Translate

Sunday, May 30, 2021

महेन्द्र संध्या को लोगो ने विवाह की बधाई के साथ आशीर्वाद दिया

कानपुर । दत्तात्रेय मन्दिर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सैनानी राजाराम पन्त मोघे के प्रपौत्र एवं अक्रास टाइम्स कानपुर मण्डल ब्यूरो मधुकर राव मोघे के चिरंजीव महेन्द्र राव मोघे का नरवल निवासी अमर सिह की पुत्री आयुष्मती संध्या के साथ बडी सादगी साथ संपन्न हो गया शादी मे जहाँ वी आई पी परशन पहुचे वही वरिष्ठ पत्रकार कमलेशफाइटर,विजयदेव,चन्दन,राकेश अवस्थी,विश्वास राव राहतेकर, राजकुमार यादव,रामकुमार यादव, राघवेन्द्रयादव, धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: