Translate

Sunday, November 24, 2019

राइस मिल से निकलने वाले धुएँ से आसपास के लोगों को हो रही परेशानी, प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग


बंडा,शाहजहांपुर।। गुरुद्वारा मझरिया घाट निवासी सुखविंदर सिंह, हरपाल सिंह, अंग्रेज सिंह,अमरीक सिंह भजन सिंह ,हरजीत सिंह, हरपाल सिंह ,परमजीत कौर, समेत डेढ़ दर्जन लोगों ने प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि उनके यहां पर गुरुद्वारा व मंदिर भी है । जहां पर हर समय भक्तगण पूजा अर्चना के लिए आते जाते रहते हैं । कुछ दिन पूर्व ही वहीं पर एक व्यापारी ने राइस मिल लगाया था जो लापरवाही से मिल का संचालन कर रहा है । मिल से भारी मात्रा में धुआं व उसकी राख निकल कर गुरुद्वारा, मंदिर व आसपास के लोगों के घरों में गिर रहा है। जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और कई तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही है । जब लोगों ने मिल मालिक से धूल और धुएँ को लेकर विरोध किया तो मिल मालिक गाली गलौज करते हुये मारपीट पर उतारू हो गया । पीड़ित लोगों ने प्रदूषण अधिकारी को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

स्कूल में निकला अजगर छात्र छात्राएँ डर कर दुबके


कानपुर । पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराप्रतापपुर में निकला अजगर ।स्कूली बच्चे भयभीतअध्यापकअजीत दुबे  ने बरती सतर्कता ।अधिकारियों को दी घटना की जानकारी ।अभी तक मौके पर नही पहुचा वन विभाग का कोई कर्मचारी ।      

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दो अलग अलग विभागों के सरकारी कर्मचारी आपस में भिड़े


बण्डा,शाहजहाँपुर।। कस्बा बण्डा में दो अलग-अलग विभागों में तैनात सरकारी कर्मचारी आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए । जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए चश्मा तोड़ने, मोबाइल छीनने व मारपीट करने का आरोप लगाया है । तो वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वह अस्पताल परिसर में अपना ब्लड टेस्ट कराने गया था । ब्लड टेस्ट कराने के लिए जब लैब टेक्नीशियन से कहा गया तो लैब टेक्नीशियन जिसने हद से ज्यादा शराब पी रखी थी ब्लाक के कर्मचारी से भिड़ गए ।  थानाध्यक्ष बण्डा का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।आगे की कार्यवाही जाँच करने के बाद ही की जाएगी ।फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में सुलह समझौता करा दिया गया है ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार-पत्र 

बड़े धूमधाम से मनाया गया साईं बाबा का जन्मदिन


बिलारी ।। बिलारी क्षेत्र के सबसे बड़े आबादी के ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर के दुर्गा मंदिर सहसपुर में बड़ी धूमधाम से साईं बाबा का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद रहे साईं बाबा की आरती के साथ महिलाओं ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्ति में में बना दिया। सबसे पहले मंदिर के पुजारी डॉक्टर भूपेंद्र कुमार श्रोत्रीय ने विधि विधान से साईं बाबा का स्नान कराया। मंदिर परिसर की सजावट भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार श्रोत्रीय, संगीता श्रोत्रीय, महक श्रोत्रीय, राकेश कुमार गुप्ता, सीताराम पाल, अनिल कश्यप अशोक कश्यप, कपिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

नाजिर सदर को दियें साफ-सफाई व्यवस्था एवं पुताई कराये जाने के निर्देश

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न पटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया उनके द्वारा राजस्व अभिलेखागार, न्याय सहायक, नजारत, चकबंदी कक्ष, संयुक्त कार्यालय कक्ष, राजस्व सहायक, भू लेख कार्यालय, पंचस्थानीय निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया गया। संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर उन्होने पाया कि एलबीसी अरविन्द कुमार शुक्ला, राजस्व सहायक संजय कुमार, नाजिर सदर रमेश चंद्र, लोकवाणी सहायक सतेंद्र कुमार, आशुलिपिक एडीएम अकील अहमद अनुपस्थित मिलें। उन्होने उक्त कर्मचारियों द्वारा उपस्थित पंजिका पर किस कारण हस्ताक्षर नही कियें गये है तथा उनकी आज के दिन की बायोमैट्रिक मशीन पर उपस्थित सम्बन्धी सूची, स्पष्टीकरण सहित उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दियें। एक अन्य कर्मचारी एसीआरए भानु प्रताप सिंह के आकस्मिक अवकाश के प्रार्थना पत्र को अवकाश सम्बन्धी पंजिका पर अंकन नही किये जाने पर टंकक सामान्य सहायक ब्रजेश कुमार द्वारा दर्ज न करने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें, पंच स्थानीय निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अनिल मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय एवं लिपिक अनिल अग्रवाल के बिना अवकाश स्वीकृत करायें अनुपस्थित रहने पर उनके आज के दिन का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त अधिकारी के कक्ष में बैठने की व्यवस्था व अलमारियों के रख-रखाव सही न पाये जाने पर गहरी नाराजगी प्रकट की गयी, उन्होने कहा कि इसी हाॅल में अधिकारी के बैठने हेतु उपलब्ध कक्ष को खुलवाया जायें तथा अधिकारी के बैठने एवं अलमारियों एवं पटल सहायकों के बैठने हेतु रखी मेज कुर्सियों को सुव्यवस्थित रखा जायें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री फिर किये गये सम्मानित


कानपुर । मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन के 11 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के आयोजन में शिवली निवासी जिले के वरिष्ठ पत्रकार गीतेश अग्निहोत्री को सामाजिक कार्यों के लिए अपना अहम योगदान देने के लिए उनको संस्था ने 24 नम्वबर दिन रविवार को सम्मानित करने का फैसला लिया है। सम्मान कानपुर में आयोजित एक समारोह दिया जाएगा । इस ख़बर को सुनते ही कस्बे के सम्मानित लोगो मे खुशी की लहर दौड़ उठी । एसडीएम राम शिरोमणि,बृजबिहारी  द्विवेदी,सोनू तिवारी,आशुतोष त्रिवेदी,अन्नू बाजपेयी, प्रदीप बाजपेयी ने बधाई देकर खुशी जताई है।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, November 23, 2019

महामहिम आगमन पर ब्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक दिए निर्देश


कानपुर । जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अनंत देव ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  राष्ट्रपति भारत सरकार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की गहन समीक्षा की हमारे जिला संवाददाता विकास कुमार  जिलाधिकारी श्री पंत ने निर्देशित किया कि सभी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड आदि के लिए अधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है सभी ड्यूटी रत अधिकारी/कार्मिक ड्यूटी वाले स्थान के लिए नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से पास अवश्य बनवा लेंगे| बिना पास के कोई भी प्रवेश  नहीं पा सकेगा| आयोजकगण भारत सरकार के माननीय राष्ट्रपति की अनुमोदित फोटो का ही प्रयोग करेंगे जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि अधिकतम 26 नवंबर 2019 तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु लोक निर्माण विभाग, विद्युत सुरक्षा, नगर निगम, जल निगम, अग्निशमन विभाग एवं आयोजकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है सभी विभागों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से व अति विशिष्ट महानुभावों के कार्यक्रम के  मद्देनजर यथा निर्देश दिए जा चुके हैं बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति बसंत अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) आरके अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके शुक्ल, सभी एसीएम, पीएसआईटी व छत्रपति  शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फरधान का निरीक्षण किया गया


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना फरधान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर को साफ व स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रखरखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना कार्यालय के आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने तथा थाने पर आने वाले पीड़ित/शिकायतकर्ता की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात अब्दुल वासिद की अचानक तबीयत बिगड़ी,मौके पर एंबुलेंस और चिकित्सकों को इलाज के लिए बुलाया


आगरा। शहर में आयोजित हो रहा तीन दिवसीय 65वां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पहुंचे थे। दिनेश शर्मा के आगमन से पूर्व भी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात किए गए थे। जिसमें सुरक्षा के लिहाज से आगरा कॉलेज मैदान पर आयोजन स्थल पर एसीएम थर्ड अब्दुल वासिद को तैनात किया गया था। तकरीबन 12:30 बजे का समय रहा होगा। जब आगरा कॉलेज मैदान पर वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात अब्दुल वासिद की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ जाने से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। मौके पर एंबुलेंस और चिकित्सकों को इलाज के लिए बुलाया गया।ईलाज के दौरान एसीएम थर्ड को शारीरिक रूप से चेक करने के बाद चिकित्सक ने बताया अब्दुल वासिद का अचानक ब्लड प्रेशर लो हो गया था। जिसके चलते अब्दुल वासिद को चक्कर आना शुरू हो गए।चिकित्सकों का मानना है कि बीपी को कंट्रोल करने के लिए दवाइयां दी गई हैं। क्योंकिएसीएम थर्ड बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इसलिए उन्हें हॉस्पिटल में रखा जा रहा है। एसीएम थर्ड की हालत खतरे से बाहर है।चूंकि एसीएम थर्ड पूर्व में बाईपास सर्जरी करा चुके हैं। इस लिहाज से उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मच्छर मार दवा का छिडकाव कराने का माग पत्र दिया महापौर को


कानपुर । कानपुर शहर जो किसी समय मेनचेस्टर के रूप मे पूरा विश्व मानता था वही शहर आज गन्दगी के  नाम पर नाम कमा रहा है गन्दगी का यह आलम है डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी अपना दंश नगर वासियो के शरीर मे इंजेक्ट कर लोगो की जान ले रहे है। उधर अपने देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सफाई पर बराबर जोर दे रहे है और यह जोर 2014 से बराबर जारी है मजे की बात यह है कि शहर के नागरिकी शूविधा के मद्दे नजर  जनता ने भाजपा के सत्ता को मान देते हुए महापौर के शिहासन पर भाजपा ही की शर्मीला पाण्डेय को महज जीत का ताज इस लिये पहनाया था कि उनकी सत्ता मे नागरिकों की तकलीफ रफा होगी पर लगता है उनका प्रशासन पर कोई कमाण्ड ही नही रहा है हमारे जिला संवाददाता विकास कुमार का कहना है हालत यह है की वही शहर आज गन्दगी का पर्याय बन चला है श्रीमती पाण्डेय  इस टिप्पणी पर शायद नाराज भी हो जाए पर सत्य को झुटलाया नही जा सकता एकता विकास सेवा समिति के चन्दी गुप्ता,रामनाराण गुप्ता,जुगल किशोर गुप्ता,सतीश वर्मा,आनन्द,गौरी शंकर,शम्भशंकर,विजय गुप्ता आदि ने महापौर श्रीमती पाण्डेय को एक माग पत्र सौपा माग की है कि पत्र मे दिए बिन्दुओ पर ध्यानाकर्षित करे और लोगो की समस्या निवारण  कराएं।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर मनाया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर में समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय एमआई हाउस पर सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मनाया इस मौके पर केक काटकर फलों का वितरण किया गया। सपा विधायक ने कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि नेता जी का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार की खोखली योजनाओं की निंदा भी की। इसके पश्चात हाईवे पर सपा विधायक ने राहगीरों को फल वितरित किए। इस अवसर पर जिला सचिव देवेश शर्मा, सभासद चेतन चौधरी मोहम्मद रेहान पाशा वाजिद अंसारी सफीक अहमद अंसारी मुन्नी इदरीसी सौरव यादव डॉक्टर अनीश अहमद रजनीश कुमार नफीस अहमद मोहम्मद हस्सान फैजी आदि उपस्थित रहे।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बूथों का निरीक्षण कर एसडीएम ने दिए निर्देश


बिलारी,मुरादाबाद।। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे मतदाता सत्यापन अभियान के अंतर्गत सभी बीएलओ बूथों पर बैठे और अपने काम को अंजाम दिया। एसडीएम बृजेश त्रिपाठी ने कई बूथों पर निरीक्षण कर मतदाता सत्यापन कार्य की जांच की। नगर के बूथ संख्या 165 और 229 पर प्रगति जानी इसके बाद धनु पूरा तुर खेड़ा बागपुरा कर सरा और थांवला के बूथों पर 245 246 247 249 पर भी जांच की। बीएलओ की कार्यशैली में कमियां देखते हुए सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मृत हो चुके हैं या कहीं और जाकर बस गए हैं या वर्तमान समय में उपस्थित नहीं है उनका फार्म नंबर 7 भरें। निर्देशित किया कि आगामी विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के प्रति 1 जनवरी 2020 को जो युवक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो उसका फार्म संख्या 6 भर लिया जाए। मतदाताओं से अपील की कि बैच उनाव आयोग के पोर्टल पर सत्यापन करा सकते हैं।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र


एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने छात्राओं को दी कानूनी जानकारी


बिलारी,मुरादाबाद।। आरती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिला उपनिरीक्षक बिंदेश देवी महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 महिला पावर लाइन 181 यूपी 100 यूपी 112 के बारे में सभी छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर घरेलू हिंसा छेड़छाड़ गुड टच बैड टच आदि के बारे में जानकारी दी गई। अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीनिवास शर्मा और संचालन मोहन लाल शास्त्री ने किया।

बिलारी,मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गन्ने से भरी ट्राली से बुलेरो टकराई,मौके पर पहुंची पुलिस


निघासन,लखीमपुर खीरी।।  पलिया मार्ग पर पलिया से 9 किमी की दूरी पर एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। गन्ने भरी ट्राली में बुलेरो घुसी, हादसे कितने घायल है इसकी जानकारी अभी नही मिल पाई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर अस्पताल के लिए भेजा, फिलहाल हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ ऐसा प्रतीत होता है, बुलेरो गाड़ी नम्बर HR 49 E 2441, छानबीन में जुटी पुलिस।


लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार


पलिया, लखीमपुर खीरी।। भारत नेपाल सीमा के शहर धनगढ़ी में एक भारतीय युवक ब्राउन शुगर समेत नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक विवेक गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता मोहल्ला बाजार पलिया का निवासी था।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, November 22, 2019

सारा अस्पताल भवन मे मानक के अनुरूप अग्निशमन सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण/व्यवस्था नही होने पर संचालक के विरूद्ध किया अभियोग पंजीकृत


शाहजहाँपुर।। सारा अस्पताल मे आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा शीघ्रता से आग पर काबू पाया गया था। अस्पताल मे अचानक लगी इस आग की सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अग्निशमन अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर आग पर  काबू पाने एवं आग लगने के कारण एवं अग्निशमन व्यवस्थाओं की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये गये। अग्निशमन अधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर उपलब्ध करायी गयी जांचानुसार उक्त अस्पताल भवन मे मानक के अनुरूप अग्निशमन सुरक्षा सम्बन्धी उपकरण/व्यवस्था नही होने के उपरांत भी अस्पताल मे  भर्ती मरीजो एवं अस्पताल कर्मियो के जीवन की परवाह न करते हुये उनका जीवन संकट मे डालने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली पर सारा अस्पताल के संचालक डा0इशहाक बेग पुत्र रईस बेग नि0 सारा हास्पिटल मो0 खलीलशर्की चौकी बेरी थाना कोतवाली शाहजहाँपुर के विरूद्ध पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र               

अतिक्रमण हटवाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जनपद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में पैदल गश्त करते हुए हटवाए गए अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया एवं अतिक्रमण हटवाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम द्वारा 550 मीटर सड़क अनुमानित लागत एक करोड़ रुपया का प्रस्ताव पारित हो जाने जाने पर दिखाई दी बीजेपी की आपसी कलह


फिरोजाबाद।। रामनगर बार्ड नम्बर 42 के अंतर्गत सड़क का निर्माण कराया जाना था जिसका बजट अनुमानित लागत करीब एक करोड़ रुपया पास हुआ फिरोजाबाद विधायक द्वारा इसकी शिकायत शासन प्रशासन से की जिलाधिकारी महोदय को भी लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया उक्त सड़क की जांच कराई जाए जिलाधिकारी महोदय ने एक तीन सदस्यीय टीम गठित की जिसकी कमान नगर मजिस्ट्रेट पंकज सिंह को दी और निरक्षण की पूरी जांच से अवगत कराने को कहा नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अभी कुछ भी नहीं बताया गया है कि सड़क बनेगी या नहीं उनका कहना है जांच जिलाधिकारी महोदय को देंगे जिलाधिकारी महोदय ही कुछ स्पष्ट करेंगे जांच के समय मेयर साहब भी मौजूद रहीं।

फिरोजाबाद से सौरभ अग्रवाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कहाँ गयी इंसानियत, कहाँ गयी संवेदनायें


निघासन,लखीमपुर खीरी।। सिंगाही थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर सड़क के किनारे कई घंटों से एक बीमार बुजुर्ग महिला बीमारी से तड़प रही थी।वहाँ से गुजरने वाले लोग उस बीमार महिला की मदद करने के बजाय सिर्फ तमाशबीन बने हुए थे। काफी समय बीतने के बाद वहाँ से गुजर रहे निघासन निवासी एक व्यक्ति ने हैंड्रेड डायल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर भी मौके पर नहीं पहुँची पुलिस तो फिर 108 एम्बुलेंस को दी गयी सूचना। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने बीमार महिला को निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती।

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह का 81वा जन्मदिन मनाया गया


कानपुर।।समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी का 81 वाँ जन्मदिन शिक्षक पार्क में कार्यक्रताओ ने केक काट कर बहुत धूमधाम से मनाया !जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माननीय सुरेन्द्र मोहनअग्रवाल,अमिताभ बाजपेई विधायक आर्यनगर, माननीय अब्दुल मोईन खाँन निर्वतमान नगर अध्यक्ष,सम्राट विकास यादव पूर्व प्रत्याशी गो० न० वि० सभा, चन्द्रेश सिंह पूर्व नगर अध्यक्ष,नसीरूद्दीन सिद्दीकी पूर्व नगर अध्यक्ष, वरूण मिश्रा निर्वतमान नगर महामंञी,अम्बर त्रिवेदी पूर्व नगर महामंत्री, कुलदीप यादव निर्वतमान नगर प्रवक्ता,आशू खाँन निर्वतमान उपाध्यक्ष,शैलेन्द्र यादव मिन्टू निर्वतमान नगर उपाध्यक्ष,योगेन्द्र कुशवाहा योगी जी, जावेद जमील, निर्वतमान नगर अध्यक्ष अ०स० सभा, सिराज हुसैन,निर्वतमान नगर अध्यक्ष छाञ सभा,दीपा यादव निर्वतमान नगर अध्यक्ष महिला सभा, अर्पित यादव पार्षद,कुतुबुद्दीन मंसूरी,मुम्ताज मंसूरी,श्याम सिंह बब्लू यादव, मो० अकरम खाँन,करूणेश श्रीवास्तव, हरिभजन सिंह यादव, माना यादव, राजेश यादव,बिल्लू बाल्मिकी, प्रदीप कुमार, गुड्डू भाई, मीडिया प्रभारी सादाब हुसैन मंजूर थे ।       

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

टैन्ट हाउसों मे कार्य करने वाले बाल मजदूरो को मुक्त कराने मुहीम तेज


कानपूर।। जिलाधिकारी कानपुर नगर से गेस्ट हाउस लाइट टेंट हाउस में कार्य बाल मजदूरों को मुक्त कराने की मांग कानपुर  22 नवंबर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में हुई बाल श्रम उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष एवं चाइल्डलाइन कानपुर के विधायक कमल कांत तिवारी ने गेस्ट हाउस शादी की लाइटों  एवं बैंडबाजा शादी विवाह के कार्यक्रम में लगे बाल मजदूरों की बड़ी संख्या की ओर जिला अधिकारी एवं श्रम विभाग का ध्यान आकर्षित किया तथा श्रम विभाग द्वारा इन स्थानों में छापे ना मारने की ओर जिला अधिकारी का ध्यान दिलाया तथा उचित कार्रवाई करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने श्रम विभाग के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने एवं बाल मजदूर बच्चों को मदद पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी किए बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ साथ बिजली विभाग समाज कल्याण जिला विकलांग कल्याण सहित विभिन्न समाजोपयोगी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नाले मे पडा मिला व्यापारी का शव

परचून व्यवसायी शराब पीकर नाले पर पेशाब करने के दौरान गिरे नाले मे 

पिनाहट, आगरा।।  कस्बा मे शुक्रवार सुबह सुबह हलचल मच गयी।जिसने सुना दंग सा रहा गया।क्यों कि सूचना थी कि नाले मे  कोई युवक मरा पडा है।बस हत्याओं की आशंका लगने लगी।और सुबह सुबह ठण्ड होने के बाबजूद बडी भीड मोके पर इकट्ठी हो गयी। शुक्रवार सुबह  करीब 6 बजे राहगीरों को आगरा पिनाहट मार्ग पर देशी शराब के ठेके के पास बडे नाले मे एक युवक का शव तैरता दिखाई दिया। यह देख चारो तरफ कस्बा मे भगदड मो गयी।लोग तरह तरह की आशंकाऐ लगाने लगे तो भारी भीड मोके पर पहुच गयी।वही सूचना मिलते थे थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार पुलिस बल के साथ मोके पर पहुचे और नाले मे तैर रहै युवक के शव को बाहर निकलवाया।बाहर निकलते ही इसकी पहचान कस्बा के परचून ब्यवसायी अमल गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता के रूप मे हुई।साथ ही पेट की चैन खुली होने से यह भी अंदेशा लग गया कि गुरुवार रात अमल गुप्ता ने शराब पी और नाले पर खडे होकर पेशा कर रहै होगे इसी दौरान नशे मे होने के कारण शरीर बहक गया और सीधे नाले मे जाकर गिरे रात भर नाले मे पडा रहने के कारण मौत हो गयी।वही पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही थानाध्यक्ष पिनाहट अंजित कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।मामले की जांच की जा रही है।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग व पुलिस ने की संयुक्त रूप से की कार्यवाही

सेंचुरी ऐरिया मे चल रहा ट्रैक्टर पकडा
टीलो को काटकर किया जा रहा था समतल

पिनाहट,आगरा।। थाना पिनाहट के गांव क्योरी स्थित चंबल नदी के बी ड मे सेंचुरी ऐरिया मे अवैद्य रूप से चल रहै एई ट्रैक्टर को पुलिस व वन विभाग ने पकड लिया। वन विभाग के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि क्योरी के बीहड मे एक ट्रैक्टर सूप लगाकर टीलो को समतल कर उपजाए भूमि बना रहा है।व सेंचुरी ऐरिया मे अवैद्य कब्जा किया जा रहा है।जिसपर पुलिस व वन विभाग ने टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे छापा मारा तो ट्रैक्टर को चलता हुआ पाया वही टीम को देख चालक बीहड़ मे भाग गया वही वन विभाग ने कमलेश निवासी उटसाना व ट्रैक्टर स्वामी रविन्द्र के नाम वन्य,अधिनियम की धाराओं मे कार्रवाही कर थाने मे तहरीर,दी है।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अवैद्य बालू खनन करता ट्रैक्टर ट्रोली पकडा

नही थम रहा अवैद्य बालू खनन 
सेंचुरी प्रतिबंधित ऐरिया से हो रहा है खनन
पीछा कर दबोचा चालक

पिनाहट,आगरा।।  प्रशासन चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन अवैद्य बालू खनन का खेल रुकना तो दूर थमाता हुआ भी नजर नही आ रहा है।जिसका एक सुबूत पुलिस को खुद ही मिल गया। चंबल नदी सेंचुरी ऐरिया है।यहां घड़ियाल पालन के लिये नदी को संरक्षित किया गया है।यहां से किसी तरह का खनन करना कानूनन अपराध है।जा सके लिये सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है।लेकिन इतने सबके बाद भी अवैद्य बालू खनन थमने का नाम नही ले रहा है। शासन प्रशासन चाहे लाख दावे करे कि खनन बंद है।लेकिन खनन बंद होना तो दूर कम तक नही हुआ जिसका एक सुबूत शुक्रवार को पुलिस के हाथ लग गया।थाना मनसुखपुरा पुलिस ने शुक्रवार को एक अवैद्य खनन कर लाते बालू को खाली करता हुआ ट्रैक्टर ट्रोली समेत चालक को दबोच लिया। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे थाना मनसुखपुरा पुलिस को सूचना मिली की राजस्थान की ओर से अवैद्य रूप से खनन कर लायी गयी एक ट्रैक्टर ट्रोली थाना क्षेत्र के गांव अनिरुध्द पुरा मी खलाई जा रही है।सूचना पर पहुँच कर पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रोली को पकड लिया व चालक लोकेन्द्र निवासी बसई राजाखेडा को भी पकड लिया और थाने ले आये वही थानाध्यक्ष मनसुखपुरा मनोज कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रोली को सीज कर दिया गया है।


विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नालियाँ न होने के कारण घरों का पानी गलियों मे तैरता है


पिनाह,आगरा।। ब्लाक पिनाहट के गांव नगला दलेल मे रहने वाला हर आदमी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।और,यह सिलसिला नया नही सालो से चलता चला आ रहा है। नगला दलेल मे नालियों का निर्माण न होने के कारण घरों से निकलने वाला पानी खुले मे सडको खरंजो पर भरा रहता है।जिससे यहां कीचण ही कीचण नजर आता है।जल निकासी का कोई साधन न होने के कारण हर ओर गंदगी व मच्छरों की बडी मात्रा मे भरमार है।लोग इससे भारी परेशान है।उनका कहना था कि चुनाव के समय पर सब वादे करते है।लेकिन केवल वादे ही होते है।विकास नही ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम प्रधान से कई बार इस बिषय मे कहा गया लेकिन प्रधान द्वारा जानबूझकर यहां कोई कार्य नही करवाया गया।जिसके परिणाम स्वरूप समूचे गांव के गलियों मे मुख्य मार्ग पर जल भराव व कीचण की स्थित है।जिन्है निकलना बहूत ही मुश्किल हो रहा है।लेकिन लोगो को मजबूरन निकलना पड रहा है।

विष्णु परिहार बाह तहसील संवाददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 माह से स्कूल मे नही बटा दूध,मिड डे मील मे बडी लापरवाही


पिनाहट,आगरा।। शासनादेश के अनुसार प्रत्येक सरकारी विद्यालय मे मानक के अनुरूप ही मिडडेमील बनना चाहिये चाहिये यहां तो कुछ  और ही चल रहा है।यहां मिडडेमील के मानक का कोई मतलब नही है। हम बात कर रहै ब्लाक पिनाहट के गांव नगला दलेल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की यहां विद्यालय मे शिक्षक तो आते है छात्र भी आते है।लेकिन बाकी सब मन मर्जी से चलता है।तभी स्कूल मे करीब 6 माह से मिड डे मील मे स्कूली बच्चो को दूध मिल ही नही।विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बताया कि पिछले करीब 6 महीने से इस विद्या लय मे उनको एक भी दिन दूध नही दिया गया।इस बात को कई बार उन्होने अध्यापको हे कहा तो डांट कर भगा दिया गया।

विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

घंटो तक चली सांप नेवले की लड़ाई, घायल हुआ कोबरा सांप


पिनाहट,आगरा। थाना पिनाहट के गांव विप्रावली मे शुक्रवार को एक अदभुत नजारा देखने को मिला एक घर मे सांप और नेवले की घंटो तक लडाई चली जिसे देखने वालो को बडी भीड लगी रही। विप्रावली मे शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक घर मे तेज आवाज के सांप कोबरा सांप व नेवले आपस मे लड़ने लगे दोनो ही बडी गुस्से मे थे दोनो की ओर से तेज तेज आवाजें आ रही थी।आवाजें सुनकर लोग इकठ्ठे हो गये।लेकिन दोनो ही इतने गुस्से मे थे कि उनके ऊपर लोगो की भीड का कोई असर नही हुआ दोनो एक दूसरे को मारने के लिये लडते रहै कभी नेवला सांप पर हमला करता तो कभी सांप नेवले तो सांप अपने बचाव मे चारपाई पर जा बैठता लेकिन इस लडाई मे लड़ने वाला सांप भी साधारण सांप नही था करीब चार फीट लंबा कोबरा सांप  था जो परास्त होने का नाम नही ले रहा था।तो नेवले भी हमले पर हमले को उतारू था।करीब दो घंटे तक चली इस लडाई मे कोबरा नेवले के हमले से घायल हो गया।वही दोनो ओर से प्राण घातक हमले देख लोगो ने लाठियो व शोर शराब कर दोनो को हटा दिया और लोगो के देखते देखते दोनो भाग गये।


विष्णु परिहार बाह तहसील सवांददाता,आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एडीजी ने अतिक्रमण को हटाया


कानपुर  । एडीजी प्रेम प्रकाश पहुंचे ग्वालटोली थाना किया पैदल गशत अतिक्रमण को हटाने के दिये निर्देश पूरे इलाके में करी पेदल मार्च सी ओ कर्नलगंज,इंस्पेक्टर अजय सेठ,  चौकी इंचार्ज विमल कुमार रहे मौजूद।              

विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने कुएं में गिरे व्यक्ति को बाहर निकाला


फिरोजाबाद।। जनपद जे टूंडला क्षेत्र के डॉक्टर घोष की कोठी के पास गोल फाटक के पास एक पुराना कुआं बना हुआ है जिसमें बीती रात रेलवे में लेवर कर्मचारी शिवा यादव पुत्र धन सिंह यादव झारखंड का रहने वाला व्यक्ति कुएं में गिर गया इसमें पानी तो नहीं था लेकिन गहरा बहुत है सुबह लोग टहलने निकल रहे थे तो उन लोगों को कुछ आवाज सुनाई दी तो उन्होंने कुएं के पास जाकर देखा तो एक व्यक्ति चिल्ला रहा था तुरंत पुलिस को सूचना दी गई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रस्सी डालकर उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया। 
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया


फिरोजाबाद।। जनपद के टूंडला क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख सत्यवीर यादव के निवास पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया और वहां पर आए हुए सभी लोगों का माला पहनाकर और शॉल देकर सम्मान किया जिसमें एमएलसी उदयवीर  सिंह धाकरे जी के पिताजी के पी सिंह धाकरे पवन कक्कड़ भोला यादव  प्रेमी  दीक्षित मुनेश बघेल गुलाब सिंह प्रधान मुनव्वर अली गोरे चौधरी जीतू यादव ओमप्रकाश  दिवाकर  संजीव मेवाती जिला पंचायत सदस्य ममता वर्मा कमल सिंह   यतीश वकील पूर्व प्रधान दयाराम  सुरेश यादव  सोनपाल यादव मोनू यादव  गजराज प्रधान सिरोलिया मनीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परमिट के नाम पर चल रहा अबैध कटान का जवर्दस्त खेल


लखीमपुर खीरी।। जनपद के मोहम्मदी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी करने पर आमादा वन विभाग और पुलिस विभाग। परमिट के नाम पर चल रहा अबैध कटान का जवर्दस्त खेल। परमिट होता है 16 पेड़ का तो मौके से कटते है 25 पेड़। एक ओर जहाँ उत्तर प्रदेश  सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए हजारो करोड़ खर्च करके पौधा रोपण का कार्य कर रही है। और पर्यावरण को नुकसान पहुचाने बाले किसानों के खिलाफ पराली जलाने को लेकर लगातार कई मुकदमे भी हो चुके है। बही दूसरी ओर लखीमपुर के वन विभाग और उद्यान विभाग के द्वारा हरे भरे पेड़ो का परमिट ठेकेदारों को देकर और हरे भरे पेड़ कटा कर सरकार को वदनाम करने पर तुले हुए है। जिसका जीता जागता सवूत अगर चाहिए तो मोहम्मदी के किसी भी आरा मसीन पर जाकर देखा जा सकता है। शायद ही ऐसी कोई मसीन हो जिसपर हरे भरे कोई पेड़ न मिले। पर जिले के जुम्मेदार आला अधिकारियों का मौन समझ के परे है। जब हरे भरे पेड़ ही नही रहेंगे तो क्या होगा पर्यावरण का। क्या इन जुम्मेदार लोगो पर पर्यावरण को नुकसान पहुचाने पर कार्यवाही नही होनी चाहिए या सिर्फ किसानों द्वारा अपने खेत मे पराली जलाने से ही होता है पर्यावरण का नुकसान। ये एक बड़ा सवाल है।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पाइपलाइन लीक होने से 4 फीट दसी मकान की दीवार,घर मे होगया गहरा गड्डा


आगरा। पानी की पाइप लाइन लीक होने के कारण एक मकान की दीवार 4 फीट नीचे समा गई और मकान की दीवारों में दरार आ गई।घर मे हो गहरा गड्डा हो गया हैं।गनीमत रही के मकान गिरने से बच गया,नहीं तो बड़ी जन हानि हो सकती थी। यह मामला रूई की मंडी चौपाल वाली बस्ती थाना शाहगंज का है। पीड़ित परिवार का कहना है कि बगल में रहने वाले लक्ष्मण सिंह पुत्र खेमचंद उनके मकान में जल संस्थान की पाइप लाइन लीक होने के कारण उनकी दीवाल में पानी समा गया जिसके कारण पड़ोस में रहने वाले राजा के मकान में अचानक दरारें पड़ गई और बड़े नुकसान के साथ जनहानि होने से बच गई।अचानक घर मे जमीन धस जाने के डर के कारण पीड़ित अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर पास ही दूसरे के यहां रह रहा हैं। वही सम्बन्धित विभाग गंभीरता से कोई ज़िम्मेदारी नहीं निभा रहा हैं।पीड़ित परिवार दहशत में हैं।      

आगरा से देवेंद्र कुमार बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रेडियोलाॅजिस्ट डा. एम ए अंसारी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज

अल्ट्रासाउंड कराने आयी युवती ने चैम्बर में छेड़खानी का लगाया था आरोप

उक्त चिकित्सक के क्लीनिक पर पत्रकारों से भी कवरेज के दौरान की गयी थी अभद्रता


फिरोजाबाद।। नगर के थाना दक्षिण के क्षेत्र नई बस्ती सेंट्रल चौराहे के समीप एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने गयी युवती के साथ चिकित्सक द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कई घंटे के हंगामे के चलते पुलिस ने छेड़खानी का मामला दर्ज कर चिकित्सक के खिलाफ आरोप की जांच शुरू कर दी घटना के बारे में जानकारी देते हुये क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती इंदुप्रभा सिंह ने बताया कि थाना दक्षिण के क्षेत्र चंदवार गेट निवासी 20 वर्षीय युवती विनीता पुत्री किशनपाल (दोनों काल्पनिक नाम) अपनी बहन के साथ चिकित्सक की सलाह पर रेडियोलाॅजिस्ट डा. एम ए अंसारी के यहां अल्ट्रासाउंड कराने गयी थी। चिकित्सक ने केवल रीना को ही अल्ट्रासाउंड चैम्बर में बुलाया और उनका अल्ट्रासाउंड करना शुरू कर दिया आरोप है चिकित्सक ने उसके साथ बेहद शर्मनाक हरकत की, जिसे उसने बाहर आकर अपनी बहन को बताया। बहन के शोर मचाने पर वहां लोग एकत्रित हो गये और पुलिस को सूचना दे दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी और युवती की तहरीर पर चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया और मामले की विवेचना शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस चिकित्सक से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में आईएमए के चिकित्सक भी थाना कोतवाली दक्षिण पहुंच गये और चिकित्सक की पैरवी में मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन युवती के अड़ने और रो रोकर अपना हाल सुनाने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही अमल में लायी गयी। बता दें कि उक्त चिकित्सक के क्लीनिक पर कवरेज के दौरान कुछेक पत्रकारों से भी अभद्रता की गयी।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोटे की चयन प्रक्रिया में हुआ जमकर हंगामा


लखीमपुर-खीरी।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरेंदा में कोटे की चयन प्रक्रिया की बैठक के दौरान हुआ जमकर विवाद हुई मारपीट लहराए गए तमंचे पुलिस और जिम्मेदार अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ बडा हंगामा दवंगो ने बिगाड़ा महोल

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसएन में डिजिटल पुस्तकालय के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर


आगरा।। एसएन मेडिकल कॉलेज में डिजिटल पुस्तकालय के लिए 25 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। इससे छात्र किसी भी राजकीय मेडिकल कॉलेज की पुस्तकों का भी ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे।पुस्तकालय में 650 छात्रों के पढ़ने की सुविधा होगी। अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के शिक्षकों के लिए भी अलग से विंग बनाया गया है। इन तीनों के लिए दूसरी व तीसरी और चौथी मंजिल पर सुविधा की जाएगी।150 से अधिक कंप्यूटर भी लगाए जाएंगे।इमारतों का ध्वस्तीकरण शुरू हो जाएगा।नई इमारत पुरानी ब्लड बैंक इमारत, टिटनेस वार्ड और दिव्यांग कार्यशाला की पुरानी इमारतों को तोड़कर बनाई जाएगी। इसकी भी अनुमति मिल गई है। इसके लिए 14 लाख का बजट स्वीकृत हो गया है। नई इमारत भूतल समेत चार मंजिला होगी। भूतल पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शादी के नाम पर 2 लाख रुपये ऐंठे,गहने लेकर दुल्हन फरार


आगरा।। शादी कराने का झांसा देकर एक महिला ने अपने साथी के साथ युबक से 2 लाख रुपये ऐंठे का मामला सामने आया हैं।मामला फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का हैं।थाना फतेहपुर सीकरी के ग्राम जौ निवासी अंतराम सिंह का आरोप हैं कि भरतपुर के सूरजमल कॉलोनी की रहने वाली एक महिला युवकों को शादी कराने के नाम पर लूटती हैं।महिला ने उससे 1.50 लाख रुपये व उसके साथी ने 50 हजार रुपये शादी कराने के लिए लिया।उसके बाद एक लड़की से उसकी शादी करा दी।कुछ दिन बाद दुल्हन करीब एक लाख रुपये के गहने लेकर घर से फरार हो गई।पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर अभियुक्त को तमंचा सहित दबोचा


आगरा।। थाना खंदौली पुलिस को सफलता मिली हैं।खंदौली के अंतर्गत कटेनर को लूट कर चालक की हत्या करदेने बाली घटना के 25 हजार इनामी शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।उससे एक देसी तमंचा व 2 जिन्दा कारतूस व लुटे गए मॉल की बिल्टी और इको कार बरामद की गई हैं। क्षेत्राधिकार एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने थाना खंदौली मे प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।जनपद आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र मे विगत 23 अक्टूबर 2019 को महेंद्र कैरियर कम्पनी के कंटेनर संख्या RJ 02 GB 3714 को लूटकर चालक की हत्या कर दी गई थी। जिसमें 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उक्त अभियोग मे फरार चल रहे शातिर अभियुक्त 25 हजार के इनामी बदमाश सत्यभान पुत्र जयपाल निवासी विस्सी थाना सहपऊ थाना खंदौली की पुलिस ने आगरा जलेसर मार्ग पर स्थित नादऊ के पुल से गिरफ्तार किया हैं।जिसके पास से 315 बोर का देशी तमंचा, माल की विल्टी, घटना मे प्रयुक्त इको कार के साथ 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए।खंदौली थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह,अरविंद सिंह,नीरज कुमार आदि गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाल बाल बची जान


लखीमपुर-खीरी।। जनपद में स्थित मोहम्मदी गल्ला मंडी मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मोटरसाइकिल सवार हुआ जख्मी मौके पर पहुंचे समाजसेवी शिवम राठौर ने घायल को पहुंचाया सीएचसी मोहम्मदी बाल-बाल बची जान मौके पर पुलिस मौजूद।

शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डल अध्यक्ष महेश वर्मा की ईमानदारी पर हुई तारीफ


कानपुर।। श्रीमती राधा पत्नी कमलेश यादव (फौजी) निवासी संजीव नगर ने अपनी चैन पाकर आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा तथा चौकी प्रभारी अहिरवा विजय शुक्ला की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया आज दोपहर एक बच्चा घर से चैन लेकर दुकान पहुंचा बेचने जिसकी कीमत लगभग 57000 है नाम पता पूछने पर अपना नाम अंश पटेल पुत्र स्वर्गीय सुरेश कुमार कक्षा 4 का विद्यार्थी, निवासी संजीव नगर बताया महेश वर्मा अपनी शॉप पर बैठे थे तभी बच्चा चैन लेकर गया तो उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए बच्चे पूछा कि चैन कहा से लाये तो बच्चे ने बताया कि घर से चोरी की है वही महेश वर्मा ने अहिरवां चौकी प्रभारी को सूचना दी तो मौके पहुचे चौकी इंचार्ज भी बच्चे से पूछताछ करने लगे तफ्तीश करने पर पता चला की एक दूसरा बच्चा जितेंद्र यादव पुत्र अमर यादव (फौजी) वह भी कक्षा 4 का विद्यार्थी है घर में रखे बक्से से चैन उठाकर विचार किया था 4000 की बेच लेंगे दोनों ही बच्चों की माताएं इश घटना से बहुत दुखी हुई चैन के विषय में पूछताछ करने पर बताया नांदे मऊ शिव कुमार ज्वेलर्स थाना सौरिख के यहां से बनवाई थी तस्दीक करने पर वार्ता सही पाए जाने उपरांत श्रीमती राधा यादव को आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा व चौकी प्रभारी ने अपने हाथों से चैन सुपुर्द की। थानाध्यक्ष चकेरी रणजीत राय ने भी व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश वर्मा की जमकर तारीफ की वाकई में किसी ज्वेलर्स ने ईमानदारी का परिचय दिया              
विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चैन स्नेचिंग मुद्दे पर लगाई फटकार थानेदार को दोबारा घटी तो होगी कार्यवाही


कानपुर । रात 1 बजे कानपुर के सारे एसपी और सीओ समेत सभी थानेदारों को बुलाया प्रमुख बड़े चौराहे पर शहर में ताबड़तोड़ वारदातों को देखते हुए एडीजी प्रेम प्रकाश और एसएसपी अनंत देव तिवारी ने पूरे कानपुर शहर की फोर्स को बुलाया कई थानेदारों को लगाई फटकार कराया वार्मअप चेकिंग करने में नाकाम थानेदारों को लगाई फटकार सभी थानेदारों को दिए निर्देश की कमरा लेकर रहेंगे अपने ही थाना क्षेत्र में आगे हुई वारदाते थानाध्यक्ष निपटाएंगे।

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

होमगार्डे अलावा नियमो का पालन न करने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही हो


कानपुर ।  गोल चौराहे पर ट्रैफिक होमगार्ड ने टेंपो चालक पर डंडा फेंक कर मारा जो टेंपो चालक के आंख के पास लगा टेंपो चालक की आंख फूटते बची वसूली के चक्कर में टेंपो चालक इधर उधर से गाड़ियां भगाते हैं सरकार के लाख प्रयास के बावजूद टेंपो चालकों की अराजकता नहीं थम रही है सवारियों के चक्कर में टेंपो चालक नियम और कायदे यातायात के भूल जाते हैं टेंपो चालकों पर मारपीट के बजाय चालान करना चाहिए साथ ही अवैध वसूली करने वाले होमगार्डों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए         

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर को प्रदूषण मुक्त रखने की पहल छात्राओं ने पौधारोपण का सन्देश


कानपुर । नारामऊ स्थित शारदा किड्स स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा कानपुर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए निकाली गई है जिसमें पॉलिथीन एवं अन्य प्रदूषण कारक वस्तुओं का समाज को इस्तेमाल ना करने का दिया गया संदेश। स्वच्छता रैली में विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह समेत सभी अध्यापक गण रहे मौजूद।     

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कानपुर देहात मे चाइल्ड लाइन शाखा खोलने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश


कानपुर । चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्री रामेश्वर कुमार एवं राजेश कुमार द्वारा कानपुर देहात में चाइल्ड लाइन खोलने हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर  जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक  पांडे के तत्वाधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में श्री रामेश्वर द्वारा करीब द एनजीओ को चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी गई एवं अपने प्रस्ताव 22 तारीख तक उन्हें देने के लिए आमंत्रित किया इस मौके पर लगभग दस एनजीओ के लोग मौजूद रहे अवसर पर चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन से आए रामेश्वर ने बताया साइलेंट खोलने के लिए संस्थाओं का बच्चों के क्षेत्र में विशेष रंगों के साथ साथ उनका क्षेत्र में चौपड़ होना चाहिए और कानपुर देहात में सखी रूप से उन्हें क्रियाशील होना चाहिए इस अवसर पर जगदीश यादव यादव नाजिर श्री सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन धर्मेंद्र कुमार ओझा सहित दो दर्जन से अधिक स्वैच्छिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।             

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कालेज मे दो सौ पौधरोपण किया गया


कानपुर  । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज करबाक परसोली रनिया कानपुर देहात में हुआ पौधारोपण कानपुर देहात रनिया 21 नवंबर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के तत्वधान में डॉ अंबेडकर इंटर कॉलेज करबाक परसोली रनिया कानपुर देहात में बच्चों के बीच पौधारोपण का आयोजन किया गया जिसमें की बच्चों ने विभिन्न फूलों के 200 से अधिक पौधों को क्यारिया बनाकर अपनी स्कूल प्रांगण में पौधे लगाए और बच्चों को पौधा लगाने एवं उनके रखरखाव के तरीके भी बताए गए इस अवसर पर विद्यालय के माली तथा विद्यालय के स्टाफ ने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें प्रदूषण बचाने के लिए पौधारोपण के महत्व के बारे में भी समझाया गया इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता ने बताया कि हमारा क्लब  सामाजिक मुद्दों के प्रति सजग एवं जागरूक है और बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इस तरह का पौधा रोपण अभियान विभिन्न विद्यालयों मलिन बस्तियों एवं पार्कों में भी जारी रहेगा सुभाष ने सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने कहा पौधारोपण एवं बच्चों का प्रगति के प्रति प्रेम जागृत करना तथा सामाजिक मुद्दों से जोड़ना यह हमारा परम उद्देश्य है और बच्चे सामाजिक मुद्दों पर जागरूक होकर वेतन नारी बने ऐसा प्रयास हमारा हमेशा रहता है कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुशवाहा उपेंद्र कुशवाहा बालमुकुंद शुक्ला विमल यादव रचना पाल,धर्मेन्द्र ओझा,गौरव सचिन आदि उपस्थित थे।    

मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

27 नवंबर को NH2 स्टेट टोल टैक्स का घेराव किया जाएगा


फिरोजाबाद।। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर जीत कमल सिंह सोलंकी एवं जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भारतीय किसान यूनियन भानु के समस्त पदाधिकारियों को 27 नवम्बर को सुबह 9 बजे सोलंकी ऑटोपार्ट्स, बम्बा चौराहा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशानुसार NH2 स्थित टोल टैक्स का घेराव करने के लिए एकत्रित होने का आह्वान किया है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना अध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी  ने हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त आरुफ पुत्र शमशेर निवासी बसंतपुरवा थाना मितौली को मु0अ0स0 332/19 धारा 302 IPC, PS मितौली को गिरफ्तार किया गया

लखीमपुर खीरी से अनूप कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

चारों मुकदमों में फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद बाबूलाल ने किया आत्मसमर्पण


आगरा।। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए उमाकांत जिंदल महोदय के कोर्ट में पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल ने चार आपराधिक मामलों में आत्मसमर्पण किया। वह तीन घंटे न्यायिक हिरासत में रहे। पूर्व सांसद को विशेष न्यायाधीश ने 25-25 हजार रुपये की दो जमानत इसी राशि के मुचलके पर सशर्त रिहाई दी।फतेहपुर सीकरी के पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के खिलाफ वर्ष 2015 में सदर थाने में धारा 144 के उल्लघंन का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर बिना अनुमति के जुलूस निकालकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का आरोप था। इसके अलावा वर्ष 2011, 2012 एवं 2014 में भी एक-एक मुकदमे दर्ज किए गए। यह मुकदमे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के थे।चारों मुकदमों में पूर्व सांसद के कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।अपने अधिवक्ता के माध्यम से चारों मामलों में जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान वह तीन घंटे तक न्यायिक हिरासत में रहे।पूर्व सांसद दोपहर 12:30 बजे दीवानी स्थिति विशेष न्यायाधीश महोदय की अदालत में हाजिर हुये।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृद्ध दम्पत्ति अपनी कमाई से बनाया मकान को छोड़कर वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर


आगरा।। अपना घर छोडकर वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर बुजुर्ग दंपती ने अपने बेटे की बहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।60 वर्षीय राजकुमार शर्मा अपनी पत्नी गुड्डी शर्मा के साथ एसएसपी ऑफिस कलक्ट्रेट पहुंचे।पुलिस को बताया कि शिवाजी नगर, शाहगंज में अपना मकान है। आठ साल पहले बेटे मोहित शर्मा की शादी की थी। बेटा भी अपनी पत्नी से घबराता है। वह भी घर से भाग गया है। बहू के मायके वालों ने उन्हें पीटा था। घर से निकाल दिया। पिछले एक माह से वह रामलाल वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।राजकुमार शर्मा ने बताया कि मकान उनका है। उन्होंने अपनी कमाई से बनाया है। वह बुढ़ापे में वृद्धाश्रम में क्यों रहे।वृद्ध दम्पत्ति अपनी कमाई से बनाया मकान को छोड़कर रामलाल वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं।एसएसपी महोदय से मांग की है कि उन्हें उनका घर दिलवाया जाएगा, बहू के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी


लखीमपुर खीरी।। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी की गयी। सैनिक सम्मेलन में जनपद के समस्त थानों से अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित हुए जिनसे उनके विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त की गयी तथा संज्ञान में आये प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को कड़े निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त समस्त पुलिसकर्मियों को उनके क्षेत्र के विषय में गहन जानकारी रखने व सूचनाओं का संकलन कर अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु भी निर्देशित किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान थानों पर पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा की गयी तथा गंभीर अपराधों के लंबित अभियोगों के शीघ्र अनावरण के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही शासन, मा० न्यायालय तथा उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश-निर्देश से अवगत कराते हुये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, I.G.R.S. प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्यवाही करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और बेहतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।  साथ ही पराली जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही व वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा की पंजयीन एवं बेहतर रेस्पांस टाइम की समीक्षा की गयी। थाने पर आने वाले पीड़ित की धैर्यपूर्वक शिकायत सुनकर त्वरित जांच कराते हुए समयबद्ध रूप से न्यायोचित/विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। अवैध शराब व अवैध मादक मदार्थो पर प्रभावी नियंत्रण, महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, गोकशी के अपराधों पर नियंत्रण आदि के संबंध में निर्देश दिए गए।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हल्की ठंड पड़ते ही चोरों ने सेंधमार कर चोरी करने का सिलसिला शुरू कर दिया


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। थाना कोतवाली मोहम्मदी की पुलिस चौकी रेहरिया के अंतर्गत साहबगंज ग्रंट के मजरा दिस्तापुर में चोरों ने दो जगह चोरी करने का प्रयास किया जगेश्वर पुत्र पंचम के घर पर चोर सेंध काटने के उपरांत आगे गेहूं भरा डेहरा लग जाने के कारण अंदर नहीं घुस सके वहीं दूसरी तरफ पास के मकान में चोरों ने दीवार फांद कर    रामनिवास पुत्र पंचम लाल के घर के ताला तोड़कर घर में रखा हुआ सामान और नगदी लेकर फरार हो गये पीड़ित परिवार की 4 महीने पूर्व पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण पूरा परिवार देहरादून में मजदूरी करता है जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर के दरवाजों के ताले तोड़कर कमरों के अंदर घुस गए जहा से चोरों ने नगदी  आभूषण कपड़े और घरेलू सामान लेकर चंपत हो गए।

लखीमपुर-खीरी से शिवेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र