बंडा, शाहजहांपुर। गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए बंडा में पीर बाबा की स्थापना के साथ- साथ राम भक्त श्री हनुमान जी व शनिदेव जी की प्रतिमा की स्थापना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया।गांव बंडा निवासी दो भाइयों कौशल शुक्ला व पत्रकार रोहित शुक्ला ने हिन्दू मुस्लिम एकता को जीवंत रखते हुए गंगा जमुनी तहजीब पर पीर बाबा, हनुमान जी व शनिदेव महाराज की मूर्ति की स्थापना कराई। पांच दिन से चल रही पूजा अर्चना के बाद पहले दोनों मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा डालकर उन्हें जीवित स्वरूप प्रदान किया गया। उसके बाद उन्हें बाबा चरनदास कालोनी, पुरानी सुनासीर नाथ मंदिर व नई सुनासीर नाथ मंदिर पर ले जाया गया। जहाँ शोभायात्रा निकाली गई। जिसके बाद मूर्तियों को बंडा गांव स्थित देवस्थान पर लाया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेनडिंग का विशेष ख्याल रखा गया। गुरुवार को मुस्लिम धर्म के अनुयायी व शनिवार व मंगलवार को हिन्दू धर्म के अनुयायी पूजा अर्चना कर सकते हैं। इस दौरान रोहित शुक्ला ने बताया कि उनके खेत में पहले से ही पीर बाबा का स्थान था। जिसका जीर्णोद्धार कराते हुए हनुमान जी व शनिदेव जी की प्रतिमा की विधि-विधान से पूजा अर्चना कराकर मूर्ति स्थापना कराई गई है।उनका मानना है कि इंसानियत से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं होता है और सभी धर्म एक ही बात सिखाते हैं कि ईश्वर एक है और इंसान बनकर इंसानियत का फर्ज अदा करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है। इस दौरान कोरोना महामारी से सभी को बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई । सोशल डिस्टेनडिंग का बिशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में सीतापुर से आये आचार्य पंडित अवधेश शुक्ल 'शास्त्री', उमाशंकर शुक्ला, शंकर दयाल शुक्ला, श्रवण शुक्ला, सुभाष शुक्ला, सहित कान्ति स्वरूप शुक्ला, उमेश शुक्ला, विमलेश शुक्ला, अजय तिवारी, सुरेन्द्र शुक्ला, अशोक दीक्षित सहित मित्रगण व परिवार के लोगों का सहयोग रहा ।
रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार-पत्र
No comments:
Post a Comment