बरेली। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर कोरोना टीकाकरण केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिसके बाद सांसद ने कोरोना से संबंधित विषयों को लेकर समीक्षा बैठक की। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्लिया पहुंचे। उन्होंने वहां कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र भमोरा मे कोविड वार्ड का निरीक्षण कर टीकाकरण की व्यवस्थाए देखी। सांसद ने स्वास्थ्य अधिकारी गौरव शर्मा को दिशा-निर्देश दिए कि गांवो के प्रत्येक परिवार के सदस्य को कोविड-वैक्सीनेशन टीकाकरण को जागरूक कर टीका लगवाए। सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा मे वैक्सीनेशन टीकाकरण व वार्ड की व्यवस्थाए देखी। सांसद ने क्यारा स्वास्थ्य केंद्र मे साफ-सफाई देखकर डाक्टर सौरभ सिंह के कार्यों की सराहना की। सांसद ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी हराने को डाक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ नर्स दिन-रात कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने को जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि गांवो को कोरोना संक्रमण से रोकने को गांव के प्रत्येक परिवार के सदस्य को कोविड वैक्सीनेशन का टीका जरूर लगवाए। सांसद ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भमोरा मे कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण की व्यवस्थाए देखी। उन्होने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने की हम सबकी जिम्मेदारी है। गांव के लोग को स्वास्थ्य कर्मी गांवो मे जाकर कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण को लेकर जागरूक अभियान चलाए। ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रत्येक व्यक्ति की कोविड वैक्सीनेशन की डोज जरूर लग जाए। सांसद के मीडिया प्रभारी राहुल कश्यप के मुताबिक सांसद ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण की डोज लेने वाले को कोरोना संक्रमण का कोई ज्यादा असर नही होता है। सांसद ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर कुछ लोग भ्रम फैला रहे है। ऐसे लोगों की बातों मे गांव के लोग बिल्कुल भी नही आए। सांसद ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण से ही कोरोना से प्रत्येक व्यक्ति को संक्रमण से बचाया जा सकता है। सांसद ने संक्रमित इलाकों को प्रथमिकता के साथ सैनिटाइज करते हुए क्षेत्र के सभी पंचायतों को सैनिटाइजेशन करवाने के लिए निर्देशित किया। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि कोविड-19 के इस संकट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई में सभी लोग सतर्क और सचेत रहें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य ले। इसके साथ ही जागरूकता फैलाते हुए अन्य लोगों को भी वैक्सीनेट होने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी जरूरतमंदों को प्रत्येक सदस्य 5 किलो निःशुल्क अनाज दिया जा रहा है. वहीं सामुदायिक किचन के माध्यम से सभी जरूरतमंदों को भोजन भी कराया जा रहा है। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण ही कोरोना संक्रमण से बचने मे कारगर साबित हुआ है। उन्होने कहा कि गांव के लोग अपने घरों के आसपास गंदगी बिल्कुल नही होने दे। सांसद ने कहा कि गांव का प्रत्येक परिवार अपने आसपास साफ-सफाई जरूर रखे। उन्होने कहा कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण और कोविड 19 के नियमों का पालन करे। इस दौरान निजी सचिव रवि यादव पर्सनल अस्सिटेंट राहुल कश्यप,डॉ सौरभ सिंह, डाॅ गौरव शर्मा,असलम खान मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट बरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment