उन्नाव। संगठित ग्राम पंचायतों में प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण का पूरा हुआ। बुधवार को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण के दौरान नेटवर्क ने खूब रलाया। किसी तरह शेष प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली।जिले की 1040 ग्राम पंचायतों में 596 ग्राम पंचायतें ही इस बार संगठित हो पाई हैं। शेष ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का जरूरी कोरम पूरा नहीं हो सका है। इसलिए यहां अभी यहां के नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों व प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई गई है। दो दिनों तक चले शपथ ग्रहण के पहले दिन 446 ग्राम प्रधानों को गूगल मीट के माध्यम से शपथ दिलाई गई थी।शेष ग्राम पंचायतों में बुधवार को शपथ ग्रहण हुआ। बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से 150 प्रधानों को शपथ दिलाई गई। पहली बार ऑनलाइन हो रहे शपथ ग्रहण में नेटवर्क ने खूब रुलाया। दूसरे दिन भी नेटवर्क की वहज से कई प्रधानों को मैन्युअली शपथ लेनी पड़ी। यहां शपथ का कोरम ग्राम पंचायत सचिवों ने पूरा कराया।
रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment