Translate

Thursday, May 27, 2021

विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा ददरौल पी0एस0सी0 में ऑक्सीजन पाइपलाईन विछाने व प्लेटफार्म तैयार किये जाने हेतु अपने विधायक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की

शाहजहाँपुर। ददरौल विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा ददरौल पी0एस0सी0 में ऑक्सीजन पाइपलाईन विछाने व प्लेटफार्म तैयार किये जाने हेतु अपने विधायक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते कोरोना काल में आक्सीजन को लेकर जनपद जो बाधा उत्पन्न हुयी थी अगामी समय में इस तरह के संकट से निपटने के लिये तैयारी की जा रही है। ददरौल क्षेत्र के विधायक मानवेन्द्र सिंह द्वारा विधयक निधी खाते से 6 लाख रुपए की धनराशी प्रदान की गयी है। जिससे ददरौल में ऑक्सीजन पाइपलाइन विछाई जाएगी व  ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के लिये प्लेटफार्म तैयार किया जायेगा। उन्होने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा कोरोना से निपटने के लिये कई योजनाए तैयार की जा रही जिससे कि यदि आगामी समय में कोरोना की तीसरी लहर आती है तो उससे आसानी से निपटा जा सके। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने में सहायक उत्पाद बनाने वाली औद्योगिक इकाइयों के विस्तार के लिए सरकार ने उ0प्र0 कोविड इमरजेंसी वित्त पोषण योजना शुरू की है। इस योजना के तहत इकाई को प्लांट मशीनरी व इक्यूपमेंट की सथापना में व्यय होने वाली राशि का 25 फीसदी अथवा 10 करोड़ रूपये में से जो राशि कम होगी, वित्तीय सहायता के रूप में उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होने बताया कि अधिासूचित मेडिकल इकाईयां भी काम कर सकती है।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: