Translate

Monday, May 24, 2021

मेयर नूतन राठौर के द्वारा अनेक प्रकार के पौधों का रोपण भी किया गया

फिरोजाबाद। निश्वार्थ मानव सेवा- पिछले 7 वर्ष से गरीब एवम असहाय परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहे देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए रामलीला परिसर स्थित सिल्लोडी सरकार बगीची में 10 मई 2021 से निरंतर गरीब एवम निराश्रित लोगों के लिए स्वयं अपने हाथों से भोजन तैयार कर बैठा कर खिलाया जा रहा है, इसमें प्रतिदिन लगभग 200 से अधिक लोगों को भोजन ग्रहण कराया जा रहा है। समिति के लोगों ने बताया कि उपरोक्त व्यवस्था हेतु नगर के कई गणमान्य लोग सहयोग दे रहे हैं एवम स्वयं अपने हाथों से सेवा भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज नगर की मेयर श्रीमती नूतन राठौर अपने पति श्री नीरज सिंह राठौर जी के साथ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित हुई एवम व्यवस्था मेंं सेवा की साथ ही समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवम बगीचे में मेयर नूतन राठौर के द्वारा अनेक प्रकार के पौधों का रोपण भी किया गया, समिति मैं मुख्य रूप से मुकेश विद्यार्थी, पवन तेनगुरिया, राजीव यादव, शत्रुघ्न दीक्षित,(बीमा सलाहकार), विशाल मोहन यादव, मीडिया प्रभारी हिमांशु अग्रवाल , विभूति वर्मा, सुभम सिंघल, नमन बंसल, सुरेश राजपूत, हरिओम वर्मा पार्षद, प्रमोद राजोरिया पार्षद, जितेंद्र अग्रवाल, समिति के अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता जी, संरक्षक- प्रदीप टंडन जी, सागर अग्रवाल, सजल अग्रवाल, पार्थ उपाध्याय, विष्णु अग्रवाल, आदि लोग निरन्तर सेवा कार्य कर रहे हैं नर सेवा नारायण सेवा।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: