एसडीएम शिकोहाबाद व अधिवक्ताओं के बीच अब तक नहीं बना सामंजस
फिरोजाबाद ।। शिकोहाबाद रेवेन्यू बार एसोशियेशन द्वारा 20 वे दिन भी एसडीएम शिकोहाबाद अम्बरीश कुमार बिन्द के न्यायालय का बहिष्कार जारी रखा, एसोशियेशन के महासचिव राजेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी वार ने अम्बरीश कुमार बिन्द एस.डी.एम को काफी समय तक परखा तो पाया गया कि उनके क्रियाकलाप संदिग्ध हैं ऐसी स्थिति में उनके न्यायालय से वादकारियों को न्याय की उम्मीद कतई नही है , हमारी वार उत्तर प्रदेश सरकार से माँग करती है कि ऐसे प्रशासिनक अधिकारी को इस जनपद से हटाकर बापस बुला लिया जाये इस अवसर पर राहुल यादव, उम्मेद बाबू , सुभाष चन्द्र , जितेन्द्र सिंह , पंकज वघेल , सुखवीर सिंह , कृष्ण अवतार यादव व रक्षपाल सिंह आदि अधिवक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये ।।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment