Translate

Thursday, May 31, 2018

भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता देंगे धरना

आगरा।। भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता फतेहाबाद टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मन कुमार उर्फ बॉबी यादव ने दी। उन्होंने कहा कि यह धरना गुरुवार  को  समय सुबह 11 बजे दिया जाएगा। इस धारना प्रदर्शन को राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानुप्रताप  सिंह सम्बोधित करेंगे।यह धरना प्रदर्शन  आगरा लखनऊ के के सभी टोल प्लाजा पर होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों से आग्रह किया है कि समय से पहुचे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीवर की सफाई करते वक्त हुए हादसे में तीन लोगों की मौत

आगरा। एत्मादपुर के कस्बा बरहन में मंगलवार रात हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी। सुबह जब उनके शव गांव में आये तो परिजनों का शोक रोष में बदल गया।दरअसल मंगलवार रात को सीवर गटर की सफाई करते समय गटर में गैस बनने से दो मजदूरों को बचाने के चक्कर में पिता और दो पुत्र गटर में गिर गए। जिससे उनकी तीनों की मौके पर मौत हो गई थी। बुधवार सुबह परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर और डिप्टी सीएम को मौके पर आने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। साथ ही ऐलान कर दिया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस दौरान पूरा बाजार बंद रहा।जाम की सूचना मिलते ही सपा नेता दिनेश यादव, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह सहित एसडीएम एत्मादपुर अभिषेक सिंह, सीओ एत्मादपुर अतुल सोनकर, तहसीलदार सहित कई थानों के फोर्स मौके पर पहुँच गया लेकिन परिजन मानने को तैयार नही हुए।करीब 8 घंटे जाम के बाद आये सांसद कठेरिया और विधायक रामप्रताप सिंह परिजनों को समझाते रहे। लेकिन परिजन नहीं माने। जब प्रतिनिधियों ने मुआवजे के रूप में परिजनों को 10 लाख प्रत्येक मृतक को और ग्राम सभा की जमीन और घायलों को मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया उसके बाद ही परिजन माने। तब कहीं जाकर लगभग शाम 3 बजे परिजनों ने जाम खोला और शवो के अंतिम संस्कार को तैयार किया। 

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जानवर चरा रही नाबालिक महिला को दबंगो ने जमकर पीटा

रायबरेली। जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के  पूरे भवानी बख्श सिंह मे भैस के खेत मे जाने पर दबंग ने जानवर चरा रही नाबालिग को जमकर पीट दिया और उसके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश की बालिका के शोर मचाने पर आस पास मौजूद लोगों के आने पर आरोपी वंहा से भाग गया।मामले की शिकायत करने पीड़िता का चाचा जब आरोपी के घर पहुचा तो उसे बंधक बनाकर पूरे परिवार ने पीटा।किसी तरह भागकर पीड़िता का चाचा थाने पहुचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।मौके पर पहुचे सीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया जानकारी के अनुसार पूरे भवानी बख्श सिंह गांव की रहने वाली कोमल अपने जानवरो को चारा चरा रही थी इसी बीच उसकी भैंस इंद्र बहादुर के खेत मे चली गई।नाराज इंद्र बहादुर ने कोमल को जमकर पीट दिया।पीड़िता का आरोप है की आरोपी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिये।पीड़िता के शोर मचाने पर आस पास के लोगों को आते देख आरोपी मौके से भाग गया।पीड़िता जब घर पहुची और अपने चाचा हरिकेश को मामले की जानकारी दी।पीड़िता का चाचा जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुचा तो उसे भी दबंगो ने बांधकर पीटा किसी तरह वंहा से भागकर पीड़ित थाने पहुचा तो वहां भी उसकी किसी ने नही सुनी।इससे नाराज़ ग्रामीणों ने लखनऊ इलाहाबाद मार्ग जाम कर दिया।मौके पर पहुचे सीओ के आदेश पर थानेदार ने मुकदमा तो लिख लिया लेकिन कार्यवाही न होने से नाराज़  ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुच गये ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 30, 2018

अतिक्रमण की चपेट मे तालाब , बूॅद बूदॅ पानी को तरसते पशु व नागरिक

मोहम्मदी ।। तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक गर्मी के मौसम मे पेयजल की समस्या से निपटने के लिए भले ही जिले के उच्चाधिकारियो द्वारा अपने अधीनस्थो को तालाब भरने के निर्देश दे दिए गए हो पर सवाल यह उठ रहा है कि जब अधिकांश तालाब अतिक्रमण की चपेट मे है तो पानी कहाॅ भरा जाएगा ? तालाबो की जगह कहीं आलीशान मकान बने है तो कहीं पर जानवार आदि बाॅधे जा रहे है ।ग्राम पंचायत स्तर पर तालाबो के नाम पर सरकारी धन का बन्दर बाॅट ग्राम प्रधान व ग्रामपंचायत सचिव द्वारा कर लिया गया ,आला अधिकारी अंजान बने रहे । अब गर्मी के मौसम मे तालाबो भरने की जरूरत है ।तालाबो को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन अभी जगरूक दिखाई नही दे रहा है ।जिसके चलते नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल संकट  को लेकर जागरूकता दिखाई है ।इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट की भी व्यवस्था की है ताकि पेयजल की समस्या को दूर किया जा सके ।नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कराने  तथा पेयजल संकट को दूर कराने की माॅग जिला प्रशासन से की है ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 27, 2018

एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

उन्नाव।। जनपद के संस्थान शम्भू प्रसाद मिश्रा मेमोरियल सेवा संस्थान की तरफ से एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया सरस्वती मेड़िकल कालेज की तरफ से जिसमें हजारो की तादात में लोगों ने लाभ उठाया जिसमे हमारे संस्थान के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।अध्यक्ष श्री ललित गुप्ता जी,उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता,सचीव विनय मिश्रा,संगठन मंत्री, जय गोपाल गुप्ता,महामंत्री राहुल गुप्ता जी सदस्य विनित अवस्थी जी,अमन राजपूत,अंकित कुमार कराटे, मुख्य अतिथि के रूप मे आये हुए सरस्वती मेड़िकल कालेज केMS Dr karnal praduman Singh को सरस्वती जी की सिल्ड़ देकर सम्मानित किया गया

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने किया डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

आगरा।। फतेहावाद के ग्यासियापुरा मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा कि अनावरण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व Ex केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने किया जिसमे मा सुमन जी ने कहॉ है कि डॉ भीमराव अंबेडकर महान थे सविधान वनाने उसने योगदान को कौन भुला सकता है ।दलितो को सम्मान से जीने का रास्ता वताया ।और डॉ भीमराव अंबेडकर जी पद चिहन पर चलने का सकल्प लिया । कार्यक्रम का संचालन धमेन्द्र यादव ने किया । कार्यक्रम मे थे ।लाल सिह लोधी गोरव खण्डेलवाल नीरज चक मज्जू ठाकुर चेतन चोधरी सुनील नीलम कुलवंत लोधी डॉ सतीश चन्द सत्यप्रकाश विजेन्द सुरेन्द सिह नरेश सिह यशपाल सिह मुन्ना लाल काली चरन पंचम सिह लखन सिह शहजाद खान मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन में इंटरलॉकिंग खड़ंजा की अनदेखी का गलत आरोप

आगरा।। ब्लॉक एत्मादपुर के बरहन क्षेत्र नगला छविला में इस समय प्रधानपति विजय सिंह बघेल की उपस्थिति में इंटरलॉकिंग खड़ंजे का कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है।जब कि किसी विपक्षी व्यक्ति ने इसकी शिकायत मीडिया से की गई तो मीडिया टीम ने मौके पर जाकर कार्य को देखा गया। कार्य मानक के अनुरूप सही पाया गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि यह खड़ंजा 25 साल बाद हो रहा है। जो प्रधानपति के अथक प्रयासों से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मानक के अनुसार गिट्टी व बालू के ऊपर इंटरलॉकिंग की जा रही है। अतः विपक्षी लोंगो को आरोप विल्कुल गलत है। विपक्षी लोग चाहते हैं कि यह खड़ंजा कभी न हो।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बेकावू ट्रक ने रौदा एक बाइक सवार । बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौके पर मौत

आगरा।। थाना बरहन के क्षेत्र आंवलखेड़ा में जलेसर की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक को पीछे से आ रहे बेकावू ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।24 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र प्रमोद शर्मा अपनी पैसन प्रो वाइक UP 80 BP 8955 से अपने गॉंव  वीर नगर, नारऊ जलेसर एटा से आगरा अपने मकान पर जा रहा था। आंवलखेड़ा गायत्री मंदिर के सामने पीछे से आ रहे बेकाबू ट्रक ने टक्कर मा दी । जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा मय फोर्स के मौके पर पहुच गए। और  मृतक के परिवाजनों को पुलिस ने सूचना दे दी। उसके बाद शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खीरो में एक हफ्ते से चल रहा यज्ञ व भंडारे का हुआ समापन

रायबरेली। वर्षों से रीति रिवाज से हमेशा की तरह मनाया जा रहा यग व भंडारा जिसमे ज्यादा से ज्यादा भीड़ उमड़ रही थी और प्रसाद भी गृहण किया आज किया गया समापन भंडारे का जिसमे उपस्थित रहे लोग में राकेस सिंह व दिलीप गुप्ता सर्वेस सिंह दिनेश गुप्ता एवम सुनील गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

रायबरेली खीरो से सतीश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Saturday, May 26, 2018

शासनादेश के अंतर्गत वर्तमान में जलमूल्य प्रभावी है समय से जमा करें

फिरोजाबाद।। अधिशासी अभियंता जलकल विभाग नगर निगम फिरोजाबाद ने नगर की जनता को सूचित करते हुए 21 मई 2018 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलमूल्य वसूली कैम्प लगाये जा रहे हैं तथा सभी वसूलीकर्ता घर घर जा कर वसूली कर रहे हैं अधिकतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जलमूल्य माफ कर दिया गया है यह सिर्फ झूटी अफवाह है।अधिकतर उपभोक्ताओं को बिल वितरित किए जा चुके हैं जो भी अवशेष धनराशि पड़ी हुई है उसे तत्काल कैम्पों या वसूलीकर्ता एवं जलमूल्य कार्यालय में जमा कर दें  अन्यथा विभाग की तरफ से कनेक्शन काटने तथा उपरोक्त प्रक्रिया की जाएंगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं उपभोक्ता की होगी।18 मई 2018 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित सम्बंधित खबर को गम्भीरता से न लें क्योंकि शासनादेश के तहत ही जलमूल्य की वसूली की जा रही है।ऊपर से सख्त निर्देश प्राप्त हो रहे हैं कि जो भी उपभोक्ता वसूली देने में आनाकानी करें उनके प्रति डिमांड नोटिस देकर रिकवरी की कार्रवाई की जाए।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रिहाई पर परिवार और समाज के लोगों संग सादगी से आये घर

अपर जिला जज जय सिंह पुण्डीर के कोर्ट नंबर चार में हुई जमानत याचिका पर सुनवाई

फिरोजाबाद। ज्ञात हो कि बीते दिन वर्तमान नगर निगम जो कि 2014 में नगर पालिका थी के उस समय पालिकाध्यक्ष रहे राकेश दिवाकर को उसी समय के करोड़ो के घोटाले मामले में जांच के दौरान हाजिर न होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे जिस पर बीते दिन ही उन्हें सरेंडर करने पर जेल भेजा गया था। इस मामले में आज जनपद न्यायालय प्रांगण के कोर्ट नंबर चार में अपर जिला जय सिंह पुण्डीर ने जमानत याचिका पर सुनवाई की। उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली गई और इसी के साथ वे रिहा हो गए। उनकी रिहाई के दौरान परिवार एवं समाज के लोग मौजूद रहे। सादगी से उन्हें घर ले जाया गया।।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

95.6 % अंक पाकर निकिता खन्ना रहीं मोहम्मदी टॉपर 

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकडेमी की छात्रा निकिता खन्ना ने 95.6 % अंक पाकर मोहम्मदी तहसील में प्रथम स्थान सुनिश्चित किया , निकिता खन्ना नगर के प्रमुख टायर  व्यवसायी श्री गोविन्द खन्ना की पुत्री हैं, निकिता ने अपनी नर्सरी से बारहवीं तक की पढ़ाई उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकडेमी से की, निकिता अपनी सफलता का श्रेय अपनी प्रधानाचार्या पुष्पा गुप्ता, सभी शिक्षकों, अपने माता पिता तथा अपने बड़े भाई अक्षत खन्ना को देती हैं, निकिता आगे चलकर डॉक्टर बन देश की सेवा करना चाहती हैं ।

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहीद हुए जवान गुरुजीत सिंह का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया

शाहजहाँपुर विगत 24 मई को पिथौरागढ़ के डीडीहाट चाइना वार्डर पर शहीद हुए शाहजहांपुर के विकासखंड खुटार के ग्राम पुनौती खुर्द के सिपाही गुरुजीत सिंह का पार्थिव शरीर मौत के तीसरे दिन आज घर पंहुचा जहाँ जिलाधिकारी अम्रत त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा और सिख रेजिमेंट के जवानो ने सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया। 2013 में सिख रेजिमेंट में भर्ती गुरुजीत सिंह अपने गाँव के युवाओं में रोल माडल बन चूका था। अपनी भर्ती के बाद उसने गाव के युवको में देश भक्ति को जागरूक किया और स्वंम सभी की तैयारी कराकर गाव के 14 अन्य युवको को सेना में भेजा जो आज भी सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे है। परन्तु जवान की मौत होने के 36 घंटे के बाद भी शव घर न पहुचने पर रो रो कर बेहाल हो चुके परिजनों और ग्राम वासियों में सेना की संवेदनहीनता पर रोष देखने को मिला। मौत की सूचना आने के बाद भी जब तक शव घर नहीं आया जिला प्रशासन ने शहीद के परिजनों के हाल पूछना भी उचित नहीं समझा शासन और प्रशासन की संवेदनहीनता के चलते कैसे कायम रह पायेगा देश भक्ति का जज्बा ।शहीद गुरुजीत के पिता ने बताया की हम लोगो ने गरीबी होने के बाद भी अपने बेटे में देश सेवा का जज्बा देखकर उसे सेना में भर्ती कराया था एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी आज देश के के ख़ातिर मैंने अपना बेटा खोया है मेरी बहू ने अपना पति परन्तु इस बात का दुख है अभी तक मेरे बेटे की मौत सही कारण भी नही बताया जा रहा और 30 घण्टे बीत चुके लेकिन अभी हम लोगो को बेटे की लाश भी देखने को नही मिली है।चीन सीमा पर शहीद हुए जवान गुरुजीत सिंह का पार्थिव शरीर शनिवार को जब उनके घर पहुंचा। उनका राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस प्रशासन के अफसरों समेत आर्मी के अफसर शहीद के घर पहुंचे जहां उन्होने राजकीय सम्मान के साथ अन्तेयष्टि की गई। इस दौरान शहीद को सैनिको ने अन्तिम सलामी देते हुए दुखी परिवार को ढाढस बंधाया। आपको बता दे गुरुजीत सिंह पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर तैनात थे। शाहजहांपुर जिले के खुटार थाने के पुनैती गांव के रहने वाले गुरुजीत चीन सीमा से करीब 50 किलोमीटर दूर 10 रेजीमेंट में सिपाही के पद पर तैनात थे। गुरुवार को सैनिक गुरूजीत सिंह पेट्रोलिंग कर रहे थे। तभी वह पहाडी से फिसल गये । पहाडी से फिसलने स गुरजीत सिंह शहीद हो गए। गुरजीत सिंह के शहीद होने की खबर दोपहर बाद जैसे ही परिजनों को लगी वैसे ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। वही डीएम अमृत त्रिपाठी ने ने परिवार का सहायता देने का एलान करते हुए गांव मे शहीद द्वार बनबाने का एलान किया है।शहीद के भाई ने बताया कि हमारा भाई हमारे परिवार एक मात्र सहारा था आज उसके शहीद होने से हमारा परिवार उजड़ गया है अब देखना है सरकार हमारी कितनी मदद करती है।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गंभीर हादसा होने से टला, समझौता

बन्डा,शाहजहाँपुर ।। बीते शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ग्राम भितिया निवासी ने बिलसंडा रोड पर बन्डा गांव स्थित पेट्रोल पम्प के सामने कुडरा मोड़ पर एक पान के खोखे के अगले हिस्से सहित एक साईकिल को कुचलते हुए निकल गयी, खोखे पर बैठे मालिक सहित अन्य चार लोग बाल- बाल बच गए । बोलरो चालक ने शराब के नशे में इतनी तेज गाड़ी को भगाया कि साईकिल तथा खोखे पर रखे तराजू गाड़ी के साथ फंसे- फंसे चले गए । वहां से कुछ दूरी पर बैठे कुछ अन्य लोगों ने बाईक से गाड़ी का पीछा किया और बोलेरो चालक को भौरखेड़ा गांव में जाकर पकड़ लिया ।  वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने  डायल 100 को सूचना दी । मौके पर पहुंचे बन्डा एसओ तेजपाल सिंह ने बोलेरो सहित चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आये तथा दोनों पक्षों को बुलवा लिया । दूसरे पक्ष ने किसी को जान माल के नुकसान न होने के स्थिति में समझौता कर लिया तथा पुलिस ने चालक को भविष्य में ऐसी गलती न होने के हिदायत देकर छोड़ दिया ।

रिपोर्टर- रोहित शुक्ला
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चोरी का सामान बंटवारा करते पुलिस ने धर दबोचा अपराधियों को

आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र में चोरियों की वारदातो को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोरों की टोली आख़िरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गयी। चोरों की इस टोली को शमशाबाद पुलिस ने जरौली टीले से धार दबोचा है। पुलिस ने इस इस टोली के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम दे दिया है। पुलिस ने इन पांच चोरों से 12 बोर का एक तमंचा, एक LED, एक मंगल सूत्र और 9500 रूपए नगदी बरामद की है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि इन अज्ञात चोरों ने हाल ही में गांव गढ़ी बलदेव में सुरेश चंद्र और गांव पूरा रायसिंह में दिनेश के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इससे पहले भी इस टोली ने कई वारदातो को अंजाम देकर लोगों में दहशत फैला दी थी। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया था। यह टोली चोरी के सामान का बंटवारा कर रही थी और दूसरी वारदात की योजना बना रहे थे। पुलिस ने शातिर अपराधी लोहरे, पप्पू, बिजेंद्र , बबलू, मानिक को गिरफ्तार किया है। इसमें से पप्पू और देवेन्द्र पहले भी नकली शराब मामले में जेल जा चुके है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पानी के लिए गांव वाले परेशान उच्च आला अधिकारियों से भी कर चुके हैं शिकायत पर कोई समाधान नहीं

आगरा।। जनपद की तहसील एत्मादपुर के ग्राम पंचायत चुहरपुर के गाँव मुबारिकपुर निधौली में काफी दिनों से पानी की समस्या है। जिस की शिकायत गाँव वालों ने मंगलदिवस में की है। जब गाँव वालो ने  पानी की समस्या के बारे में ग्राम प्रधान से बात की तो आज कल के लिये कहे देते है।गाँव वालों का कहना है कि हम पानी की समस्या के बारे में एक बार तो डीएम साहब को और दूसरी बार बीडीओ  साहब से शिकायत करे चुके है साथ ही प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी को भी बता चुके है।लेकिन कोई भी अधिकारी हमारी समस्या सुने के लिये तैयार नही  है। गाँव  वालो कहा कहना है। कि हमने जहां भी शिकायत की है। सब की हमारे पास रिसीव काफी है वही गर्मी होने के कारण गाँव वाले पानी के लिये काफी परेशान है। पानी के लिए कहा जाये पानी लेने।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आपसी भाईचारे के साथ मनाएं ईद : तेजपाल सिंह

बन्डा,शाहजहांपुर।। रमजान माह में आने वाले ईद के त्यौहार को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है , उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के सभी थाना, कोतवाली में पुलिस प्रशासन पीस कमेटियों की मीटिंग रखवा रहा है जिसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान क्षेत्रीय नेताओं व संभ्रांत लोगों से अपील की जा रही है कि रमजान के पवित्र त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए ।  तथा किसी भी अन्य अराजक तत्व पर नजर रखने के लिए लोगों से अपील की गई और साथ ही यह भी बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति  ईद के पावन पर्व पर किसी भी तरह की बाधा डालता है तो उसको तत्काल पुलिस के हवाले किया जाए  या फिर उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाने पर दी जाए ताकि उस पर उचित कार्रवाई की जा सके ।  इस मामले की जानकारी बंडा थाना अध्यक्ष तेजपाल सिंह दी ।  पीस कमेटी की मीटिंग में अपील करते हुए एसओ बंडा तेजपाल सिंह ने कहा कि अगर किसी प्रकार की किसी को भी समस्या होती है तो वह तुरंत थाने पर सूचित कर सकते हैं या फिर इसकी सूचना आप डायल 100 पर भी दे सकते हैं, इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से यातायात के नियमों का भी पालन करने को कहा क्योंकि इस समय पुवायां से पूरनपुर तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जिससे आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं । पीस कमेटी की मीटिंग में बन्डा प्रधान पति मोहम्मद इसहाक ने बताया कि पिछले 3 महीने से सफाई कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे हैं जिसकी शिकायत वह एडीओ पंचायत से कई बार कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही,  प्रधान पति का अरोप है की रमजान के महीने में सफाई कर्मचारियों के ना आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस ओर प्रशासन बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है । मीटिंग के दौरान दरोगा सुशील कुमार बिश्नोई, राजेश बाबू मिश्रा , कांस्टेबल सुखबीर सिंह, संत कुमार मिश्रा, अनुपम तिवारी मुनीश अवस्थी, आलोक त्रिवेदी, वीरेंद्र शुक्ला सहित सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान, सभी पत्रकार तथा क्षेत्रीय नेता आदि लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर - रोहित शुक्ला
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र