शाहजहाँपुर।। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत लम्बे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कस्ते हुये ग्रामीण क्षेत्र के दो थानों को बड़ी सफलता मिली। थाना गढियाँ रंगीन ने आज थाना तिल्हर क्षेत्र में पब्लिक अस्पताल में तोड़ फोड़ करने वाले और अपहरण के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक को गिरफ्तार किया। वहीं थाना जैतिपुर पुलिस द्वारा sc/st ऐक्ट में लम्बे समय से थाना गढिया रंगीन से वांछित अभियुक्त अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया। थानों के बीच बहतर समन्वय स्तापिथ करते हुए, इन्फॉर्मेशन शेयरिंग के अभाव में पुलिस कार्यवाही में आने वाली समस्या को दूर करते हुए अपराधियों पर लगातार शाहजहांपुर पुलिस द्वारा शिकंजा कस कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment