Translate

Sunday, October 6, 2019

भारतीय युवा संसद के जयपुर अधिवेधन में आगरा के अंशुल तोमर ने अपनी नीतिओ से किया सभी को प्रभावित


आगरा ।लोकतंत्र दिवस के मौके राजस्थान की राजधानी जयपुर में युवा संसद का आयोजन किया गया देशभर के 14 राज्यो के विद्यार्थीओ ने भाग लिया ।अपने अपने की समस्याओं से इस अधिवेधन के माध्यम से सरकार को अबगत कराया ।वही इस मौके पर आगरा के अंशुल तोमर ने जनससँख्या नियंत्रण,शिक्षा नीति,पूर्वोत्तर में होने बाली घटनाओ ,मानव अधिकारों का हनन,देश आंतरिक शुरक्षा,पर वहस की । वही इस उपलब्धि पर समाजसेवी विजयसिंह लोधी ने अंशुल तोमर को बधाई दी है

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: