लालगंज एहार टोल प्लाजा पर रंगदारी मांगने व फायरिंग करने वाले मय शस्त्र व कारतूस के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
रायबरेली। 18 अप्रैल को वादी लइक अहमद पुत्र हनीफ अहमद निवासी ग्राम शकरपुर थाना राजापुर जिला अमरोहा ने लिखित तहरीर देकर बताया कि ये हर टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूं जहां पर टोल प्लाजा पर कार्य अभी हाल में ही इंद्रदीप कंपनी के द्वारा लिया गया है जहां पर राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र हनुमंत बहादुर सिंह निवासी निहत्था थाना खीरो रायबरेली अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों से जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी लेने का दबाव बना रहे थे लेकिन मेरे द्वारा बाहरी होने तथा नौकरी करने की प्रार्थना करके मामला टाला जा रहा था वही 18 अप्रैल 2019 को समय करीब शाम लगभग 8:30 बजे राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हनुमान बहादुर सिंह निवासी ग्राम निहत्था थाना खीरो रायबरेली प्रदीप सिंह पुत्र परीक्षण सिंह निवासी दर छूट थाना कन्हाई जनपद प्रतापगढ़ दीपक बाजपाई पुत्र सर्वेश कुमार बाजपाई निवासी बेहटा कला थाना लालगंज रायबरेली 4 नरेंद्र बहादुर पुत्र अज्ञात निवासी लालगंज रायबरेली सफारी गाड़ी वाहन up70 eu 8084 से आय तथा शिवम पुत्र अज्ञात निवासी निहत्था थाना खीरो रायबरेली व पंडित पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात चालक स्विफ्ट बिना नंबर की गाड़ी से टोल प्लाजा पर आए और रंगदारी की मांग करते हुए वादी के साथ मारपीट वह गाली गलौज करते हुए फायरिंग की गई घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गई राहगीर एवं कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे और पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे हुए सीसीटीवी में कैद भी हो गई।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment