जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं : डीएम
निजी चिकित्सालयों को प्रशासन उपलब्ध करा रहा ऑक्सीजन
जिले में अगले 20 दिनों तक ऑक्सीजन की हुई पर्याप्त उपलब्धता
लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को शासन ने 10 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का एक टैंकर जनपद खीरी के लिए रवाना किया। जो रास्ते में है व अभी कुछ ही समय में पुलिस के कड़े पहरे के बीच खीरी स्थित रिफिलिंग प्लांट पहुंचेगा।जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। शासन से 10 मीट्रिक टन क्षमता का एक टैंकर जनपद को अलाट किया। जो आज देर शाम खीरी पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी मशीनरी के साथ सीएमओ आफिस में पंजीकृत सभी निजी चिकित्सालयों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही। जिसका प्रशासन द्वारा गहन पर्यवेक्षण किया जा रहा। उन्होंने बताया कि अभी कुछ ही दिनों पूर्व सोमवार की रात जिले को 8.5 मीट्रिक टन क्षमता ऑक्सीजन का एक टैंकर ज़िले में आया था। जिससे जनपद वासियो ने राहत की स्वास ली। जिले में अगले 20 दिनों के लिए ऑक्सीजन का पर्याप्त स्टॉक एवं उपलब्धता है। जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। वही जिले में अनवरत लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति बनी रहे। इसके लिए राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है।
रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment