि प्रतिनिधिमंडल में साथ रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाकिस्तान पर हुए हमले में भाजपा के कार्यकर्ताओं को ऐसी मिली खुशी की बांटने लगे मिठाई


आगरा ।। जनपद के कस्बा खंदौली के गांब आविदगढ़ में आज  भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों पर हमला करने की इस कार्रवाई से खुश नजर आ रहे हैं खंदौली ब्लॉक प्रमुख जगवीर सिंह तौमर जी ने तिरंगा लेकर जुलूस निकाला और  हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सेना के वीर जवानों को सलाम किया ओर मिष्ठान वितरण किया। भाजपा के कार्यकर्ता रामकुमार शर्मा , मुकेश गुप्ता ,अजब सिंह जी ने शहीदों को पुष्प अर्पित किये और हाथ में तिरंगा लहरा कर पाकिस्तान पर हुए हमले को लेकर खुशियां मनाई पूरे गांव के लोग हाथ में तिरंगा झंडा लेकर निकले ओर भारत माता ओर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएं 

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अब मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की तस्वीर कूड़े के ढेर के पास बनाई गई क्षतिग्रस्त कर दिया गया हैः सलमान


शाहजहाँपुर से रमेश कनौजिया की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शहजहाँपुर।। शहर में काफी समय से वॉल पेंटिंग हो रही हैं जिसमें महापुरुषो शहीदों की तस्वीरें उसके द्वारा बनाई जा रही है जिससे शहीदों का अपमान हो रहा है  उसके बाद जीती जागती तस्वीर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की तस्वीर बनाई गई है जिसको क्षतिग्रस्त कर दिया गया इस पर शासन प्रशासन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है जिले में रोज सुबह मॉर्निंग वॉक हो रहा है इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन के तहत पानी के तरीके खर्चा किया जा रहा है।शहर की व्यवस्था अच्छी हो यह सभी चाहते हैं जिले के आल्हा अधिकारी ने यह व्यवस्था सुनिश्चित की है कुछ स्कूलों द्वारा और फिर उसके बाद नगर आयुक्त के द्वारा वॉल पेंटिंग की जा रही है उसके साथ साथ शहीदों की मूर्तियां बनाई जा रही है जिसमें अशफ़ाकउल्ला ठाकुर रोशन सिंह राम प्रसाद बिस्मिल इनकी तस्वीरों को वॉल पेंटिंग द्वारा दीवारों पर बनाई गई है यह तस्वीरें गुरु नानक स्कूल के सामने वनी दीवारों पर बनाई है वहां पर आने जाने वाले उस पर पान की पीक थूक कर चले जा रहे हैं इससे पहले भी कई बार डीएम अमृत त्रिपाठी को इनको बिगाड़ने के लिए कई बार शिकायती पत्र दिए गए लेकिन उस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया यहां पर यह देखा जा रहा है कि स्वच्छ भारत मिशन में कितना पैसा है और कैसे बर्बाद करना है यह काम चल रहा है उसके बाद एक लेटर 25 तारीख को दिया गया है जिसमें एक बाबू डीएम के पास पड़ी कुर्सी  पर मजिस्ट्रेट बैठता है उस पर बैठा बाबू लेटर ले रहा था उसको एक शिकायती पत्र दिया गया अभी तक तो शहीदों पर थूके जाने के की शिकायत की गई थी लेकिन हमारे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदित्यनाथ योगी की तस्वीर सैनिक कल्याण पुनर्वास के बाहर बनी दीवारों पर बनाई गई है जिसे नाली के किनारे कूड़े के ढेर लगा हुआ है और उस तस्वीर को खंडित कर दिया गया है हाथ की उंगली कान के पास बार किया गया है इन तस्वीरों को जल्द से जल्द मिटवा देना चाहिए जिससे इसके द्वारा कोई ऐसी वैसी हिमाकत ना कर सके स्वच्छता की बात कहें कि जो महापुरुष हमारा आदित्यनाथ योगी उनकी तस्वीर बनाई गई है उसके नीचे एक नाली गई हुई है जो आज तक सफा नहीं की गई और उसमें कूड़े का ढेर भरा हुआ है एक और स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान मे पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है इधर इन का अपमान भी किया जा रहा है डीएम साहब इस ओर ध्यान दें नहीं तो समाजसेवी सलमान सलमान इसके लिए धरना देगा और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसके बारे में  बताएंगे इन महापुरुषों और शहीदों का अपमान काफी हो चुका है अब बर्दाश्त नहीं होगा ऐसा लगता है शासन प्रशासन दोनों इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे अभी हाल ही में हमारे मम्मी है मंत्री नगर विकास आए हुए थे उन्होंने विकास भवन के मीटिंग हॉल में मीटिंग की थी और सैनिक कल्याण पुनर्वास ठीक उसके सामने है कई अधिकारी आते हैं उनका सामना पड़ता है लेकिन दिखाई नहीं दे रहा है।

Tuesday, February 26, 2019

जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई


गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री, दुग्ध विकास, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ, हज, उ0प्र0 एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गयी। बैठक में सर्व प्रथम देश के शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराया कि कई गन्ना केन्द्रों पर शिकायत प्राप्त हुई है गन्ना क्रय केन्द्रों पर गन्ना कटौती होती है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सम्बन्धित क्षेत्र के विधायक, जिला गन्ना अधिकारी द्वारा प्राप्त हुई शिकायतों वाले स्थान पर जाँच करायी जायेगी। जाँचापरान्त यदि गड़बड़ी मिलती है तो सम्बन्धित केन्द्रों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। विधायक रोशन लाल वर्मा द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से पात्र लाभार्थियों की सूची अधिकारियों द्वारा नहीं दी जाती है। जिस पर मा0 मंत्री जी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की सूची पात्र लाभार्थियांे की सूची जनप्रतिनिधियों तक पहुँचायें। अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जनप्रतिनिधियों द्वारा मा0 मंत्री जी को बताया गया कि वन विभाग द्वारा क्षेत्रों में वृक्षारोपण तो किया गया लेकिन उनके क्षेत्र में पौधे सुरक्षित नहीं हैं। जिस पर मा0 मंत्री जी ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए डी0सी0 मनरेगा को निर्देश दिये कि समस्त क्षेत्र में मनरेगा के माध्यम से चैकीदार लगाये जायें। ताकि पौधों को सुरक्षित रखा जा सके। जनप्रतिनिधियों द्वारा यह भी सवाल किया गया कि पौधों की सींच करने हेतु जनपद में टैंकरों की संख्या है जिस पर मा0 मंत्री जी ने प्रभारी डी0एफ0ओ0 को निर्देश दिये कि पौधों की सींच हेतु टैंकरों की संख्या बढ़ाये  जाने हेतु प्रस्ताव तत्काल बनायें। मा0 मंत्री जी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कुत्ता काटने वाले इंजेक्शन समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने चाहिए। मा0 मंत्री जी ने जल निगम, लोक निर्माण विभाग, ग्राम्य विकास, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी। बैठक में समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने-अपने विभाग के कार्यों में गति लायें। समस्त कार्यों समय पर सम्पादित भी करें। जिला योजना वर्ष 2019-20 के लिए षासन द्वारा जनपद के लिए रूपये 4,19,94,00 लाख (चार अरब उन्नीस करोड़ चैरानवे लाख रूपये) का परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिसके अन्तर्गत जिला योजना वर्ष 2019-20 की संरचना हेतु भारत सरकार द्वारा एकीकृत की गयी केन्द्र पुरोनिधानित योजनाओं में सम्मिलित जिला सेक्टर योजनाओं के लिए भारत सरकार से प्राप्त होने वाला केन्द्रांश भी परिव्यय का अंश होगा। ऐसी योजनाओं के लिए राज्यांश एवं केन्द्रांश को सम्मिलित करते हुए परिव्यय का प्रस्ताव किये जाने के निर्देश के अनुक्रम में जनपद की विकास योजना तैयार की गयी है। निर्धारित परिव्यय के अनुरूप शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार विभागीय योजनाओं को सम्मिलित करते हुए सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारियों से विचार विमर्श कर उपलब्ध विभागीय बजट संसाधनों के अनुरूप जिला योजना वर्ष 2019-20 हेतु विभागवार/योजनावार प्रस्तावों को अन्तिम रूप दिया गया है। प्रस्तुत जिला योजना में पूँजीगत मदों के अन्तर्गत 22232.28 लाख रूपये (52.94 प्रतिशत) तथा एस0स0एस0पी0 के अन्तर्गत 4232.16 लाख रूपये (10.08 प्रतिशत) का प्र्रस्ताव किया गया है। योजना के प्रस्ताव तैयार करते हुए जनपद की मूलभूत आवष्यकताओं तथा सड़क एवं पुल हेतु 895.00 लाख रूपये, ग्रामीण योजना हेतु 7500.00 लाख रूपये, प्राथमिक शिक्षा हेतु 7898.08 लाख, माध्यमिक शिक्षा हेतु 2829.01 लाख चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य हेतु 1170.00 लाख रूपये, ग्रामीण आवास हेतु 9492.00 लाख, सामाजिक सुरक्षा यथा पेंषन एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण के अन्तर्गत छात्रवृत्ति इत्यादि हेतु 3083.82 लाख रूपये, कृषि एवं संवर्गीय सेवाओं हेतु 4401.09 लाख रूपये जिसमें पशुपालन एवं दुग्ध विकास हेतु 643.26 लाख रूपये का प्रस्ताव किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र की विकास योजनाओं में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत 45.00 लाख रूपये ग्रामीण आवास (प्रधानमंत्री आवास) योजनान्तर्गत 9492.00 लाख रूपये तथा जनपद में शौचालय निर्माण से वंचित पात्र लाभार्थियों हेतु 4680.00 लाख की सैद्धान्तिक अनुमोदन के प्रस्ताव के साथ छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के शौचायल निर्माण को सर्वाधिक महत्व प्रदान किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला योजना के प्रस्ताव तैयार करते समय निम्न बिन्दुओं पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। अधूरे कार्यों को पूर्ण करते हुए पर्याप्त परिव्यय प्रस्तावित किया गया है। संसाधनों की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र को अपेक्षाकृत अधिक महत्व दिया गया है। विकास सामाजिक न्याय के साथ हो, के सिद्धान्त को आधार मानकर ऐसे विकास कार्य अधिक प्रस्तावित किये गये है, जिससे समाज के उपेक्षित वर्गों को विकास हेतु अधिक अवसर प्राप्त हो सके। उक्त क्रम में वर्ष 2019-20 की जिला योजना समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, विधायक श्री रोशल लाल वर्मा, विधायक वीर विक्रम सिंह (प्रिन्स) विधायक चेतराम वर्मा, विधायक मानवेन्द्र सिंह, एम0एल0सी0 श्री अमित यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तंवर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में बैठक हुई

शाहजहाँपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में बैठक आहूत की गयी।बैठक में श्री अमृत त्रिपाठी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की समस्त तैयारियाँ अभी से पूर्ण कर ली जायें। निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों का अधिकारी गहनता से अनुपालन सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में उन्होंने अपर जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि एल0ई0डी0 लाइट खरीद कर बूथों पर लगवायें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त पोलिंग बूथों पर लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यिूटी की सारणी की वाल पेन्टिंग जल्द से जल्द करा दें। बेसिक शिक्षाधिकारी को यह भी निर्देश दिये हैं कि पोलिंग बूथों पर सोलर लानटेन की भी व्यवस्था अभी से कर ली जाये। ताकि होने वाले मतदान दिवस में अँधेरे से सम्बन्धित कोई परेशानी उत्पन्न न हो। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैड का प्रशिक्षण ब्लाॅक वार ए0 बीएस0ए0 के माध्यम से समस्त टीचरों का कराया जाये। उन्होंने कहा कि बूथों की चाँभी सभी उपजिलाधिकारी, अध्यापक, लेखपाल के पास होनी चाहिए। ताकि समय पर अपने उच्च अधिकारियों को निरीक्षण समय से कराया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, जिला विज्ञान अधिकारी श्री राजीव कुमार, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरबर चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री की रोकथाम के लिए क्षेत्र के संम्भ्रात लोगो के समक्ष शपथ दिलाई


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जिले के कोतवाली पसगवा की पुलिस चौकी बरबर के नवांतुक चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह  व जंग बहादुर गंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व  मे आज ग्राम पंचायत  भौनापुर मे कच्ची शराब को लेकर संम्भ्रात व्यक्तियों के समक्ष कच्ची शराब बेचने वालों को दिलाई गई  शपथ  और वही बरबर चौकी प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने कहा है  कि कोई भी व्यक्ति कच्ची शराब निकाल कर बिक्री कर रहा है तो उसके खिलाफ कठोर से  कठोर कार्यवाही की जाएगी उसे बख्शा नही जाएगा ।

नेपाल पुलिस ने 55 ग्राम हेरोइन के साथ भारतीय नागरिक सहित 4 तस्करों को पकड़ा


रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। इंडोनेपाल सीमा से सटे नेपाल के खक्रौला घाट पुल से आगे भंसार (नेपाली कस्टम ) के पास नेपाल पुलिस के चेक नाके पर कल रविवार शाम के समय भारत से नेपाल जाने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 55 ग्राम हेरोइन बरामद की। वही नेपाल के जिला टीका पुर पुलिस अधीक्षक शिव बहादुर सिंह के अनुसार  भारत के जिला खेरी के थाना सिंगाई अन्तर्गत ग्राम चक्कर पुर निवासी 24 वर्षीय सुख देव सिंह के पास 49 ग्राम 280 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई तथा उसके साथी 25 वर्षीय निरंजन शाह निवासी वार्ड नंबर 2 बंदी पुर जिला टीकापुर नेपाल एवम् नवीन कार्की 24 वर्षीय निवासी वार्ड नम्बर 4 अस्नेहरी जिला टीका पुर नेपाल के पास 4 ग्राम 130 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की तथा भावना हमाल 19 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 2 ग्राम गेरुआ जिला बर्दिया नेपाल के पास से 1 ग्राम 830 मिली ग्राम हेरोइन बरामद की गई।आज सोमवार दोपहर 2 बजे स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए शिव बहादुर सिंह ने बताया है कि चारो मादक पदार्थ तस्करों को आज अदालत भेजा जा रहा है।

महिला दिवस नोवरी मे धूमधाम से मनाया गया



आगरा।। जनपद के ब्लाक बरौली अहीर के नोवरी गांव मे आगरा कॅथॉलिक ड़ायोसिस समाजसेवा संस्था ,आगरा द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।इसवसर पर मुख्यातिथि श्रीमती बविता साहू (एस पी विजिलेंस) ने महिलाओ को शिक्षित होने व अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही उनकी शुरक्षा हेतु हेल्प लाइन नंबर 1090 के बारे बताया कि समस्या होने पर इस नंबर का इस्तेमाल कर सकते है ।संस्था निदेसक फादर शिवु कुरीयाकोश ने समाज ने समाज की महान महिलाओ को सम्मान देने के लिए अंतराष्टीय महिला दिवस को पूरे विश्व भर मे मनाया जाता है लैगिंग समानता लाने के लिए महिलाओ का सशक्तिकरण बहुत जरूरी है ।इस अवसर पर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने महिलाओ को अपने अधिकार पाने व नारी शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए हमारे भारत मे पुरुषो को परमेस्वर मानते है पर ये भूल जाते है कि नारी भी देवी का रूप होती है इसलिये महिलाओ को समानाधिकार व सम्मान देना है ।इस अवसर पर बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ पर नाटक ,महिला बिना समाज अधूरा पर नाटक सामूहिक नृत्य एबं अतिथियो के शब्दों द्वारा महिलाओ किशोरियो को प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर सिस्टर वेरोनिका ,यशपाल सिंह,अशोक कुमार,रमन कुमार ,रंजीत मसीह, सिस्टर प्रमिला ,श्रीमती लिडला, समाजसेविका मधु, मिस पायल, रामसेवक(प्रधान) समाजसेवी विजय सिंह लोधी मुखिया, वी पी सिंह ,प्रेमिलिता शर्मा आदि उपस्थित रही थी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

78000 से अधिक किसानों के खाते में पहुंची पहली किस्त


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से शुभारंभ कर दिया जिसका लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार सहित कई स्थानों पर दिखाया गया डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के 78476 किसानों के खातों में पहली किस्त ₹2000 भेज दिए गए शेष किसानों के खाते में भी सोमवार से किस्त पहुंचने लगेगी उन्होंने बताया कि जनपद के 300000 से अधिक किसानों का डाटा फीडिंग कराया जा चुका है रविवार को विकास भवन के दफ्तरों में किसानों के डाटा फीडिंग का कार्य कराया गया।

सिविल बार एसोसिएशन मोहम्मदी के वार्षिक चुनाव 30 मार्च को

सिविल बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति की बैठक में लिया गया निर्णय 15 मार्च तक बनाए जाएंगे नए सदस्य

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। सिविल बार एसोसिएशन की प्रबंध समिति की एक बैठक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सदस्यता तथा प्रबंध समिति के चुनाव के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए।सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन के नए सदस्यों के प्रवेश के लिए सदस्यता अभियान प्रारंभ है जो अधिवक्ता सदस्य बनना चाहते हैं वह एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे से सदस्यता फार्म प्राप्त कर लें तथा सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर 15 मार्च 2019 तक जमा कर दें 15 मार्च 2019 के बाद नए सदस्य नहीं बनाए जाएंगे एसोसिएशन की प्रबंध समिति का वार्षिक चुनाव प्रत्येक वर्ष के माह मार्च के अंतिम सप्ताह के शनिवार को संपन्न कराया जाएगा इस वर्ष 2019 के लिए प्रबंध समिति का चुनाव 30 मार्च को संपन्न होगा उससे पूर्व चुनाव से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी बैठक में महामंत्री मनोज कुमार दीक्षित कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे बसंत लाल शर्मा धीरेश प्रताप सिंह मलकीत सिंह राकेश मिश्रा सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Monday, February 25, 2019

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन में सर्वसम्मति से राजीव शर्मा को लगातार एसोसिएशन का दसवीं बार अध्यक्ष मनोनीत किया गया

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर । जनपद के सेहरामऊ क्षेत्र में हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गठन में आज सर्वसम्मति से राजीव शर्मा जी को लगातार एसोसिएशन का दसवीं बार अध्यक्ष मनोनीत किया गया। ललित तिवारी, मुकेश राज, संतोष शर्मा, विमलेश गुप्ता, अफरोज अली को उपाध्यक्षए शैलेंद्र पांडे, शहीद उस्मानी, अशोक द्विवेदी, राहुल मिश्रा को महासचिव, नरेंद्र यादव, नीरज मिश्रा, अजय चैहान को संगठन मंत्रीए धर्मपाल सिंह, अजीत मिश्रा, एल के मिश्रा को सचिव बनाया गया। तो वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए ध्रुव सिंह, राम प्रकाश गुप्ता को ऑडिटर, मुबारक अली को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसके अलावा सदर तहसील के लिए ललित तिवारी, जलालाबाद तहसील से राजू मिश्रा, तिलहर से लोकेश आर्य, कलान से धर्मवीर सिंह चंदेल, पुवायां से कुलदीप सिंह और निगोही ब्लाक से शाहिद उर्फ गुड्डू को अध्यक्ष पद सर्वसम्मति से चुना गया।


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन सेहरामऊ में संपन्न हुआ


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहांपुर।। पत्रकारों की समस्या के लिए प्रशासन हर समय तत्पर रहेगा एवं जो भी सहयोग उन के माध्यम से हो सकता है वह किया जाएगा अतः किसी भी दशा में पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन सेहरामऊ में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने कहा कि वह किसी भी हाल में पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे एवं पत्रकारों के लिए वह हर संभव तत्पर रहेंगे किसी भी समय पत्रकार उनसे मिल सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने पत्रकारों को ईवीएम के विषय में जानकारी भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए उनके स्तर से जो भी सुविधाएं दी जा सकती है वह दी जाएंगी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर भी सीधे जुड़ेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने कहा कि उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दे रखे हैं कि वह पत्रकारों के साथ सामंजस्य बना कर रखें एवं समाचार समय से उपलब्ध कराएं तथा पत्रकारों को पूरा सम्मान दे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह समय.समय पर पत्रकारों से मिलकर जानकारी भी करेंगे कि पुलिस और पत्रकारों के बीच सामंजस्य है अथवा नहीं। पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार और पुलिस एक सिक्के के दो पहलू हैं दोनों के मध्य सामंजस्य बना रहना भी जरूरी है और वह भरसक प्रयास करते हैं कि पत्रकार और पुलिस के मध्य आपसी तालमेल का अभाव ना रहे। इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को दो लाख का बीमा कराने की भी घोषणा की और कहा कि पत्रकारों को 1 सप्ताह के अंदर बीमा की पालिसी उपलब्ध करा दी जाएगी। साथ ही सभी जिले के पदाधिकारियों को से कहा कि वह अपने क्षेत्र में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न ना होने दें अगर कोई समस्या होती है तो वहीं मिल बैठ कर सुलझा ले। न समझने पर जिला मुख्यालय पर सूचित करें ताकि कार्रवाई की जा सके। इस दौरान जिला अधिकारीए पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में दीप श्रीवास्तवए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर पी रावतए लीड बैंक अधिकारी सीएस जोशी सहित तमाम पत्रकारों ने संबोधित किया एवं कार्यक्रम का संचालन मास्टर हामिद फरीदी ने किया।


जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण


शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चनप्पा ने श्रीराम पाल सिंह इण्टर कालेज, हरसीपुर एवं श्रीराम प्रसाद बालिका इण्टर कालेज हरसीपुर बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इण्टरमीडिएट की द्वितीय पाली में विषय नागरिक शास्त्र की परीक्षा केन्द्र श्रीराम पाल सिंह इण्टर कालेज, हरसीपुर एवं श्रीराम प्रसाद बालिका इण्टर कालेज हरसीपुर जाकर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये। श्री त्रिपाठी ने केन्द्र व्यवस्थाकों को दिषा निर्देश दिये कि सीसीटीवी फुटेज पर सतत् निगरानी बनायें रखें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर एक अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाये जो परीक्षा के समय सीसीटीवी माॅनीटर पर लगातार नजर बनाए रखे साथ ही फुटेज की आॅडियों को लगातार चेक किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये हैं कि परीक्षा केन्द्र के 2 सौ मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खड़े नहीं होने चाहिए, अगर ऐसा किसी परीक्षा केन्द्र पर देखने को मिलता है तो सम्बन्धि के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि 2 सौ मीटर की परिधि में अनाधिकृति व्यक्ति के दिखाई देने पर सम्बन्धित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रबन्धकों को निर्देश दिये हैं कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सख्ती के साथ सम्पन्न करायी जाये, अगर परीक्षा केन्द्र पर यह सुनने में आता है कि षासन के मंशानुरूप परीक्षा नहीं करायी जा रही है परीक्षा केन्द्रों पर गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित परीक्षा केन्द्र के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कलांन, कानूनगो सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


आठ विधायक दो सांसद फिर भी नेशनल हाईवे गड्डों में तब्दील

यहां आपके जान की बाजी लगा रहे विभागीय अधिकारी
भीषण हादशों के बाद भी नही हो रहा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे 730 पर हुए गहरे गड्ढों की वजह से गुरूवार को दो दोस्तों की जान चली गई।करनपुर निबहा निवासी स्वतंत्र मिश्रा अपने दोस्त किशुनवापुर निवासी शुभम वर्मा के साथ गर्भवती पत्नी की दवाई लेने लखीमपुर आए थे।लखीमपुर से लौटते वक्त जैसे ही शहर के बाहर लालपुर बैरियर के पास पहुंचे ही थे तभी थाना फरधान इलाके में लालपुर बैरियर के आगे एक गड्ढे को बचाने के चक्कर में दोनों की बाइक एक ट्रक के नीचे जा घुसी।शुभम और स्वतंत्र मिश्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसने भी यह हादसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।लाशों के टुकड़े पूरी सड़क पर बिखर गए थे।आनन फानन में पुलिस पहुँची और लाशों को उठाकर पोस्टमार्टम को भेजा।शुभम वर्मा की अभी शादी नहीं हुई थी।वहीं स्वतंत्र मिश्रा की दो साल पहले शादी हुई थी।स्वतंत्र की एक साल की बच्ची पापा का घर पर इंतजार कर रही थी।पत्नी गर्भवती थी बदहवास परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे।नाते रिश्तेदार भी आए।सीओ सिटी आरके वर्मा ने बताया ट्रक को कब्जे में लिया गया है।लोगो का आक्रोश एनएच 730 पर हुए गड्ढों को लेकर भी था।प्रदेश में गड्ढामुक्त सड़कों की बानगी देखनी है तो पीलीभीत बस्ती स्टेट हाईवे पर आइए।यहां गोला गोकरननाथ से लेकर नकहा तक तो गड्ढों में सड़क तलाशनी पड़ रही है।इस सड़क पर गड्ढे भरने का काम तो हुआ,लेकिन कागजों में।पैसा गड्ढे भरने के बजाय ठेकेदारों और अफसरों की जेबें जरूर भर गईं।इससे स्टेट हाईवे अब तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाया है। क्षेत्र वासियों ने विभागीय अधिकारियों के साथ साथ सड़क मरम्मत कार्य की गुहार जिला प्रशासन तक अनवरत शिकायत करते रहे हैं।यूपी के मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश भी दिया था लेकिन डेढ़ साल से अधिक का समय बीत चुका है फिर भी सडकों की हालत जैसी की तैसी बनी हुई है।लेकिन लापरवाह विभागीय अधिकारियों ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझा।हालात यह है कि पूरी सड़क की गिट्टी उखड़ी पड़ी है।पीलीभीत बस्ती मार्ग पर आने वाले अधिक से अधिक गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं आवागमन करने वालों का समय बर्बाद तो हो ही रहा है साथ ही गिर गिर कर घायल हो रहे हैं और लगातार सडक दुर्घटनाएं बढती जा रही है।यहां तक कि सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा यूपी सीएम हेल्पलाईन शिकायत प्रकोष्ठ पर भी सड़क मार्ग की मरम्मत कराने की गुहार लगाई,साथ ही लापरवाह विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के अभियान के तहत जिन गड्ढों को ठेकेदारों ने पाटा था उनमें केवल मिट्टी और ईंट की रोड़ियां भर दी गईं, जिससे एक बारिश के बाद ही गड्ढे और गहरे हो गए। गड्ढे भरने में इतना घटिया मैटेरियल लगाया गया कि एक माह भी नहीं चल सका और सड़क टूटती चली गई।आलम यह है कि अब पीलीभीत बस्ती स्टेट हाईवे पर राहगीरों को गुजरना मुश्किल है।यहां से अधिकारी भी निकलते हैं और राजनेता भी लेकिन इस सड़क को देखकर लोग अनदेखी कर जाते हैं। खराब सड़क होने की वजह से आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं लोगों की जिंदगियां जा रही हैं।यहां ठेकेदार,नेता और अधिकारियों के गठजोड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सड़कों को गड्ढामुक्त करने के फरमान की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। इसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। यह हाईवे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को जोड़ता है जो जर्जर हो जाने के कारण अब राहगीरों के लिए सुरक्षित नहीं है।यहां पीलीभीत बस्ती राष्ट्रीय राज्यमार्ग के गोला से नकहा तक करीब पचास किलोमीटर सड़क गढ्ढायुक्त बनी हुई है।इसके चलते आए दिन दोपहिया वाहन सवार इन गड्ढों में अनियंत्रित होकर चोटिल होते रहते है।वहीं बड़े वाहनों के अनियंत्रित होने से आए दिन भीषण दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जा रही हैं। जनपद बहराइच और पड़ोसी देश नेपाल को जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन जिला मुख्यालय से तहसील मुख्यालय को जिम्मेदार अधिकारी गुजरते हैं लेकिन न तो किसी अधिकारी की नजर पड़ती है और न ही किसी जनप्रतिनिधि की जबकि लोग जोखिम उठाकर सफर करने को मजबूर हैं।

चलो गांव की ओर कार्यक्रम से मोहा सभी का मन





बिलारी,मुरादाबाद।। चलो चलो गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमती मीरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुरकाशी के प्रधान आचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा अपने कुछ सामाजिक कार्यक्रम के एवं आचार्य प्रधानाचार्य के साथ सरस्वती संस्कार केंद्र विजयपुर शिव मंदिर पर जाकर वहां वंदना स्वागत जीना है तो पापा शराब मत पीना मैया यशोदा ऐसे अनेक संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत करके गांव वालों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हरि सिंह सैनी पूर्व प्रधान डोरी लाल सैनी राशन डीलर गंगाराम जी ठाकुर सुरेश पाल सिंह प्रदीप कुमार मिश्रा ऋषि पाल सिंह श्रीमती मीनु यादव आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं झांकी को पानी घरों में ले जाकर सभी श्रद्धा पूर्वक संपन्न कराया कार्यक्रम के लोगों ने बहुत पसंद किया


मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की उड रही धज्जियां , कांवरिया गंगा की रेत पर खुले मे बैठने को मजबूर





मधुकर मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । हाल ही में गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए विशेष कार्य योजना के तहत बिठूर मे 'नमामि गंगे' को रानी लक्ष्मी बाई घाट सहित  आधा दर्जन घाटो के निर्माण का केन्द्र सरकार द्वारा  ठेका दिया  गया पर नमामि गंगे निर्माणी संस्था ने शौचालय जैसे अहम विषय को तवज्जो नहीं दी वहीं स्थानीय प्रशासन ने शौचालय जैसे अहम विषय को दर किनारे कर कोई वैकल्पिक ब्यवस्था नही  जैसा की ज्ञात होगा कि बिठूर में कांवरियों का मेला चल रहा है घाटों के किनारे शौचालय की व्यवस्था ना होने के कारण मेलार्थी खुले मे बैठने के लिए मजबूर अगर यह कहा जाए की गंगा की खुली रेत पर चारो तरफ गन्दगी का माहौल है तो गलत न होगा जहां एक ओर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार गंगा को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते कांवरियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है समझने वाली बात यह है कि शासन द्वारा एवं नमामि गंगे निर्माण संस्था द्वारा घाट के पास जिन शौचालयों का निर्माण  कराया गया उनमें ताले पड़े हुए और यात्री गंगा के किनारे खुले में शौच करने के लिए मजबूर है,  गंगा सुरक्षा दल के अध्यक्ष उदय नारायण तिवारी उर्फ बच्चा तिवारी व कल्लू मिश्रा के माने तो जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गंगा को साफ रखने के लिए अपने भाषणों में प्रशासन को जागरुक करने का काम करते हैं वही उनकी आवाज प्रशासन के कानों तक नहीं पहुंचे प्रशासन को चाहिए बिठूर जो की ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थल है यहां पर वर्ष भर में 30 से 32 छोटे और बड़े मेले लगते हैं और इन मेलों में कानपुर के अलावा अन्य जिलों से हजारों की तादाद में श्रद्धालु गंगा स्नान एवं दर्शन के लिए आते हैं इस बात को ध्यान में रखते हुए शौचालय की व्यवस्था एवं रखरखाव स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए।

मां सहित दो बेटियों के शव बाथरूम में मिलने से फैली सनसनी



आगरा।। जनपद के थाना शाहगंज की पॉश कॉलोनी पांडव नगर में रविवार की रात एक कारोबारी की पत्नी और दो बेटियां के शव बाथरूम में मिले। बाथरूम का गेट अंदर से बंद था। गेट तोड़कर शव बाहर निकाले गए। मौत की वजह दम घुटना मानी जा रही है। हालांकि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। गीजर की गैस लीक हो गई थी। रोहित धूपड़ की जयपुर हाउस में ललित गार्मेंट्स के नाम से दुकान है। पास में ही उनके पापा डॉ. नवीन धूपड़ का दवाखाना है। रोहित दुकान पर थे। नवीन और उनकी पत्नी विमल दवाखाने पर थे। पत्नी रितु (38) और दो बेटियां कायरा (3), सचिका (6) घर में थीं।शाम सात बजे रितू को उनकी मां राजारानी ने फोन किया तो फोन नहीं उठा। रितू का मायका करहल में है। राजारानी ने दामाद रोहित को बताया कि रितू का फोन नहीं उठा रही है। रोहित ने पड़ोस में महिला से कहा कि हमारे घर जाकर देखना की हमारे घर का फोन क्यो नही उठ रहा है।पड़ोसी महिला ने उनके घर जाकर देखा की कोठी का अंदर का गेट बंद था। पड़ोसी ने रितू को आवाज लगाई। जवाब न मिलने पर रोहित को बताया। रोहित ने पुलिस को बुलाया। पुलिस के  आने के बाद पहले कमरे का गेट तोड़ा गया। फिर बाथरूम का। बाथरूम में रितू, कायरा, सचिका के शव पड़े मिले थे। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी अमित पाठक भी मौके पर पहुंचे गये एसएसपी ने बताया कि तीनों की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शिवालयो हो पर चलेगा विशेष सफाई अभियान


मुरादाबाद । महाशिवरात्रि 4 मार्च को है इसको लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है। शिवालयों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा महानगर में सबसे बड़ा शिवालय 84 घंटा और झारखंडी मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जल अभिषेक करते हैं सुबह 4:00 बजे से ही जल अभिषेक शुरू हो जाएगा इसको लेकर एक दिन पहले ही शिवालयों में सफाई और सड़क की मरम्मत कराई जाएगी इसको लेकर निर्माण विभाग को विशेष रूप से पेजिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। कांवरियों के रास्तों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी महानगर में ढाव वाला मंदिर मनोकामना मंदिर पुलिस लाइन मंदिर गुजराती मोहल्ले में नर्मदेश्वर मंदिर छाजनपुर  शिव मंदिर समेत पूरे शहर के शिवालयो के आस पास सफाई की जायेगी ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 235 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, 30 लोगों की शुगर व 17 लोगों के खून की जांच की गई



फिरोजाबाद।। सेल्वा कुमारी जे (जिलाधिकारी फिरोजाबाद) के आदेश व मुख्य चिकित्साधिकारी शिव कुमार दीक्षित के निर्देश पर को मलिन बस्ती मायापुरी के यु पी एच सी दम्मामल नगर पी पी सी में संचारी रोगों के लिये जनजागरण प्रोग्राम व एपिडेमिक रोगों की रोकथाम के लिये क्षेत्रीय लोगों को जागरक भी किया गया।आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 235 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, 30 लोगों की शुगर व 17 लोगों के खून की जांच की गई और बच्चों का टीकाकरण किया गया। कैंप में मुख्य रूप से डॉ के के गुप्ता acmo , डॉ नागेन्द्र माहेश्वरी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी sec.2,दीनदयाल,मनीषा ANM,स्वदेश कुमार LT, आनूप कुमार फार्मासिस्ट, क्षेत्रीय आशा,व क्षेत्रीय आंगनबाड़ी उपस्थित रहे।


कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अतिक्रमण से नही मिल पा रही निजात, जनता परेशान


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। नगर की  सडको के किनारे अतिक्रमण के चलते राहगीरों का निकलना  मुश्किल हो गया है । बताते चलें कि फुटपाथ पर पैदल चलने वाले राहगीर नहीं चल सकते हैं क्योंकि दुकानों से अधिक सामान व्यपारियों ने फुटपाथ पर रख कर कब्जा कर लिया है। ठेले, खोखे, खोमचे पर चाय, चाट पकौड़ी के होटल भी फुटपाथ पर ही खुले हैं। वाहन भी खड़े रहते है। सड़क से वाहनों का आना-जाना भी बना रहता है। इसलिए पैदल यात्री अपनी जान जोखिम में डाल सड़क से ही गुजरने को मजूबर है और हादसों के शिकार हो रहे हैं। अक्रिमण के कारण यह सड़क सिकुड़ कर पतली गली सरीखी लगने लगी है। कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त हो गई। यह वह सड़क है जिस पर आएदिन पैदल यात्रियों को दुकानदारों द्वारा बेइज्जत भी किया जाता है। जरा सा सामान में वाहन लग भर जाने से लोग एक जुट हो पैदल यात्रियों की धुनाई तक कर डालते है। यह सड़क कस्बे को एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ती है। इस लिय भी इस सड़क का महत्वपूर्ण रोड में शुमार होता है। नगर की उत्तर दिशा में पडने वाले दर्जनों गांव व मुहल्लों के लोग जरूरी कामों से इस रोड पर आना जाना बना रहता हैं छात्र छात्राओं का निकलना होता हैं फुटपाथ पर ग्रामीणों द्वारा अपने वाहन आड़े तिरछे कर खड़े कर समस्या को और भी बढ़ा दिया जाता है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं अधिकारियों को भी जाम की समस्या से दो चार होना पड जाता है, लेकिन फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों की सेहत पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है  जैसे अतिक्रमणकारी आला अफसरों को चैलेंज दे रहे हो, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए है ।

भारत के मन की बात कार्यक्रम का शुभारंभ पालिका अध्यक्ष ने किया

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी।। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित 144 विधानसभा मोहम्मदी में भारत के मन की बात कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के मन की बात का कार्यक्रम में काम करे जो उम्मीद उसी से हो पत्रिका नगर के प्रमुख चौराहा रामलीला मैदान के निकट देहात मंडल प्रभारी दिनेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर भारत के मन की बात का बॉक्स लगाया गया। जिसमें राहगीरों द्वारा एक पत्रिका दी जा रही थी। जिस पर लिखा हुआ था।नाम पता एवं सुझाव इस संबंध में नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता से जानकारी चाही तो बताया इस पत्रिका में नाम पता लिखने के बाद जब आप अपना सुझाव लिखेंगे वह सुझाव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक जाएगा वह भारत के जनता की मन की बात सुनेंगे। एक बॉक्स में लगभग 1000 पत्रिका हर विधानसभा में दी गई हैं।इस मौके पर आईटी विभाग अवध क्षेत्र सहसंयोजक किशोर बरतारिया आईटी विधानसभा प्रभारी रितेश शुक्ला नगर प्रभारी प्रियंक मेहरोत्रा हनी हरभजन सिंह पुनीत बाजपाई रोहित सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी व नगरवासी मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र