आबकारी अधिकारी समेत तहसील स्तरीय गठित समितियों ने चेक की लाइसेंसी दुकाने
लखीमपुर खीरी। रविवार को डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने एसपी विजय दुल के साथ एलआरपी स्थित मॉडल शॉप एवं मेला रोड स्थित देशी शराब की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर व आबकारी निरीक्षक (सदर) पंकज विवेक मौजूद रहे। सर्वप्रथम डीएम-एसपी एलआरपी स्थित मॉडल शॉप पहुंचे, जहां उन्होंने शराब की विभिन्न ब्रांड की बोतलों पर लगे बारकोड को स्वमं चेक किया। स्टॉक पंजिका को भी देखा। इसके बाद मेला रोड पर स्थित देसी शराब की दुकान पर जा पहुंचे। जहां डीएम-एसपी ने गंदगी देखकर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए दुकान को साफ सुथरा रखने के निर्देश दिए। वही स्टॉक रजिस्टर समेत बारकोड की जांच की। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने तहसील सदर, गोला व मोहम्मदी के देसी, विदेशी व बियर की दुकानों पर सघन छापेमारी की। उन्होंने शराब की दुकानों पर मौजूद ग्राहकों से भी वार्ता की। इस दौरान ग्राहकों ने प्रिंट रेट पर शराब मिलने की पुष्टि की। लाइसेंसी दुकानदारों के अभिलेख एवं स्टॉक कभी गहनता से परीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रिंट रेट से अधिक मूल्य पर शराब विक्रय पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। श्री दिनकर ने निरीक्षण के दौरान देसी शराब की दुकानों पर गंदगी मिलने पर कड़ी फटकार लगाई।
# प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जिले भर में चलाया विशेष प्रवर्तन अभियाान#
अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन के अनुपालन में जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के क्रम में डीएम एसपी के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को पूरे जिले में अभियान चला। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 पंकज विवेक द्वारा ग्राम चिमनी थाना खीरी में दबिश एवं 10 देशी शराब दुकान, 03 विदेशी मदिरा दुकान और 2 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रुद्र कांत मिश्र मय स्टाफ़ व थाना पसगवां स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से ग्राम सुखबसा थाना पसगवां में दबिश दी एवं साथ ही 10 देशी शराब दुकान, 04 विदेशी मदिरा दुकान और 03 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप मल्ल व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार मय स्टाफ और तिकोनिया एसओ ज्ञान प्रकाश व उपनिरीक्षक हुसैन रिजवी के साथ मय स्टाफ संयुक्त रूप से ग्राम रघुनगर, मझरा एवं कड़िया में दबिश दी। साथ साथ 04 विदेशी मदिरा दुकानों, 05 देशी शराब दुकानों व 04 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 केपी सिंह व क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने ग्राम पंजाब घाट चौराहा थाना संपूर्णानगर में दबिश दी और आबकारी दुकानों 07 देशी शराब, 06 विदेशी मदिरा दुकान एवं 03 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने ग्राम सहसपुर थाना गोला में दबिश दी। दबिश के दौरान आबकारी दुकानों 10 देशी शराब दुकानो, 02 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6 रुद्र कांत मिश्र व एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मितौली संदीप सिंह के साथ संयुक्त रूप से आबकारी दुकानों 01 देशी शराब दुकानों, 01 विदेशी मदिरा दुकान, 01 बीयर दुकानो का औचक निरीक्षण किया। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 संजय कुमार, एसडीएम धौरहरा, क्षेत्राधिकारी धौरहरा पीएन दुबे व प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के साथ संयुक्त दबिश दी गई। मौके पर 01 देशी शराब, 01 विदेशी मदिरा दुकान और 01 बीयर दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि जनपद में कुल 427 लीटर अवैध कच्ची शराब और 12500 किग्रा लहन बरामद किया गया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 17 अभियोग पकड़े गए जिनमे से 8 गिरफ्तार किए गए और 2 जेल भेजे गए। साथ ही साथ जनपद में आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको और एस डी एम सदर, एस डी एम धौरहरा और एस डी एम मितौली एवं जिला आबकारी अधिकारी खीरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिनमे 31 देशी शराब दुकान, 22 विदेशी मदिरा दुकान, 15 बीयर की दुकाने शामिल है।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment