Translate

Thursday, May 27, 2021

जिलाधिकारी स्थली जानकारी प्राप्त करने पहुंचे मगरवारा ग्राम पंचायत

निगरानी समितियों से स्थलीय जानकारी प्राप्त कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास खंड सिकन्दर पुर करण मगरवारा ग्राम पंचायत में निगरानी समिति से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के मरीजों की पहचान कर  उन्हें दवा किट तत्काल उपलब्ध कराई जाए साथ ही जो लोग होमकोरोन्टाइन में रहने लायक हैं उन्हें तत्काल होमकोरोन्टाइन कराया जाए, और गंभीर लोगो को अस्पताल में भर्ती कराने की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह मानवता का कार्य है इसमें किसी तरह की हीला हवाली नहीं की जानी चाहिए साथ ही जो ग्रामीण कोरोना की जांच कराने से बचते हैं उन्हें इसके फायदे बताए जाए ताकि कोई भी व्यक्ति दवा से  वंचित ना रहे और किसी तरह की उनके घर में आकस्मिक दुर्घटना  घटे । उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन के फायदे भी गांव वालों को निगरानी समितियां दें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: