Translate

Sunday, May 23, 2021

18 से 44 आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तुरंत शुरू करने की मांग : पूर्व सांसद अन्नू टंडन

उन्नाव। जनपद की पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उन्नाव जिलाधिकारी को ट्वीट करते हुए उन्नाव जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन तुरंत शुरू करने की मांग की। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने अपने ट्वीट में कहा कि देश में तीसरी कोरोना लहर का संकट बना है उससे पहले उन्नाव जिले में हमारे 18 से 44 आयु के लोग भी वैक्सीन लगवा कर सुरक्षित हो जाए, इसके लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया उन्नाव जिले में उक्त आयु वर्ग के लिए शीघ्र शुरू की जाए। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा कि जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लाखों लोगों को काम व रोजगार से बाहर निकलना पड़ता है इसलिए इनकी जान की सुरक्षा में कोई हीला-हवाली न बरतते हुए सरकार को उन्नाव में भी वैक्सीनेशन शुरू कर देना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार से विगत कुछ दिनों में उन्नाव के कई युवा कोरोना के प्रकोप से काल कलवित हो गए उससे काफी आहत हूं तथा चाहती हूं कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को उन्नाव जिले में वैक्सीन लगवाने में कोई रुकावट ना हो।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: