Translate

Saturday, May 29, 2021

प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों का दीक्षांत समारोह संपन्न

सीतापुर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से प्रशिक्षण हेतु जनपद सीतापुर में आये रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उत्तीर्ण होने वाले कुल 204 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन की शपथ दिलाई गई । कोविड-19 गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए रिक्रूट आरक्षियो ने अपने-अपने कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ ली । रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों से आये 205 रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। जिसमे अन्त: व बाह्य विषयों का नियमित प्रशिक्षण दिया गया। छः माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त 204 रिक्रूट आरक्षी पास हुए । इस दौरान कुल 09 टोलिया थी । जिनका नेतृत्व परेड कमांडर प्रथम पीयूष पवार, परेड कमांडर द्वित्तीय पुष्पेंद्र कुमार व परेड कमांडर तृत्तीय शैंकी यादव द्वारा किया गया। प्रशिक्षणोपरान्त अन्तःकक्षीय विषयों में रि0आ0 निशेष यादव, बाह्य कक्षीय विषय(आई0टी0) में रि0का0 रोबिन सिंह चिंकारा व पी0टी0 विषय में रि0आ0 महेंद्र तिवारी तथा शस्त्र फायरिंग में रि0आ0 शोभित यादव ने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। इनके अतिरिक्त रि0आ0 रोबिन सिंह चिंकारा ने अन्तःकक्षीय व बाह्य विषयों में सर्वांग/सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र/मेडल से सम्मानित किया गया।  रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आर0टी0सी0 प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मराज उपाध्याय, प्रशिक्षुओं को अन्त:कक्षीय विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आर0टी0सी0 अध्यापक उ0नि0 श्री डोरी लाल तथा बाह्य विषय का प्रशिक्षण प्रदान करने वाले आई0टी0आई0 मु0आ0प्रो0 श्री राकेश कुमार पांडेय, आर0टी0सी0 मेजर मु0आ0प्रो0 श्री अवधेश कुमार यादव, पी0टी0आई0 आरक्षी श्री परविंदर तोमर को पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री एन.पी. सिंह, क्षेत्राधिकारी लहरपुर श्री यादवेंद्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री राजकुमार यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे । अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को स्मृति चिह्न भेंट किया गया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, लगन व समर्पण से कार्य क रते हुए पुलिस की छवि उज्ज्वल बनाये रखने में अपना श्रेष्ठ योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: