Translate

Thursday, May 27, 2021

कोरोना से बचने के लिए सभी टीका लगवाएं ,खुद बचें और अपनों को बचाएं

शाहजहाँपुर। कोरोना से बचने के लिए सभी टीका लगवाएं ,खुद बचें और अपनों को बचाएं निगरानी समिति की बैठक में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को किया जागरूक। कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना से बचाने के लिए टीका अभियान चलाकर आम लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। 18 से वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से अधिक आयु के कॉमरविड( किसी बीमारी से पीड़ित ) लोगों टीकाकरण शुरू किया गया था। अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को निःशुल्क कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। इसको शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए ब्लॉक भावलखेड़ा के ग्राम शाहगंज में टीकाकरण सत्र पर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड वेक्सीनेशन कराने के लिए जागरूक किया गया। डीपीएम इमरान खान ने जनपद के समस्त आम जन से शत प्रतिशत टीकाकरण कराने की अपील की है। डीसीपी एम पुष्पराज गौतम ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाएं टीका लगवाने के लिए सभी लोग टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएं।अमित कुमार मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण जनपद के सभी ब्लाक स्तरीय प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और कुछ चिन्हित हेल्थ वेलनेश सेंटर और रिलायंस हेल्थ सेंटर, मिलेट्री हॉस्पिटल कैंट और जिला अस्पताल शाहजहांपुर में प्रतिदिन टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। भुवनेश कुमार दीक्षित ने बताया कि टीकाकरण दो सत्रों में आयोजित किया जा रहा है जिसमें एक सत्र में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का और दूसरे सत्र पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी टीकाकरण हो रहा है। सभी से अपील है कि कोरोना को मात देने के लिए शत प्रतिशत लोग अपना टीकाकरण जरुर करायें। इस अवसर पर इमरान खान डीपीएम, पुष्पराज गौतम डीसीपीएम, भुवनेश कुमार दीक्षित पीएमएमवीवाई समन्वयक अमित कुमार दुबे मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, सीएचओ, बीपीएम एवं बीसीपीएम उपस्थित रहे ग्राम प्रधान ,कोटेदार सहित निगरानी समिति के लोग उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट : आशीष कुमार वैश्य
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: