Translate

Saturday, May 15, 2021

कोरोना काल में व्यापारियों को राहत दे सरकार - मुकेश रस्तोगी

रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी की ओर से ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने प्राप्त किया एवं उसे सम्बन्धित तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।  
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर में लगे लाकडाउन की वजह से प्रदेश के करोड़ों व्यापारी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। आज हर व्यापारी को विकट कठिनाइयों व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, शायद ही कोई व्यापारी होगा जिसका परिवार इस दूसरी लहर में कोरोना से बचा होगा। व्यापार बन्द है और इलाज का अभाव है। नोटबन्दी और जी.एस.टी. से परेशान व्यापारी अभी सम्भला ही नहीं था कि एक वर्ष में दो बार लाकडाउन ने तो व्यापारी की कमर ही तोड़ दी है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि प्रदेश के करोड़ों बड़े, मध्यम वर्गीय व छोटे लघु व्यापारियों को हो रही समस्याओं व उनके जीवन-यापन में कठिनाइयों को देखते हुए प्रदेश के सभी दुकानदारों के माह अप्रैल व मई-2021 के बिजली बिल माफ किये जायें। जी.एस.टी., मंडी शुल्क, रेहड़ी पंजीकृत सभी व्यापारियों, दुकानदारों, ठेले वालों आदि को मुफ्त मेडिक्लेम/बीमा की सुविधा प्रदान की जाए। कोरोना की वजह से मृत्यु होने पर जी.एस.टी. मंडी शुल्क या किसी भी विभाग में पंजीकृत व्यापारी के परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया जाए, साथ ही अपंजीकृत व्यापारी जैसे कि ठेले वाले, पटरी वाले व रेहड़ी वालों की भी मृत्यु होने पर परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया जाए। बैंकों की किश्त पर मोराटोरियम की सुविधा दी जाए। एन.पी.ए. की अवधि 90 दिन की जगह 180 दिन की जाए। व्यापारिक ऋण पर अप्रैल व मई माह का ब्याज माफ किया जाए। उद्योगों की कार्मशियल विद्युत मीटर पर फिक्सड दर (मिनिमम चार्जेज) की जगह वास्तविक रूप से उपयोग हुई विद्युत बिल लिया जाए। मजदूरों व कमजोर वर्ग की तरह ठेले, पटरी, रेहड़ी वालों को भी मुफ्त राशन दिया जाए। दुकान खुली मिलने पर पुलिस द्वारा व्यापारियों से अमानवीय व्यवहार की शिकायतें आ रही हैं। सरकार सुनिश्चित करे कि किसी के साथ भी अमानवीय व्यवहार न हो। व्यापारी को सप्ताह में दो दिन दुकान की साफ-सफाई व जरूरी कागजात निकालने की अनुमति दी जाए। सभी विभागों के रिर्टनस दाखिल करने की अवधि बढ़ाई जाये। श्री रस्तोगी ने व्यापारियों के हित में उचित निर्णय लेकर व्यापारियों को राहत पहुंचाये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालां में मुख्य रूप से शत्रुघ्न पटेल, मो0 शाकिब कुरैशी, सुशील मौर्य, जयसिंह यादव, मो0 हलीम घोसी, संतोष श्रीवास्तव, उजैर अली, चेतराम राजपूत, पूर्व सभासद मो0 आसिफ, अश्वनी कुमार यादव, मो0 तौफीक, सुरेश सोनी, राजेश मौर्य, अनुज यादव, बल्लू सोनकर, अनिल सिंह, संदीप पाल, सुनील यादव, पवन अग्रहरि, आशीष सविता, सोनू खान, धर्मेन्द्र यादव, अजय पाल, सुभाष सविता, जय कोहली, मो0 उर्फी, संकेत श्रीवास्तव, अंजनी कुमार, लवकुश मौर्य, मौ0 नौशाद, अब्दुल रसीद आदि लोग रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: