Translate

Sunday, May 23, 2021

नोडल अधिकारी ने जमैयतपुर कोटे की देखी दुकान


लखीमपुर खीरी। जिले के नोडल अधिकारी एवं आयुक्त, लखनऊ मंडल, लखनऊ रंजन कुमार ने तहसील गोला गोकर्ण नाथ के ब्लॉक बांकेगंज ग्राम जमैयतपुर के उचित दर विक्रेता की दुकान का औचक निरीक्षण कर वितरण की पड़ताल की। इस दौरान उचित दर विक्रेता रामपति ने बताया कि उसकी उचित दर दुकान पर 664 कार्ड धारक (35 अंत्योदय एवं 526 पात्र गृहस्थी कार्ड) पंजीकृत एवं क्रियाशील हैं। नोडल अधिकारी के पूछने पर कोटेदार ने बताया कि अब तक 100 लोगों को खाद्यान्न वितरित किया जा चुका। मौके पर पात्र गृहस्थी कार्ड धारक राम सिंह का खाद्यान्न अपने सन्मुख वजन कराया। इस दौरान उन्होंने अन्य कार्ड धारकों से बात कर मिलने वाले खाद्यान्न की जानकारी ली। ग्रामीणों ने नोडल के सम्मुख खाद्यान्न मिलने की पुष्टि की।

तहसील गोला के कम्युनिटी किचेन का किया निरीक्षण

तहसील गोला में संचालित कम्युनिटी किचेन का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव से डेली वितरित होने वाले भोजन किट की संख्या व भोजन पैकेट पाने वालों का विवरण जाना। इस दौरान उन्होंने तैयार भोजन की गुणवत्ता को भी चेक किया। उन्होंने निर्देश दिया कि कम्युनिटी किचन का दिवसवार व स्थलवार डेटाबेस तैयार करे। इस दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय नाथ तिवारी, तहसीलदार गोला विपिन कुमार द्विवेदी एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

रिपोर्ट : शत्रुजीत सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: