फिरोजाबाद। उप्र सरकार के ग्राम विकास विभाग व समग्र ग्राम विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) का पूर्व निर्धारित प्रोटोकाॅल के तहत आज आगमन हुआ। इसके साथ ही वे फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज के कोविड आईसोलेशन हास्पीटल के पास नव स्थापित आक्सीजन जनरेशन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे। उनके साथ् इस दौरान राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन का भी आना हुआ। उन्होंने नव स्थापित आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थल पर पहुंच उसका उद्घाटन किया। वहीं कार्यक्रम में जिले के सांसद डा. चन्द्रसैन जादौन, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी सहित कई भाजपाई मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुये उन्होंने सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन और नगर विधायक मनीष असीजा के बीच बीते दिनों फिरोजाबाद जलेसर मार्ग निर्माण कार्य और रेलवे ओवरब्रिज शुरू कराने को लेकर मनमुटाव पर कहा कि भाई भाई ने अगर एक दूसरे को पत्र लिखा तो इसमें कौन सी खराब बात है। सांसद द्वारा आरोप लगाये गये पर संतुष्ट जबाव न देते हुये बस इतना कहा कि मुझसे तो कुछ कहा नहीं। सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां इस कार्यक्रम में उडने को लेकर कहा मैंने तो किसी को आमंत्रित नहीं किया था। इस दौरान डीएम चन्द्र विजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन कुमार, एसडीएम सदर राजेश कुमार, एसएसपी अजय कुमार, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने आसपास के थानों के थाना प्रभारियों व पुलिस बल संग व्यवस्थाओं को संभालने पर ध्यान दिया। कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ, मेडिकल काॅलेज प्रिंसीपल डा. संगीता अनेजा, जिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डा. आलोक कुमार आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment