लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार राजकीय हेलीकॉप्टर से जनपद खीरी पहुंचे। जहां आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ रंजन कुमार, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय दुल ने उनके जनपद आगमन पर स्वागत किया। पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जा पहुंचे। जहाँ डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री के सामने सारी व्यवस्थाओं के बारे में पूरी जानकारी दी। डीएम ने एक-एक तथ्य को सीएम के सामने रखा। शिकायत आती है उसे लिखा जाता है। अधिकरियो से बात कर उसका निराकरण किया जाता है। कंट्रोल रूम पर आने वाले सभी नंबरों को रजिस्टर में अनुरक्षित किया जाता है। कंट्रोल रूम से जनता की ऑक्सीजन बेड , दवाओं आदि सभी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। सीएम ने ट्रेसिंग टीम से उनके कामकाज की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले में तीन सदस्यीय पैंडेमिक ग्रीवेंस कमेटी गठित और क्रियाशील है, जो निरंतर आने वाली शिकायतों का समुचित निस्तारण कर रही है। आईसीसीसी में कुल 13 फोन ( 06 लैंडलाइन व 07 मोबाइल नंबर) क्रियाशील है। यहां से होम आइसोलेशन में रखे गए मरीजों का फॉलोअप लिया जाता है। जिसकी एंट्री रजिस्टर में की जाती है। सीएम ने रजिस्टर को देखा। इसके अलावा एंबुलेंस रजिस्टर, कमांड सेंटर पर आने वाली फोन कॉल्स रजिस्टर और उसमें की गई शिकायतों के निस्तारण की एंट्री, जो संक्रमित चिकित्सालय में भर्ती हैं उनका फीडबैक रजिस्टर, रैपिड रिस्पांस टीम व निगरानी समिति के विजिट का रजिस्टर उपलब्ध है। जिनमें प्रतिदिन की गतिविधियों की एंट्री की जाती है। सीएम के सामने ही टेलीफोन की घंटी बजती रही और संबंधित कर्मचारी फोन रिसीव कर जवाब देते रहे। इस पर सीएम ने संतोष जताया। इसके उपरांत सीएम ने आईसीसीसी सभागार में मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्य दायित्वों की डीएम से जानकारी ली। सीएम ने आईसीसीसी की व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता जाहिर की।
रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment